महाराष्ट्र : मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार अपने गांव पहुंचे एकनाथ शिंदे

शिवसेना के वरिष्ठ मंत्री रहे एकनाथ शिंदे ने जून में पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के खिलाफ विद्रोह कर दिया था और पार्टी को विभाजित करके ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार को गिरा दिया था

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार सतारा जिले के अपने गांव डेयर पहुंचे (फाइल फोटो).
पुणे:

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गुरुवार को राज्य के शीर्ष पद पर काबिज होने के बाद पहली बार सतारा जिले के अपने गांव डेयर का दौरा किया. ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया. उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण करने के बाद मैं पहली बार अपने पैतृक गांव आया हूं. गांव के लोगों द्वारा मुझ पर बरसाए गए स्नेह से मैं अभिभूत हूं."

एकनाथ शिंदे ने कहा कि इस पश्चिमी महाराष्ट्र क्षेत्र में पर्यटन की बड़ी संभावनाएं हैं और राज्य सरकार इस क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कदम उठाएगी.

विभागों के आवंटन के बारे में पूछे जाने पर शिंदे ने कहा कि यह जल्द ही होगा. उन्होंने कहा, 'प्रश्न पूछा गया कि कैबिनेट विस्तार कब होगा? जैसे कैबिनेट विस्तार हुआ, विभागों का आवंटन भी जल्द होगा.'

शिवसेना के वरिष्ठ मंत्री रहे एकनाथ शिंदे ने जून में पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के खिलाफ विद्रोह कर दिया था और पार्टी को विभाजित करके ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार को गिरा दिया था.

कानून की बात: SC ने कहा- असली शिवसेना कौन?, फिलहाल फैसला ना करे चुनाव आयोग

Featured Video Of The Day
Leopard Vs Stray Dog: जब आवारा कुत्ते ने मारते-मारते तेंदुए का बना दिया बंदर! | Nashik Viral Video
Topics mentioned in this article