VIDEO : वाटर टैंकर में मिले आठ करोड़ नकद, एमपी के शराब कारोबारी के घर छापा

रेड के दौरान एक मौका ऐसा भी आया जब इनकम टैक्स की टीम से बचने के लिए एक करोड़ रुपये बैग्स में भरकर पानी के कंटेनर में डाल दिए गए थे. कंटेनर से बैग निकालने का एक वीडियो भी सामने आया था. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
परिवार से जब्त कागजातों की जांच भोपाल में की जाएगी.
दमोह:

मध्‍य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दमोह (Damoh) में शराब कारोबारी शंकर राय और उनके परिवार के ठिकानों पर गुरुवार की सुबह 6 बजे से शुरु हुई इनकम टैक्स रेड (Income Tax Raid) शुक्रवार रात 9 बजे खत्म हो गई. प्रदेश के अलग अलग जगहों से आई टीमों ने करीब 39 घंटों तक राय परिवार के दस से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की. इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Department) की टीम का नेतृत्व जबलपुर की ज्वाइंट कमिश्नर मुनमुन शर्मा कर रही थीं और उन्होंने कार्यवाही खत्म करने की घोषणा की. एक ही परिवार के इन ठिकानों से आयकर विभाग ने आठ करोड़ नगद और तीन किलोग्राम सोना भी जब्त किया है. 

रेड के दौरान एक मौका ऐसा भी आया जब इनकम टैक्स की टीम से बचने के लिए एक करोड़ रुपये बैग्स में भरकर पानी के कंटेनर में डाल दिए गए थे. वो नोट भी बरामद किए गए हैं. साथ ही कंटेनर से बैग निकालने का एक वीडियो भी सामने आया था. 

आगरा : आयकर विभाग की कार्रवाई में जूता कारोबारियों ने 29 करोड़ रुपये की अघोषित आय स्वीकार की

आपको बता दें कि राय परिवार के मुखिया शंकर राय कांग्रेस नेता और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हैं, वहीं उनके भाई कमल राय भाजपा नेता के साथ नगर पालिका के उपाध्यक्ष रहे हैं. इस परिवार में शराब कारोबार के साथ ट्रांसपोर्ट ,होटल, बियर बार, पेट्रोल पंप के साथ लायसेंसधारी साहूकारी का भी व्यवसाय है. 

Advertisement

आयकर विभाग ने तीन जनवरी तक 1.50 लाख करोड़ रुपये का कर रिफंड जारी किया

कार्यवाही खत्म होने के बाद ज्वाइंट कमिश्नर ने बताया कि फिजिकल रेड खत्म हुई है, लेकिन परिवार से जब्त कागजातों की जांच भोपाल में की जाएगी. दमोह की कार्यवाही खत्म होने के बाद विभाग अब बड़ी तादात में  जब्त कागजातों और बेनाम संपत्तियों की जांच करेगा, लिहाजा फाइनल आंकड़ा जांच के बाद ही सामने आएगा. 

Advertisement

'पूरे प्रदेश में फैल गई है समाजवादी इत्र की दुर्गंध' : IT रेड के बाद अमित शाह के निशाने पर सपा

Advertisement

ज्वाइंट कमिश्नर ने ये बात स्वीकार की है कि रेड के दौरान नोटों से भरे बैग पानी के कंटेनर में फेंके गए थे, जिन्हें जब्त किया गया है पर वीडियो कैसे वायरल हुआ इसकी जांच की जाएगी. शर्मा के अनुसार आने वाले दिनों में जांच पूरी होने के बाद पूरा खुलासा भोपाल से किया जाएगा. 

Advertisement

क्राइम रिपोर्ट इंडिया : पीयूष जैन के 'काले खजाने' पर रेड खत्म, दीवार, छत व तहखाने से निकले नोटों के बंडल

Featured Video Of The Day
Kapil Sharma, Rajpal Yadav के बाद अब Mumbai के School को बम से उड़ाने की धमकी | Breaking News
Topics mentioned in this article