महाठग सुकेश चंद्रशेखर और उसकी पत्नी को तिहाड़ जेल से मंडोली जेल शिफ्ट किया जाएगा

महाठग सुकेश चंद्रशेखर और उसकी पत्नी को तिहाड़ जेल से मंडोली जेल शिफ्ट करने का आदेश सुप्रीम कोर्ट ने दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि सुकेश को एक हफ्ते के अंदर मंडोली जेल भेज दिया जाना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
महाठग सुकेश चंद्रशेखर को तिहाड़ जेल से हटाया जाएगा
नई दिल्ली:

महाठग सुकेश चंद्रशेखर और उसकी पत्नी को तिहाड़ जेल से किसी अन्य जेल में ट्रांसफर करने की याचिका पर सुनवाई करते हुए महाठग सुकेश चंद्रशेखर को सुप्रीम कोर्ट ने तिहाड़ जेल से मंडोली जेल शिफ्ट करने का आदेश दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि सुकेश को एक हफ्ते के अंदर मंडोली जेल भेज दिया जाना चाहिए. जस्टिस रवींद्र भट ने कहा आरोप गंभीर हैं. उन्होंने केन्द्र सरकार से पूछा कि क्या आपने तिहाड़ जेल के अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई की है  जबकि आपने यह भी कहा कि 80 अधिकारियों की मिलीभगत है?  

इसके जवाब में केन्द्र ने कहा,”उन्हें तिहाड़ से हटा दिया गया है. अब वर्तमान अधिकारी सख्त हैं और वह अब कॉल करने में सक्षम नहीं है.  इसलिए वह दूसरे राज्य की दूसरी जेल में स्थानांतरित होना चाहता है ताकि वह अपने सिंडिकेट का संचालन जारी रख सके.”

सुप्रीम कोर्ट ने कहा,”हम आपको तिहाड़ जेल के उन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कह सकते हैं जो याचिकाकर्ता के साथ मिलीभगत थे और कार्रवाई की रिपोर्ट दर्ज करें.” सुकेश के लिए वकील ने कहा,” वह रंगदारी का शिकार है, वह सिंडिकेट नहीं चला रहा है ,  दरअसल उससे जबरन वसूली की जा रही है. उसकी सुरक्षा खतरे में है.”

Advertisement

पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने सुकेश से उन लोगों की सूची मांगी थी जिन्होंने उसके लिए जेल अधिकारियों को 12.5 करोड़ रुपये दिए थे. सुकेश को उन जेल अफसरों  की लिस्ट भी देने को कहा था जिन्हें ये रुपये दिए गए.  दस दिनों में सूची देने का आदेश दिया गया.  इसके बाद उसने सीलकवर में रिपोर्ट दाखिल कर दी थी.

Advertisement

जस्टिस यू यू ललित ने कहा था कि हम मामले की जड़ तक जाएंगे. उन्होंने कहा था कि  सुकेश जेल से ही क्राइम सिंडिकेट चलाता रहा और ये 12.5 करोड़ रुपये उसने बतौर घूस दिए या फिर ये जेल में उससे अवैध वसूली हुई... ये पता लगाना जरूरी है

Advertisement

केंद्र को तिहाड़ जेल के जेलर को सुकेश की सुरक्षा का ध्यान रखने के लिए कहा गया था.  सुप्रीम कोर्ट ने इस बात पर हैरानी जताई कि ठगी के इस गोरखधंधे में जेल स्टाफ सुकेश के पे रोल पर काम करता रहा और जांच एजेंसी को इस रैकेट का पता चलाने में दो साल से ज्यादा लग गए.  कोर्ट में  सुकेश के वकील ने कहा कि उल्टे उसके मुवक्किल सुकेश से ही 12.5 करोड़ रुपए से ज्यादा वसूल लिए गए.

Advertisement

कोर्ट ने सीधा सवाल किया कि तुम तो पत्नी सहित जेल में थे फिर किसने और कैसे तुमसे ठग ली इतनी बड़ी रकम?  सुकेश के वकील ने कहा कि मुलाकात के समय जो लोग आते थे उनके जरिए मैं पैसे भिजवाता था.

कोर्ट में जस्टिस यू यू ललित ने पूछा तो आप मुलाकात के बहाने अपना आपराधिक सिंडिकेट चला रहे थे? कोर्ट ने सुकेश के वकील से कहा कि जिन लोगों के जरिए डील की गई और करोड़ों रुपए के पेमेंट दिए गए उनके नाम कोर्ट को बताए.

 महाठग सुकेश चंद्रशेखर और उसकी पत्नी को तिहाड़ जेल से किसी अन्य जेल में स्थानांतरित करने की याचिका पर सुनवाई हुई है. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि वह इस मामले में कोर्ट के पहले के आदेश पर विचार करेगा जिसमें कोर्ट ने सरकार से उन जेलों की सूची देने को कहा था जिसमें इन दोनों को स्थानांतरित किया जा सकता है.

ED ने सुकेश और उसकी पत्नी को तिहाड़ जेल से ट्रांसफर करने का विरोध किया है. ED ने कहा है कि वो तिहाड़ से वसूली के लिए दफ्तर चला रहा था और अब सब बंद होने पर वो ये रैकेट दूसरी जेल से शुरू करना चाहता है.  ED ने SC में अर्जी दाखिल कर उसे  "मास्टर ठग" बताया है. ईडी ने कहा है कि उसने संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों सहित सार्वजनिक अधिकारी बनकर ठगी की. सुकेश तिहाड़ जेल में एक सिंडिकेट चलाता था और दूसरी जेल में ट्रांसफर हुआ तो वही अपराध दोहराएगा.

हालांकि कोर्ट ने सरकार की इस दलील को रिकॉर्ड पर लिया जिसमे कहा गया है कि उनको तिहाड़ से किसी अन्य जेल स्थान्तरित करना सही नही होगा. साथ ही कोर्ट ने सरकार की तरफ से उन्हें दिल्ली की मंडौली जेल में भेजने की सहमति को रिकार्ड पर लिया.  मामले की सुनवाई के दौरान केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि सुकेश चंद्रशेखर ने तिहाड़ जेल से सुप्रीम कोर्ट के कुछ जजों को एक वरिष्ठ जज बनकर सुकेश चंद्रशेखर के पक्ष में फैसला देने लिए फोन भी किया था. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि यह फोन सुकेश चंद्रशेखर ने किया था या उसके नाम पर किसी और ने किया था

Featured Video Of The Day
Anant Singh Attacked: पुलिस न आती तो नरसंहार हो जाता: सोनू-मोनू के पिता | Mokama | Gangwar In Bihar