"उसने 10 करोड़ रुपए मांगे थे" : पत्नी द्वारा रेप का आरोप लगाने के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस MLA

कांग्रेस विधायक ने आरोपों से इनकार किया और दावा किया कि उनकी पत्नी उन्हें ब्लैकमेल कर रही थी. उन्होंने कहा, "2 नवंबर को मैंने मानसिक रूप से परेशान करने और मुझे ब्लैकमेल करने के लिए उसके खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज की क्योंकि उसने मुझे झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी और 10 करोड़ रुपये की मांग की.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार की मुसीबतें में हुआ इजाफा

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और गुजरात चुनाव में सह प्रभारी, मध्य प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री और विधायक उमंग सिंघार की मुसीबतें कम होती नहीं दिख रही है. उन पर उनकी पत्नी ने रेप और घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है. इसी के साथ पत्नी ने उन पर अपने घरेलू नौकर के पति के नाम पर संपत्ति रखने का भी आरोप लगाया. 

हालांकि, कांग्रेस नेता, जिन पर उनके मूल धार जिले में अप्राकृतिक यौन संबंध और आपराधिक धमकी देने का भी आरोप है. उन्होंने कहा कि उन्हें फंसाया गया है. कांग्रेस विधायक पर अपनी लिव-इन पार्टनर सोनिया भारद्वाज की आत्महत्या में संलिप्तता का आरोप लग चुका है. लेकिन विधायक ने इन आरोपों से इनकार किया और दावा किया कि उनकी पत्नी उन्हें ब्लैकमेल कर रही थी. 

कांग्रेस नेता ने कहा, "2 नवंबर को मैंने मानसिक रूप से परेशान करने और मुझे ब्लैकमेल करने के लिए उसके खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज की क्योंकि उसने मुझे झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी और 10 करोड़ रुपये की मांग की. जिसमें मामला दर्ज किया गया है." इस मामले में राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि विधायक की अतीत में 'अन्य पत्नियां' रही हैं.

उन्होंने कहा, ''पूर्व मंत्री उमंग सिंघार की पत्नी ने उन पर शादी का झांसा देकर रेप करने और मानसिक प्रताड़ना देने का आरोप लगाया है. पुलिस के मुताबिक पूर्व में उनकी और भी पत्नियां थीं. नौगांव थाने में मामला दर्ज किया गया है.'' शक्तिशाली आदिवासी राजनेता और तीन बार के विधायक सिंघार पूर्व मुख्यमंत्री जमुना देवी के भतीजे हैं. जो कि पिछली कमलनाथ सरकार में वन मंत्री थे और वर्तमान में गंधवानी सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं. 

ये भी पढ़ें : इंसानी अवशेषों से भरे 53 बैग हुए बरामद, एक कुत्ते के कारण मैक्सिको में शुरू हुई थी खोज

ये भी पढ़ें : 9 साल पहले दुर्घटना में घायल हुई थीं महिला, ट्रिब्यूनल ने 19.6 लाख रुपये मुआवजा देने का दिया आदेश

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla
Topics mentioned in this article