बेटी का शव बाइक पर लेकर जाने को मजबूर हुआ पिता, अस्‍पताल ने एंबुलेंस देने से किया इनकार

मध्‍य प्रदेश के कोटा गांव में रहने वाली 13 साल की माधुरी गोंड की अस्‍पताल में मौत हो गई. इसके बाद एंबुलेंस ने मिलने पर शव को माता-पिता मोटरसाइकिल पर ले जा रहे थे. इस मामले में कलेक्‍टर वंदना वैद्य ने तुरंत एक्‍शन लिया.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

गरीब परिजन निजी शव वाहन का खर्च नहीं उठा सकते थे...

नई दिल्‍ली:

मध्‍य प्रदेश के आदिवासी बहुल शहडोल से एक मानवता को झकझोरने वाली खबर सामने आई है. यहां एक पिता को अपनी बेटी का शव बाइक पर ले जाना पड़ा, क्‍योंकि कथिततौर पर अस्‍पताल ने एंबुलेंस देने से इनकार कर दिया था. इस घटना से जुड़ी कुछ तस्‍वीरें भी सामने आई हैं. मामले की जानकारी मिलते ही कलेक्‍टर वंदना वैद्य ने पीडि़त परिवार को शव वाहन उपलब्‍ध कराया और मामले की जांच के आदेश दिए. सोमवार रात  कोटा गांव में रहने वाले 13 साल की माधुरी गोंड, जो  सिकल सेल अनीमिया से पीड़ित थी उसकी मौत हो गई.

माधुरी के माता-पिता ने बेटी के  शव को अपने गांव तक ले जाने के लिए शव वाहन के इंतजाम की कोशिश की, लेकिन कथित तौर पर उनसे कहा गया कि नियम के मुताबिक, 15 किलोमीटर की दूरी के लिये वाहन मिल सकता है, जबकि उनका गांव अस्पताल से 70 किलोमीटर दूर है.

गरीब परिजन निजी शव वाहन का खर्च नहीं उठा सकते थे. इसलिए मोटरसाइकल पर ही शव रखकर चल पड़े. लेकिन जैसे कि मोटरसायकल बीच शहर से निकली, रात में ही इसकी सूचना कलेक्टर वंदना वैद्य को किसी ने फोन कर दी. कलेक्टर वंदना वैद्य ने खुद आधी रात को शव ले जाते परिजनों को रास्ते में जाकर रुकवाया और सिविल सर्जन को फटकार लगाकर तत्काल शव वाहन भेजने के निर्देश दिए. सिविल सर्जन डॉ. जी एस परिहार भी तब खुद वहां पहुंचे. कलेक्‍टर ने पीडि़त परिवार की कुछ आर्थिक मदद भी की.

Advertisement

पीड़ित माता-पिता को शव वाहन उपलब्ध करा उनके गृह गांव भेजा गया. आदिवासी बहुल शहडोल से कई बार शव को कभी खटिया पर कभी लकड़ी के पटरे, कभी साइकिल, कभी बाइक पर शव ले जाने की दर्दनाक और दुःखद तस्वीर सामने आती रहती हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- 
सिद्धारमैया या शिवकुमार? कर्नाटक के CM को लेकर बढ़ा सस्पेंस, अब तीसरा दावेदार आया सामने
कर्नाटक में हार पर बोम्मई ने मानी चूक, कहा-'अधिक संगठित और पहले से तैयार थी कांग्रेस'

Advertisement
Topics mentioned in this article