दिल दहला देने वाली ये घटना सीसीटीवी में कैद हुई है
मुंबई:
कहते है मौत कब कहां और किस रूप में आयेगी कहा नही जा सकता. मुंबई (Mumbai) के दहिसर से एक युवक की मौत की हैरान करने वाली तस्वीर सामने आयी है. इस घटना में एक व्यक्ति के सिर पर अचानक से बिल्डिंग में लगा पत्थर का स्लैब गिर गया जिसके बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मुंबई के दहिसर में कल्याण गिरी (Kalyan Giri) नाम का एक व्यक्ति अपने दोस्त के बुलाने पर घर के बाहर जाकर उससे बात कर रहा थी . उसी बीच अचानक से बिल्डिंग में लगा पत्थर का स्लैब उसके सिर पर गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
दिल दहला देने वाली ये घटना सीसीटीवी (CCTV) में कैद हुई है. बता दें, मामला मुंबई के दहिसर पूर्व ओवरी पाड़ा में स्थित महालक्ष्मी एसआरए सोसायटी का है.
Featured Video Of The Day
PM Modi In China: Modi-Jinping-Putin...'तिकड़ी' के आगे Trump का सरेंडर? | Bharat Ki Baat Batata Hoon