महाराष्‍ट्र के भिवंडी में लगी भीषण आग, 22 गोदाम जलकर हुए खाक

महाराष्‍ट्र में भिवंडी के वडपे गांव की सीमा के भीतर रिचलैंड कंपाउंड क्षेत्र में भीषण आग लगी है. बड़ी मात्रा में रसायन, प्रिंटिंग मशीनें, इलेक्ट्रॉनिक सामान, स्वास्थ्य संबंधी प्रोटीन खाद्य पाउडर, कॉस्मेटिक सामग्री, कपड़े, जूते, मंडप सजावट सामग्री और फर्नीचर का स्‍टोर किया जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पांच बड़ी कंपनियों और एक मंडप सजावट गोदाम में लगी आग
मुंबई:

महाराष्‍ट्र के भिवंडी में भीषण आग लगी है, जिसमें 22 गोदाम जलकर खाक हो गए हैं. भिवंडी के वडपे गांव की सीमा के भीतर रिचलैंड कंपाउंड क्षेत्र में ये आग लगी है. बताया जा रहा है कि इस इंडस्ट्रियल एरिया में पांच बड़ी कंपनियों और एक मंडप सजावट की कंपनी का गोदाम है. इस गोदामों में बड़ी मात्रा में रसायन, प्रिंटिंग मशीनें, इलेक्ट्रॉनिक सामान, स्वास्थ्य संबंधी प्रोटीन खाद्य पाउडर, कॉस्मेटिक सामग्री, कपड़े, जूते, मंडप सजावट सामग्री और फर्नीचर का स्‍टोर किया जाता है.

इन कंपनियों के गोदाम जलकर खाक

  • केके इंडिया पेट्रोलियम स्पेशलिटीज़ प्राइवेट लिमिटेड लिमिटेड 
  • कैनन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड लिमिटेड कंपनी
  • ब्राइट लाइफकेयर प्राइवेट लिमिटेड लिमिटेड कंपनी
  • होलीसोल प्रा. लिमिटेड कंपनी
  • एबॉट हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड लिमिटेड कंपनी
  • सजावट सामग्री का बड़ा गोदाम,

भिवंडी में लगी इस भीषण आग पर काबू पाने के लिए भिवंडी, कल्याण से चार दमकल गाड़ियां तैनात की गईं. इन सभी वेयरहाउस के गोदाम में भोर में तकरीबन साढे तीन चार बजे लगी भीषण आग ने ऐसा विकराल रूप धारण किया. आसपास के तकरीबन 1 लाख 20 हजार स्क्वायर फीट में फैले गोदाम जिसके अंदर अलग-अलग 20 से 22 गोदाम जलकर राख हो गए.

दमकलकर्मी महेश पाटिल ने बताया, 'हमें रात 3 बजे के आसपास आग लगने की सूचना मिली थी. इसके बाद हम मौके पर पहुंचे, तो आग काफी भड़की हुई थी. गोडाउन में केमिकल जमा करके रखा हुआ था, जिससे चलते हमें आग बुझाने में काफी ज्यादा कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.'

आग इतनी भीषण थी कि इसके धुएं का गुबार तकरीबन 8 से 10 किलोमीटर दूर से भी देखा जा सकता था. घटनास्थल पर भिवंडी कल्याण फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंचकर मोर्चा संभाला और आग को किसी तरह काबू करने की कोशिश करते नजर आए. 

Featured Video Of The Day
Dharmendra Village Special Story: Punjab के जिस घर में बीता धर्मेंद्र का बचपन वहां अब कैसा है माहौल?
Topics mentioned in this article