मध्य प्रदेश : मास्क उतरा दिखा तो बीच सड़क पर रोका, चालान नहीं कटवाया तो कर दी पिटाई

इंदौर के विजय नगर चौराहे पर नगर निगम जोन के पास नगर सुरक्षा समिति के कुछ कार्यकर्ताओं और विजय नगर थाने की पुलिस ने बीती रात मास्क नहीं लगा रहे लोगों को रोककर चालान काटा. इस दौरान बगैर मास्क लगाए आए एक युवक से नगर सुरक्षा समिति के लोग भिड़ गए और उसकी सड़क पर ही जोरदार तरीके से पिटाई कर दी.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
मध्य प्रदेश के इंदौर में शनिवार रात लॉकडाउन लगने के बावजूद सड़कों पर भारी ट्रैफिक नजर आया.
इंदौर:

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर में शनिवार रात लॉकडाउन (Lockdown) लगने के बावजूद सड़कों पर भारी ट्रैफिक नजर आया. लॉकडाउन लगने के बाद लोग घर जाने की जल्दबाजी में दिखे. इसी दौरान शहर में नगर निगम द्वारा कोविड-19 गाइडलाइंस का उल्लंघन कर रहे और मास्क नहीं लगा रहे लोगों का चालान काटा गया. इंदौर के विजय नगर चौराहे पर नगर निगम जोन के पास नगर सुरक्षा समिति के कुछ कार्यकर्ताओं और विजय नगर थाने की पुलिस ने बीती रात मास्क नहीं लगा रहे लोगों को रोककर चालान काटा. इस दौरान बगैर मास्क लगाए आए एक युवक से नगर सुरक्षा समिति के लोग भिड़ गए और उसकी सड़क पर ही जोरदार तरीके से पिटाई कर दी.

इसके बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. बताया जा रहा है कि उक्त युवक को मास्क नहीं लगाने के कारण रोका गया था. उसके बाद उक्त युवक के पास चालान के पैसे नहीं होने के चलते विवाद हो गया और नगर सुरक्षा समिति के लोगों ने उसकी धुनाई कर दी. युवक का आरोप है कि पुलिस की मौजूदगी में उसकी पिटाई हो रही थी लेकिन कोई पुलिसवाला रोकने को तैयार नहीं था. उसने अपनी गाड़ी छीन लेने का भी आरोप लगाया.

Covid-19: मध्य प्रदेश में और पांच शहरों में रविवार को रहेगा लॉकडाउन, अब तक 2,84,265 लोग संक्रमित

हालांकि, बाद में बताया गया कि उक्त युवक शराब के नशे में था और मास्क भी नहीं लगाया हुआ था. पूरे घटनाक्रम के दौरान युवा, पुलिस और नगर सुरक्षा समिति के लोगों को कोसता नजर आया. उसका कहना था कि उसके पास मात्र 20 रुपये हैं और वह दिन भर से भूखा प्यासा है लेकिन सुरक्षा समिति के लोग उसे जबरन रोककर परेशान कर रहे थे.

Advertisement

मास्क और चालान बनाने की बात पर हुए विवाद में नगर सुरक्षा समिति के चार पांच लोगों ने मिलकर उक्त युवक की जमकर पिटाई कर दी जिसके फोटो भी सामने आए. जिस वक्त यह पूरा वाकया हो रहा था, उस वक्त मौके पर विजय नगर थाने का बल भी मौजूद था लेकिन किसी ने भी उक्त युवक को नहीं बचाया और नगर सुरक्षा समिति के लोग मनमानी करते रहे.  

Advertisement

भोपाल-इंदौर समेत MP के 7 शहरों में 1 दिन का लॉकडाउन, शादी, सिनेमा-रेस्तरां पर भी पाबंदी

गौरतलब है कि रविवार और सोमवार के लॉकडाउन के चलते शनिवार रात से बाजार में ट्रैफिक और भीड़ देखने को मिल रही थी जिसके कारण कई लोग हड़बड़ाहट में अपने घरों की तरफ निकल गए. इसी बीच शहर के कई हिस्सों में नगर निगम और पुलिस ने चेकिंग भी लगा रखे थे जिसके चलते लोगों को और परेशानी का सामना करना पड़ा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: दिल्ली की चुनावी गरमी में PM Modi का आपदा वाला Attack | Muqabla
Topics mentioned in this article