उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में शुक्रवार को मुठभेड़ में एक अपराधी मारा गया वहीं एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस दल ने रेहान (20) और उसके साथी मन्नू को घेर लिया और इस मुठभेड़ में रेहान और कांस्टेबल विजय पाल राठी गोली लगने से घायल हो गए.
पुलिस उपायुक्त विवेक चंद्र यादव ने बताया कि महिलाओं के गले की चेन खींचने वाले मन्नू और रेहान को पकड़ने के लिए दिल्ली के गोकुलपुरी थाने की एक पुलिस टीम ने प्रेम नगर कॉलोनी के घर पर छापा मारा .
पुलिस उपायुक्त यादव के मुताबिक बाद में लोनी बॉर्डर पुलिस (उत्तर प्रदेश) को उनके छिपे होने की सूचना मिली, उन्हें डाबर तालाब कॉलोनी में घेर लिया गया और मुठभेड़ हुई, जिसमें एक अपराधी घायल हो गया.
उन्होंने बताया कि बाद में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी . पुलिस के मुताबिक मन्नू और रेहान का आपराधिक इतिहास हैं और कई मामलों में पुलिस दोनो को ढूंढ रही थी .