महाराष्ट्र : उद्धव ठाकरे आज रत्नागिरी के बारसू जाएंगे, इलाके में धारा 144 लागू

उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के दौरे से पहले इलाके में धारा 144 लगा दी गई है. वहीं उद्धव ठाकरे मुंबई (Mumbai) से 400 किलोमीटर दूर राजापुर तालुका के बारसू गांव में उन लोगों से बात करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे आज रत्नागिरी के बारसू दौरे पर जाएंगे. (फाइल फोटो)
मुंबई:

शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के दौरे और रिफाइनरी परियोजना के समर्थकों की रैली के मद्देनजर महाराष्ट्र (Maharashtra) के रत्नागिरी जिले के बारसू गांव और उसके आसपास के इलाकों में शनिवार को बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है, जिसमें लोगों के गैरकानूनी रूप से इकट्ठा होने पर प्रतिबंध लगाया गया है.

उद्धव मुंबई से 400 किलोमीटर दूर राजापुर तालुका के बारसू गांव में उन लोगों से बात करेंगे, जो क्षेत्र में एक मेगा-तेल रिफाइनरी परियोजना के लिए भूमि प्रदान करने की सरकार की योजनाओं का विरोध कर रहे हैं.अधिकारी ने बताया कि रिफाइनरी परियोजना के समर्थकों ने आसपास के इलाकों में एक रैली भी आयोजित की है. उद्धव ने पहले बारसू-सोलगांव क्षेत्र में एक रैली आयोजित करने की योजना बनाई थी, लेकिन उन्हें अनुमति नहीं मिली थी. अधिकारी के मुताबिक, जिला पुलिस के अलावा, सिंधुदुर्ग, सांगली, सतारा, कोल्हापुर, पुणे और ठाणे के अतिरिक्त पुलिसकर्मियों और राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) की कंपनियों को राजापुर तालुका में तैनात किया गया है.

महाराष्ट्र में रिफाइनरी मुद्दे पर आज राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. एक तरफ उद्धव ठाकरे अपने दलबल के साथ रिफायनरी का विरोध कर रहे लोगों से मिलने वाले हैं. उसके बाद शाम को महाड में एक जाहिर सभा करेंगे. दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री नारायण राणे रत्नागिरी में रिफायनरी समर्थकों का मोर्चा निकालने वाले हैं. इस बीच एम एन एस नेता राज ठाकरे भी रत्नागिरी जिले में एक सभा करने वाले है.


यह भी पढ़ें : 

Featured Video Of The Day
India China Relations: Trump का Tariff वाला आघात, भारत-चीन साथ! | PM Modi | Xi Jinping | X Ray Report
Topics mentioned in this article