मालेगांव 2008 विस्फोट केस : प्रज्ञा ठाकुर सहित सभी आरोपियों को कल कोर्ट में होना होगा पेश

एनआईए की विशेष अदालत 25 सितंबर से आरोपियों के 313 के तहत बयान दर्ज करने की शुरुआत करेगी

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मालेगांव विस्फोट केस में सांसद प्रज्ञा ठाकुर सहित कुल सात आरोपी हैं (फाइल फोटो).
मुंबई:

मालेगांव 2008 विस्फोट मुकदमे की सुनवाई को लेकर कल का दिन अहम है. मामले की सुनवाई कर रही एनआईए की विशेष अदालत ने सोमवार 25 सितंबर को सभी आरोपियों को अदालत में हाजिर रहने का आदेश दिया है. 

मामले में सभी गवाहों के बयान पूरे होने के बाद 25 सितंबर से अदालत आरोपियों के 313 के तहत बयान दर्ज करने की शुरुआत करेगी. मुकदमे में कुल 323 लोगों की गवाही हुई है. अदालत 25 सितंबर से इन गवाहों के दिए बयानों के आधार पर आरोपियों से सवाल करके उनके जवाब दर्ज करेगी.

महाराष्ट्र के मालेगांव में 29 सितंबर 2008 को हुए बम धमाके में छह लोगों की मौत हुई थी और 101 लोग घायल हुए थे. इस मामले में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर और लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित सहित कुल सात आरोपी हैं. सभी आरोपी जमानत पर हैं.

इस केस में आरोपी नंबर एक प्रज्ञासिंह ठाकुर हैं, जो कि मध्यप्रदेश के भोपाल की सांसद हैं. उनके अलावा मामले में रिटायर मेजर रमेश उपाध्याय, समीर कुलकर्णी, अजय राहिरकर, लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित, सुधाकर द्विवेदी उर्फ दयानंद पांडे और सुधाकर चतुर्वेदी इस केस में आरोपी हैं.

Featured Video Of The Day
CM Yogi Bihar Rally: Shahabuddin के गढ़ Siwan में गरजे योगी | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article