जिंदादिल पायलट सुमित कपूर को याद कर भावुक हुए दोस्त, बताया-परिवार से ज्यादा किससे था प्यार

Ajit Pawar Plane Crash: अजित पवार के प्लेन की कमान कैप्टन सुमित कपूर ही संभाल रहे थे. सुमित  वीएसआर वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ जुड़े हुए थे. उन्हें 16,500 घंटे से अधिक फ्लाइट उड़ाने का अनुभव था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बारामती प्लेन क्रैश में कैप्टन सुमित कपूर की मौत.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • महाराष्ट्र के बारामती विमान हादसे में मारे गए पायलट सुमित कपूर के ोदस्त उनको याद कर भावुक हो उठे
  • दोस्त ने कहा कि सुमित कपूर का विमान उड़ाने का अनुभव 16500 घंटे से अधिक था और वे अनुभवी एविएशन प्रोफेशनल थे
  • दोस्तों का कहना है कि सुमित से गलती की संभावना कम थी, हादसे की वजह तकनीकी खराबी थी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

महाराष्ट्र के बारामती में डिप्टी सीएम अजित पवार के साथ प्लेन हादसे में जान गंवाने वालों में पायलट सुमित कपूर भी शामिल थे. इस हादसे के बाद कैप्टन सुमित के परिवार और दोस्तों का बुरा हाल है. किसी ने कल्पना भी नहीं की थी कि सुमित के साथ ऐसा हादसा हो जाएगा. पायलट सुमित के दोस्त अपने जिंदादिल दोस्त को याद कर भावुक हो उठे. 

ये भी पढे़ं- Baramati Plane Crash: अजित पवार के साथ थम गईं ये 4 और जिंदगियां, बॉडीगार्ड, कैप्टन, पायलट, क्रू मेंबर, जानिए सब के बारे में

कैप्टन सुमित को किससे था प्यार, दोस्तों ने बताया

दोस्तों का कहना है कि पायलट सुमित कपूर बहुत ही अच्छे स्वाभाव के थे. वह अपने परिवार से ज्यादा अपने काम से प्यार करते थे. कुछ दिनों पहले ही वह हांगकांग से लौटे थे. उनको अचानक ही वहां जाने का आदेश मिला था. दरअसल पहले उस विमान को किसी अन्य पायलट को लेकर जाना था. लेकिन वह ट्रैफिक में फंस गया, जिसकी वजह से सुमित को उस विमान को लेकर हांगकांग जाना पड़ा था. 

दोस्तों ने बताई विमान हादसे की वजह

 दोस्तों का कहना है कि बारामती में हुआ विमान हादसा तकनीकी खराबी की वजह से हुई, इसकी सही तरीके से जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सुमित को विमान उड़ाने का लंबा अनुभव था, ऐसे में उनसे गलती की गुंजाइश न के बराबर है. सुमित कपूर के अगर परिवार की बात करें तो उनका एक भाई गुरुग्राम में बिजनेसमैन है, जबकि बेटे और बेटी दोनों की शादी हो चुकी है. पायलट सुमित का बेटा और दामाद भी पायलट हैं.

कैसे हुई सुमित के शव की पहचान?

 सुमित के दोस्त सचिन तनेजा ने बताया कि वह फ्लाइट उड़ाने के बहुत शौकीन थे.वहीं दोस्त नरेश ने बताया कि घटना का पता चलने के बाद कोई यकीन ही नहीं कर पा रहा था कि सुमित नहीं रहे. वही अन्य दोस्त जीएस ग्रोवर ने कहा कि हांगकांग से लौटने के बाद काफी देर तक सुमित और उनकी बातचीत हुई थी. उन्होंने उनसे कहा था कि अपनी हेल्थ का विशेष ध्यान रखना चाहिए. हादसे के बाद सुमित के शव की पहचान उनके हाथ में पहने कड़े से की गई.

कैप्टन सुमित उड़ा रहे थे अजित पवार का प्लेन

बता दें कि अजित पवार के प्लेन की कमान कैप्टन सुमित कपूर ही संभाल रहे थे. सुमित  वीएसआर वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ जुड़े हुए थे. उन्हें 16,500 घंटे से अधिक फ्लाइट उड़ाने का अनुभव था. कैप्टन सुमित कपूर कई सालों से एविएशन सेक्टर में सक्रिय थे और हाई-प्रोफाइल यात्रियों की फ्लाइट ऑपरेट कर चुके थे.
 

Featured Video Of The Day
Ajit Pawar Last Rites: अजित पवार कीपत्नी को डिप्टी CM बनाने की मांग | Breaking News | Plane Crash