4 minutes ago
नई दिल्ली:

Ajit Pawar's Last Rites Live: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का बुधवार सुबह प्लेन क्रैश में निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार बारामती के विद्या प्रतिष्ठान के मैदान पर गुरुवार को होगा. उनकी अंतिम यात्रा सुबह 9 बजे, गदिमा सभागार से शुरू होगी और विद्यानगरी चौक, फिर भिगवन सर्विस रोड और विद्या प्रतिष्ठान के मराठी स्कूल के अंदरूनी मार्ग से होते हुए मुख्य मैदान तक पहुंचेगी. दादा का पर्थिव शरीर बुधवार देर रात तक विद्या प्रतिष्ठान के मैदान में लोगों के अंतिम दर्शन के लिए रखा गया, ताकि गांव के लोग और कार्यकर्ता उनके अंतिम दर्शन कर सकें. बड़ी संख्या में भीड़ उनके अंतिम दर्शन के लिए उमड़ रही है. 

ये भी पढ़ें-पहले हवा में बिगड़ा संतुलन, फिर बना आग का गोला... अजित पवार के प्लेन क्रैश का ये वीडियो हैरान कर देगा

ये भी पढ़ें- LIVE : मौत पर राजनीति करना सही नहीं- अजित पवार के प्लेन क्रैश पर ममता बनर्जी को सीएम फडणवीस का जवाब

Ajit Pawar's Last Rites Live Updates...


 

Jan 29, 2026 00:05 (IST)

अजित पवार के निधन पर महाराष्ट्र में 3 दिन का राजकीय शोक

अजित पवार के निधन के बाद महाराष्ट्र CM देवेंद्र फडणवीस बुधवार को बारामती पहुंचे थे. उन्होंने बुधवार को स्कूलों की छुट्‌टी और 3 दिन के राजकीय शोक की घोषणा की.

Jan 28, 2026 23:59 (IST)

अजित पवार का प्लेन क्रैश एक हादसा, इसमें राजनीति न लाएं- शरद पवार

बारामती प्लेन क्रैश में अजित पवार के निधन पर शरद पवार बेहद भावुक नजर आए. उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से एक हादसा है. कृपया इसमें राजनीति न लाएं. उन्होंने इसमें किसी तरह की साजिश से इनकार किया. 

Jan 28, 2026 23:57 (IST)

अजित पवार के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे अमित शाह और नितिन नबीन

देश के गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष नितिन नबीन गुरुवार को बारामती जाएंगे और अजित पवार के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. 

Jan 28, 2026 23:56 (IST)

12वां बजट पेश करने की तैयारी में थे अजित पवार

अजित पवार महाराष्ट्र के इतिहास में सबसे अनुभवी वित्त मंत्रियों में से एक थे. वे जल्द ही अपना 12वां बजट पेश करने की तैयारी में थे. अगर वे ऐसा करते, तो वे महाराष्ट्र के पूर्व वित्त मंत्री शेषराव वानखेड़े के सर्वाधिक बजट पेश करने के रिकॉर्ड के बेहद करीब आ जाते.

Jan 28, 2026 23:55 (IST)

किसी की मौत पर राजनीति करना सही नहीं- फडणवीस

महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने अजित पवार के प्लेन क्रैश पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को जवाब देते हुए कहा कि किसी की मौत पर राजनीति करना सही नहीं है. 

Jan 28, 2026 23:54 (IST)

आज महाराष्ट्र को बहुत बड़ी हानि हुई है-राज्य मंत्री उदय सामंत

अजित पवार के निधन पर राज्य मंत्री उदय सामंत ने कहा, "यह बहुत दुखद घटना है.मैंने खुद अजित दादा के मार्गदर्शन में अपनी राजनीतिक करियर की शुरूआत की थी. उन्होंने ही मुझे NCP का प्रदेश अध्यक्ष बनाया था. आज महाराष्ट्र को बहुत बड़ी हानि हुई है.कल शाम करीब 7:15 बजे मैंने उनसे फोन पर बात भी की थी और कोई सोच भी नहीं सकता था कि ऐसी दुखद घटना घटेगी."

Advertisement
Jan 28, 2026 23:42 (IST)

अजित पवार का जाना महाराष्ट्र का बहुत बड़ा नुकसान-चंद्रशेखर बावनकुले

अजित पवार के निधन पर महाराष्ट्र के मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा, "वे हमारे परिवार के बहुत करीब थे, जिनके हम 22 सालों से सुख-दुख में साथ हैं.यह महाराष्ट्र का बहुत बड़ा नुकसान है. यह घटना दुखद है. महाराष्ट्र और भाजपा परिवार उनके परिवार के साथ खड़ा है."

Jan 28, 2026 23:03 (IST)

विद्या प्रतिष्ठान के मैदान में रखा गया अजित दादा का पार्थिव शरीर

NCP नेता किरण गुजर ने कहा कि दादा का पार्थिव शरीर देर रात तक विद्या प्रतिष्ठान के मैदान में नागरिकों के दर्शन के लिए रखा जाएगा. कल सुबह 9 बजे, गदिमा सभागार से अंतिम यात्रा शुरू होगी, जो मुख्य मैदान तक पहुंचेगी.

Advertisement
Jan 28, 2026 23:02 (IST)

बारामती में गुरुवार सुबह 11 बजे होगा अजित पवार का अंतिम संस्कार

अजित पवार का अंतिम संस्कार उनके पैतक गांव बारामती में गुरुवार सुबह 11 बजे होगा. सुबह 9 बजे उनकी अंतिम यात्रा निकलेगी. 

Jan 28, 2026 23:02 (IST)

अजित पवार को श्रद्धांजलि दे रहे लोग

बारामती के विद्या प्रतिष्ठान मैदान में महाराष्ट्र के डिप्टी मुख्यमंत्री अजित पवार के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है. जहां लोग बड़ी संख्या में यहां पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. 

Advertisement
Jan 28, 2026 23:00 (IST)

विद्या प्रतिष्ठान मैदान में NCP के नेता-कार्यकर्ताओं की भारी भीड़

बारामती के विद्या प्रतिष्ठान मैदान में गुरुवार को अजित पवार का अंतिम संस्कार होगा. इस मैदान में अभी से हजारों लोगों की भीड़ मौजूद है. पवार परिवार के कई नेताओं के साथ-साथ स्थानीय लोग और NCP के नेता-कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ बारामती पहुंच चुकी हैं.  

Jan 28, 2026 22:58 (IST)

प्लेन क्रैश में हुआ अजित पवार का निधन

महाराष्ट्र के पुणे जिले में बुधवार को बारामती हवाई अड्डे के पास एक ‘टेबलटॉप रनवे’ से महज 200 मीटर की दूरी पर एक विमान के दुर्घनटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार और चार अन्य लोगों की मौत हो गई. 

Featured Video Of The Day
VIDEO: अजित पवार का आखिरी इंटरव्यू, हादसे वाले प्लेन में हुआ था शूट