महाराष्ट्र में बड़ा सड़क हादसा
मुंबई:
महाराष्ट्र के बुलढ़ाना में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में दो बसों में आमने-सामने की टक्कर हुई है. हादसे में अभी तक 6 लोगों की मौत हो गई है जबकि 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस के अनुसार घटना रात ढाई बजे के आसपास मलकापुर के नांदूर नाका फ्लाईओवर के पास हुई है. घायल हुए लोगों को पास के अस्पातल में भर्ती करा दिया गया है जहां उनका अभी इलाज चल रहा है. जबकि मृतकों के परिजनों को घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है.
पुलिस से मिल रही जानकारी के अनुसार इस हादसे की वजह से हाईवे पर जाम लग गया. घटनास्थल से दोनों बसों को हटाकर ट्रैफिक को फिर से शुरू कराया गया है. पुलिस के अनुसार हादसे में जान गंवाने वालों में बस का ड्राइवर भी है. पुलिस फिलहाल इस हादसे की वजहों का पता लगाया जा रहा है.
Featured Video Of The Day
Bharat Ki Baat Batata Hoon Full Show: Baba Bageshwar की 'हिंदू राष्ट्र यात्रा' पर बवाल | Syed Suhail














