मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल ने मंगलवार को राज्य में हुक्का लाउंज पर प्रतिबंध लगाने वाले संशोधन विधेयक को मंजूरी दे दी. इससे पहले इस साल दो अक्टूबर को राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की थी कि हुक्का लाउंज जैसी चीज मध्यप्रदेश की धरती पर नहीं चलेगी और आवश्यकता पड़ी तो बुलडोजर चलाकर इन्हें ध्वस्त कर दिया जाएगा. प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंत्रिमंडल की यहां मंगलवार को हुई बैठक में लिए गये अहम निर्णयों की जानकारी देते हुए यह बात कही.
उन्होंने कहा, ‘‘मध्यप्रदेश में हुक्का लाउंज प्रतिबंधित करने के लिए राज्य में सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेध और व्यापार तथा वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण का विनियमन) अधिनियम 2003 का राज्य संशोधन विधेयक-2022 को मंत्रिमंडल ने अपनी मंजूरी दी है. ''मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 13 जनवरी 2023 को प्रदेश में ‘यूथ पॉलिसी' जारी करेंगे.
उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश में 88,750 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूर्णता की ओर बढ़ रही है और 15 अगस्त, 2023 तक शासकीय सेवाओें में एक लाख पदों की भर्ती प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी. मिश्रा ने कहा कि मंत्रिमंडल की बैठक में कांग्रेस नेता राजा पटेरिया द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिए गए आपत्तिजनक बयान की निंदा भी की गई.
पटेरिया ने रविवार को विवादास्पद टिप्पणी करते हुए कथित तौर पर लोगों से ‘‘संविधान और अल्पसंख्यकों, दलितों एवं आदिवासियों का भविष्य बचाने'' की खातिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘‘हत्या'' करने के लिए तत्पर रहने को कहा था. इस मामले में उन्हें मंगलवार को गिरफ्तार कर पन्ना जिले के पवई में एक अदालत में पेश किया गया, जिसने उनकी जमानत अर्जी खारिज कर उन्हें 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया.
ये भी पढ़ें:-
यूक्रेन: यूरोप के सबसे बड़े परमाणु संयंत्र में "शक्तिशाली विस्फोट"
रूस को उम्मीद, ईरान संग परमाणु समझौते में फिर लौटेगा US, अमेरिकी राजदूत ने बताया क्या है प्राथमिकता
"अमेरिका की तरह "Preemptive Strike" कर सकता है रूस" : परमाणु हमले वाले बयान को पुतिन ने किया और स्पष्ट