मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकरों को लेकर सालों पहले बाल ठाकरे ने भी कही थी यह बात, राज ठाकरे ने VIDEO किया ट्वीट

इस विवाद के बीच मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने बाल ठाकरे का एक पुराना वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें वह वो मस्जिदों पर से लाउडस्पीकर उतारने की अपील करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
राज ठाकरे ने बाल ठाकरे का पुराना वीडियो किया ट्वीट (फाइल फोटो)
मुंबई:

महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. इस मुद्दे पर मनसे प्रमुख राज ठाकरे कड़ा रुख अख्तियार करते हुए मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने को लेकर अड़े हुए हैं. पुलिस ने धारा 149 के तहत राज ठाकरे को नोटिस भी जारी किया है. उनके द्वारा अजान के विरोध में हनुमान चालीसा पढ़ें जाने की चेतावनी के बाद पुलिस की तरफ से महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के कार्यकर्ताओं को कई जगहों पर हिरासत में लिया गया है.

इस विवाद के बीच मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने बाल ठाकरे का एक पुराना वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें वो मस्जिदों पर से लाउडस्पीकर उतारने की अपील करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि बाल ठाकरे एक सभा को संबोधित कर रहे हैं. उस सभा में काफी संख्या में लोगों की भीड़ दिखाई दे रही है. 

वीडियो में बाल ठाकरे कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि जिस दिन मेरी सरकार आएगी, उस दिन किसी को रास्ते पर नमाज पढ़ने नहीं दिया जायेगा. धर्म को राष्ट्र विकास में बाधा नहीं बनना चाहिए. अगर हिंदू धर्म से कोई तकलीफ हो रही हो तो हमें बताइए मैं उसका बंदोबस्त करूंगा. लेकिन मस्जिद पर से लाउडस्पीकर उतरना चाहिए बस . 

गौरतलब है कि पुलिस के सख्ती के बावजूद आज भी मुंबई के कुछ इलाकों से मस्जिदों के सामने लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा पाठ किया गया. मुंबई के कांदिवली में चारकोप में एमएनएस कार्यकर्ताओं ने ठीक अजान के समय अपनी बिल्डिंग के टेरेस पर लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा का पाठ चलाया. 

ये भी पढ़ें-

ये भी देखें-सिटी सेंटर: राज ठाकरे की चेतावनी के बाद अलर्ट हुई महाराष्ट्र पुलिस

Featured Video Of The Day
Shehbaz Sharif करते रह गए Trump की तारीफ, Lahore में चल गईं गोलियां | Pakistan TLP Protest
Topics mentioned in this article