रविवार की रात भारत के कई शहरों में साल का सबसे लंबा और आखिरी चंद्रग्रहण देखा गया. कई लोग अपने घरों की छतों और खुले स्थानों से इस अद्भुत खगोलीय घटना को देखते हुए नजर आए. नोएडा, पटना में बादलों के बीच से चंद्रमा का लाल-नारंगी रंग दिखा. खगोल प्रेमियों इस दिन के लिए काफी उत्साहित थे