मनी लॉन्ड्रिंग मामले में महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री अनिल परब ED के सामने हुए पेश

महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री अनिल परब मंगलवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी के सामने पेश हुए. पेशी के बाद उन्होंने कहा कि मुझे आज पूछताछ के लिए बुलाया गया था. मुझसे जो भी सवाल पूछे गए हैं मैंने सभी सवालों के जवाब दिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री अनिल परब ईडी के सामने हुए पेश
मुंबई:

महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री अनिल परब मंगलवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी के सामने पेश हुए. पेशी के बाद उन्होंने कहा कि मुझे आज पूछताछ के लिए बुलाया गया था. मुझसे जो भी सवाल पूछे गए हैं मैंने सभी सवालों के जवाब दिए हैं. इसके पहले भी दिए हैं और इसके बाद भी अगर पूछे जाएंगे तो उन सवालों के जवाब मैं दूंगा. दापोली का जो रिसोर्ट मेरा बताया जा रहा है वह रिसोर्ट मेरा नहीं है ऐसा मैं पहले भी बता चुका हूं फिलहाल मुझे कल पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा या नहीं इस बारे में जानकारी नहीं है. कल सुबह मुझे इसके बारे में पता लगेगा और तब मैं उस पर निर्णय लूंगा.

शिवसेना में हुए विद्रोह को लेकर उन्होंने कहा कि इसके बारे में जो चर्चा है मुझे उसके बारे में कुछ जानकारी नहीं है. क्योंकि मैं दिनभर ईडी की पूछताछ में था इसलिए मैं उस विषय पर कुछ नहीं बोलूंगा. गौरतलब है कि ईडी ने समन जारी कर परब को उसके मुंबई स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में पेश होने के लिए कहा था.इससे पहले परब को 15 जून को भी तलब किया गया था, लेकिन आधिकारिक काम का हवाला देते हुए वह उस दिन पेश नहीं हुए थे.

ईडी ने परब और अन्य के खिलाफ पीएमएलए के तहत एक नया मामला दर्ज करने के बाद मई में मंत्री के परिसरों तथा उनसे कथित तौर पर जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की थी. 57 वर्षीय परब शिवसेना के तीन बार के विधान परिषद सदस्य हैं. वह राज्य के परिवहन और संसदीय कार्य मंत्री भी हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- 

Video : 5 की बात: शिवसेना के विधायक हुए नाराज, क्या उद्धव ठाकरे बचा पाएंगे सरकार?

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election: Shivraj की चिट्ठी पर CM Atishi ने दिया ये जवाब | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article