महाराष्ट्र : सोलापुर में पुल से कूदने से 12 काले हिरणों की मौत, दो जख्मी

अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार को सोलापुर-बीजापुर राजमार्ग पर मौजूद पुल पर शनिवार शाम करीब साढे़ छह बजे हुई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अधिकारी ने बताया कि काले हिरणों के अवशेष को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है (प्रतीकात्मक तस्वीर)
सोलापुर:

 महाराष्ट्र के सोलापुर स्थित एक पुल से छलांग लगाने से 12 काले हिरणों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गये हैं. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार को सोलापुर-बीजापुर राजमार्ग पर मौजूद पुल पर शनिवार शाम करीब साढे़ छह बजे हुई. उन्होंने बताया, ‘‘काले हिरण करीब 30 फीट की ऊंचाई से गिरे जिससे उनमें से 12 की मौत हो गई और दो अन्य जख्मी हो गए. जख्मी हिरणों को वन विभाग पशु चिकित्सालय ले जाया गया.''

उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों को घटना की सूचना दी थी. अधिकारी ने बताया कि काले हिरणों के अवशेष को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और इस मामले में कुछ गलत होने का संदेह नहीं है.

ये भी पढ़ें-

Featured Video Of The Day
Trump Vs Netanyahu: दोस्त बने दुश्मन? गाजा के सपोर्ट में उतरे ट्रंप! नेतन्याहू को धमकाया?
Topics mentioned in this article