MP: काला जादू के शक में पड़ोसियों ने महिला को मारा-पीटा, फिर निर्वस्त्र कर घुमाया, वीडियो वायरल

धार के एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि महिला ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसके साथ मारपीट की गई. लिहाजा, पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और आगे की जांच जारी है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
MP के धार जिले में काला जादू के शक में एक महिला के साथ बर्बरता की खबर सामने आई है.
भोपाल:

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के आदिवासी बाहुल्य धार जिले में एक बार फिर से एक महिला के साथ बर्बरता की तस्वीर सामने आई है. जिले के मनावर थाने के सिंघाना चौकी अंतर्गत मांडवी गांव में एक महिला को उसके ही पड़ोसियों और गांव वालों ने वस्त्रहीन करके उसके साथ बर्बरता की, जिसका वीडियो भी सामने आया है. निर्वस्त्र महिला लोगों से रहम की भीख मांगती रही लेकिन दरिंदों को दया नहीं आई.

विधवा महिला के साथ महज इसलिए बर्बरता की गई थी कि गांववालों को लगा कि महिला की नजर खराब है और वह काला जादू करती है. अंधविश्वास के चलते आरोपी महिला के घर में घुसे और पहले तो महिला को खूब गालियां दी, उसके बाद बाल पकड़कर उसे घसीटते हुए बाहर लाए और लात-घूंसों से उसकी पिटाई की. 

इतने से भी मन नहीं भरा तो महिला के बदन से सारे कपड़े उतार दिए और इंसानियत की सारी हदें पार कर दी. इस दौरान महिला रहम की भीख मांगती रही लेकिन किसी को भी दया नहीं आई.  आरोपियों को आशंका थी कि महिला जादू टोना जानती है जिसके चलते उनके परिवार की महिला की तबीयत ठीक नहीं हो रही.

धार में दिल दहलाने वाली वारदात, बदमाशों ने महिला के पैर और सिर काटकर कड़े और जेवरात लूटे

इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. ये घटना 5 अक्टूबर की है लेकिन पुलिस ने 7 तारीख को शिकायत दर्ज कर 4 लोगों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया है. मामले में  3 आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है. 

धार के एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि महिला ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसके साथ मारपीट की गई. लिहाजा, पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और आगे की जांच जारी है.

Featured Video Of The Day
Comedian Kapil Sharma और उनके परिवार को मिली जान से मारने की धमकी | Breaking News