39 फीट गहरा बोरवेल में गिरे बच्चे की हुई मौत, 12 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद निकाला था बाहर

बच्चे को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया था लेकिन उसकी मौत हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

राजस्थान के बाद मध्य प्रदेश में भी एक बच्चे के बोरवेल में गिरने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक 12 घंटों के बाद बच्चे को बाहर निकाल लिया गया था लेकिन अब उसकी मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक 12 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बच्चे को बाहर निकाला गया था और उसकी हालत गंभीर थी. इसके बाद बच्चे को आननफानन में अस्पताल में भर्ती किया गया था लेकिन वहां उसकी मौत हो गई. 

इस तरह बचाई गई मासूम सुमित की जान

दरअसल, यह हादसा शनिवार शाम को उस वक्त हुआ जब बच्चा पतंग लूटने की कोशिश कर रहा था. पतंग पकड़ने की हौड़ में बच्चा बोरवेल में जा गिरा और 39 फीट नीचे फंस गया. इसके तुरंत बाद जानकारी मिलते ही बच्चे को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. 

इसके बाद बच्चे को बाहर निकालने के लिए एक 45 फीट गहरा गड्ढा खोदा गया. इसके अलावा एनडीआरएफ की टीम ने सुमित को बाहर निकालने के लिए हाथ से भी टनल बनाई थी. 

दरअसल, मध्य प्रदेश के गुना के पिपल्या गांव में शनिवार की शाम 5 बजे पतंग लूटते वक्त ये दर्दनाक हादसा हुआ था. बच्चा 140 फुट गहरे खुले बोरवेल में जा गिरा था. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और मासूम को निकालने के लिए एक्शन मोड में बचाव अभियान शुरू किया गया. वहीं बच्चे को जिंदा रखने के लिए नली के सहारे उसे ऑक्सीजन पहुंचाई गई.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Tejashwi Yadav, Pappu Yadav, Samrat Chaudhary की सुरक्षा बढ़ी