MP: बिजली बिल माफी योजना के लाभार्थियों में मिनिस्टर की पत्नी का नाम, BJP नेता बोले- सबका साथ, सबका विकास

खुद बीजेपी मान रही है कि मंत्रीजी की पत्नी का बिल माफ हुआ है लेकिन फिर वो कांग्रेस और कोरोना के लेकर सवाल पूछने में व्यस्त हो गई. बीजेपी जिला अध्यक्ष ओम सोनी ने कहा कि ये जो उपभोक्ता हैं, मंत्री जी की पत्नी हैं, उनका माफ हुआ तो कोई हर्ज वाली बात नहीं है, सबका साथ सबका विकास हमारा मंत्र है. 

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
मुख्यमंत्री बिजली बिल माफी योजना का लाभ उठाने वालों में मंत्री की पत्नी भी... (फाइल फोटो)
भोपाल:

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कटनी जिले में कल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ‘मुख्यमंत्री बिजली बिलों से राहत योजना' का शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन और जन-प्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्रों में बिजली बिल माफी के लिए शिविर लगाकर पात्र हितग्राहियों को बिजली बिलों से राहत योजना का लाभ दें और उन्हें बिजली बिल माफी का प्रमाण-पत्र दिलाएं. राज्य सरकार प्रतिवर्ष 21 हज़ार करोड़ रुपये बिजली सब्सिडी में खर्च कर रही है, लेकिन कांग्रेस का आरोप है कि बड़ी राहत का बीजेपी के लोग फायदा उठा रहे हैं यहां तक की कैबिनेट मंत्री भी.

मध्य प्रदेश में खूब कहर ढा रही है खतरनाक गर्मी, अस्पतालों में मरीज के तीमारदार साफ पानी को भी तरसें

दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोविड काल की अवधि के प्रदेश के 88 लाख बिजली उपभोक्ताओं का 31 अगस्त 2020 तक का 6400 करोड़ रुपये से अधिक के बिजली बिल माफ कर दिए गए हैं, जिसे राज्य सरकार भरेगी. मध्यप्रदेश सरकार का दावा है कि वो गरीब, निम्न मध्यवर्ग के 88 लाख बिजली उपभोक्ताओं के 6400 करोड़ रुपये के कोविड काल के बिजली के बिल माफ कर रही है.

बड़वानी जिले में भी 1 लाख 66 हजार हितग्राहियों के करीब 38 करोड़ 76 लाख 14 हजार रुपये माफ करने की बात है. वैसे इस सूची में कांग्रेस का आरोप है कि बिजली विभाग ने पहले एक लिस्ट जारी की थी, जिसमें पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल की पत्नी कोकिला प्रेम सिंग पटेल के नाम का उल्लेख है, जिसमें उनके घर की भी नहीं होटल किंग के 67000 से ज्यादा का बिल माफ किया गया है, हालांकि सूची सार्वजनिक होने पर तत्काल सूची से नाम हटाकर नम्बर 6 पर कोकिला की जगह खेतिया के व्यक्ति का नाम जोड़ दिया गया.

मध्य प्रदेश : कांग्रेसी करेंगे रामलीला- सुंदरकांड और हनुमान चालीसा, बीजेपी ने साधा निशाना

कांग्रेस के नेता राजेंद्र मंडलोई ने कहा कि उसमें छठे नंबर पर बड़वानी विधायक मंत्री की पत्नी कोकिला बाई का नाम आया, हमको मालूम पड़ा बिल घरेलू नहीं होटल का है, जो नाम उसमें है वह भाजपा कार्यकर्ता का है. वो दुरुपयोग करते हैं, उन्होंने माफ तो किया नहीं, जबरन वसूली की है.

खुद बीजेपी मान रही है कि मंत्रीजी की पत्नी का बिल माफ हुआ है लेकिन फिर वो कांग्रेस और कोरोना के लेकर सवाल पूछने में व्यस्त हो गई. बीजेपी जिला अध्यक्ष ओम सोनी ने कहा कि ये जो उपभोक्ता हैं, मंत्री जी की पत्नी हैं, उनका माफ हुआ तो कोई हर्ज वाली बात नहीं है, सबका साथ सबका विकास हमारा मंत्र है. 

Advertisement

हम थोड़ा चौंके इसलिये भी कि होटल भी ठीक है और मंत्री जी की धर्मपत्नी गरीब या निम्न मध्यवर्ग से नहीं ये खुद चुनाव के दौरान दायर उनका हलफनामा बताता है. 
 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: मतदान के दौरान बुर्के में आने वाली वोटरों की कैसे होगी जांच? | Syed Suhail