भारत में कुछ ऐसा दिखा 'ब्लड मून', आसमान में दिखा मंत्रमुग्ध नजारा, देखें तस्वीरें

आसमान में रविवार की रात साल का सबसे लंबा और आखिरी चंद्रग्रहण देखा गया.जो कि रात 9:57 बजे शुरू हुआ और 1:26 बजे तक रहा. इस दौरान कई लोग अपने घरों की छतों, बालकनियों और खुले स्थानों पर इस खगोलीय घटना को देखने के लिए एकत्र भी हुए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दिल्ली, नोएडा, वाराणसी, मुंबई सहित कई शहरों में चंद्र गहण देखा गया.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • रविवार की रात भारत के कई शहरों में साल का सबसे लंबा और आखिरी चंद्रग्रहण देखा गया.
  • कई लोग अपने घरों की छतों और खुले स्थानों से इस अद्भुत खगोलीय घटना को देखते हुए नजर आए.
  • नोएडा, पटना में बादलों के बीच से चंद्रमा का लाल-नारंगी रंग दिखा. खगोल प्रेमियों इस दिन के लिए काफी उत्साहित थे
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

आसमान में रविवार की रात खगोलीय घटना का अद्भुत नजारा देखने को मिला, जब साल का सबसे लंबा और आखिरी चंद्रग्रहण नजर आया. भारत के कई शहरों में चंद्रग्रहण देखा गया. लद्दाख से लेकर तमिलनाडु तक लोगों की निगाहें दुर्लभ‍‍‍ पूर्ण चंद्र ग्रहण देखने के लिए आसमान की ओर टिकी रहीं. बता दें कि यह चंद्रग्रहण रात 9:57 बजे शुरू हुआ और 1:26 बजे तक चला. इस दौरान खगोल प्रेमियों की नजरें आसमान पर टिकी रही. दिल्ली, नोएडा, वाराणसी, मुंबई, कोलकाता और अन्य शहरों में लोग इस नजारे को देखने के लिए उत्साहित दिखे.

खगोल शास्त्रियों का कहना है कि यह ग्रहण 2025 का आखिरी चंद्रग्रहण था. ग्रहण के दौरान कई लोग अपने कैमरों के जरिए इस घटना को कैद करने में जुटे रहे.

सोशल मीडिया पर भी चंद्रग्रहण की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं.

हालांकि देश के कुछ हिस्सों में मानसूनी बारिश के बीच चंद्रमा बादलों से घिरे आसमान में लुका-छिपी खेलता नजर आया.

भारतीय मान्यताओं के अनुसार, चंद्रग्रहण सूर्य और चंद्रमा के बीच राहु के आने से होता है.

इस खगोलीय घटना को लेकर लोगों में उत्साह और आध्यात्मिक श्रद्धा का माहौल देखा गया.

नोएडा में बादलों के बीच से चंद्रमा का लाल-नारंगी रंग देखने को मिला. कई लोग अपने घरों की छतों, बालकनियों और खुले स्थानों पर इस खगोलीय घटना को देखने के लिए जमा हुए.

धार्मिक नगरी वाराणसी में चंद्रग्रहण के दौरान दशाश्वमेध घाट पर श्रद्धालुओं का भारी हुजूम उमड़ा. हजारों श्रद्धालु गंगा के पवित्र तट पर स्नान और पूजा-अर्चना करने पहुंचे, श्रद्धालुओं ने ग्रहण शुरू होने से पहले ही घाटों पर डेरा डाल लिया था.

रविवार की रात बिहार की राजधानी पटना में आसमान में खगोलीय नजारे का मनमोहक दृश्य देखने को मिला.

यूक्रेन में लोग समुद्र किनारे बैठकर चंद्र ग्रहण का मजा लेते हुए नजर आए.

भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में चंद्र ग्रहण कुछ इस तरह नजर आया

 

पटना के लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. बादलों के बीच से चंद्रमा लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा.

अगला पूर्ण चंद्रग्रहण देश में 31 दिसंबर 2028 को दिखाई देगा. 

चंद्र ग्रहण तब होता है जब पृथ्वी सूर्य और चंद्रमा के बीच आ जाती है, जिससे उसकी छाया चंद्र सतह पर पड़ती है.