महाराष्ट्र: शिवसेना एमएलसी ने नगर निकाय पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, विधान परिषद में हंगामा

शिवसेना के विधान पार्षद (एमएलसी) गोपीकृष्ण बजोरिया ने एएमसी को भंग करने की मांग करते हुए दावा किया कि नगर निकाय में कई कदाचार हुए हैं.

Advertisement
Read Time: 5 mins
मुंबई:

महाराष्ट्र विधान परिषद में शिवसेना एमएलसी ने भाजपा शासित अकोला नगर निगम (एएमसी) में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया, जिसके बाद हंगामा हो गया और सदन की कार्यवाही दस मिनट के लिये स्थगित कर दी गई. शिवसेना के विधान पार्षद (एमएलसी) गोपीकृष्ण बजोरिया ने एएमसी को भंग करने की मांग करते हुए दावा किया कि नगर निकाय में कई कदाचार हुए हैं.

VIDEO: जब महाराष्‍ट्र के बीजेपी MLA नीतेश राणे ने आदित्‍य ठाकरे को देखकर निकाली 'म्‍याऊं' की आवाज..

बजोरिया ने कहा, ''अकोला नगर निगम को भंग कर दिया जाना चाहिये. निगम में कुछ अधिकारी गलत कार्यों में लिप्त हैं. उन्हें उनके कर्तव्यों से निलंबित किया जाना चाहिये.'' वहीं इस पर नेता प्रतिपक्ष तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता प्रवीण दारेकर और अन्य सदस्यों ने बजोरिया के आरोपों को लेकर आपत्ति जतायी.

महाराष्‍ट्र के मंत्री आदित्‍य ठाकरे को धमकी मामले की जांच SIT करेगी, सुशांत सिंह राजपूत मामले से है कनेक्‍शन!

उप सभापति नीलम गोहरे द्वारा कई बार अपील किये जाने के बाद भी विपक्षी सदस्यों ने शांत होने और अपनी सीटों पर जाने से इनकार कर दिया, जिसके बाद सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिये स्थगित कर दी गई.

BJP की मांग पर शिवसेना विधायक का निशाना- 'हमें आपकी सलाह की जरूरत नहीं'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Iran Israel War: क्या अब आमने-सामने होंगे ईरान-इजरायल? | Ali Khamenei | Benjamin Netanyahu
Topics mentioned in this article