BJP ने PM मोदी को बताया 'Terminator', पोस्टर शेयर कर विपक्षी गठबंधन INDIA को दी 'सलाह'

लोकसभा चुनाव 2024 की चुनाव होने में कुछ वक्त है. लेकिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर राजनीतिक पार्टियां अभी से चुनावी लड़ाई लड़ रही हैं. सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों एक दूसरे पर पोस्टर, कार्टून और वीडियो के जरिए निशाना साध रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Elections 2024) में बीजेपी को हराने के मकसद से बने विपक्षी गठबंधन INDIA की तीसरी बैठक मुंबई में 31 अगस्त और 1 सितंबर को होने जा रही है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने एक ट्वीट के जरिए विपक्षी गठबंधन पर तंज कसे हैं. बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की तुलना हॉलीवुड के मशहूर साइंस फिक्शन फिल्म 'टर्मिनेटर' (Terminator) से की है. बीजेपी ने कहा- 'टर्मिनेटर हमेशा जीतता है. 2024 में मोदी वापस आने वाले हैं.'

बीजेपी ने ट्विटर (अब X)पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- "विपक्ष को यह लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 2024 के लोकसभा चुनाव में हराया जा सकता है. लेकिन विपक्ष सपने देख रहा है, तो सपने देखते रहें, टर्मिनेटर हमेशा जीतता है. 2024 में भी मोदी ही वापस आने वाले हैं."

'2024 ! मैं वापस आऊंगा'
पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के चुनाव चिन्ह कमल के फूल को दिखाते हुए मोदी को टर्मिनेटर बताया गया है. उनकी तरफ से यह दावा किया गया है, "2024 ! मैं वापस आऊंगा."

'जनता का हक विचौलिए खाते थें'
वहीं, एक दूसरे पोस्ट में बीजेपी ने कांग्रेस की पूर्व के शासन काल को मजबूर सरकार का नाम दिया. पोस्ट में लिखा था कि 'कांग्रेस सरकार के दौरान जनता का हक बिचौलिए खाया करते थे'. इस पोस्ट में मोदी सरकार के बारे में कहा गया कि वो बिना बिचौलिए सीधे जनता का हक उनतक पहुंचता है.  

बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ विपक्ष के 26 दलों ने गठबंधन किया है. इस गठबंधन का नाम INDIA रखा गया है. विपक्षी गठबंधन की पहली बैठक 23 जून को पटना में हुई थी. दूसरी बैठक 17 और 18 जुलाई को बेंगलुरु में हुई. अब तीसरी बैठक मुंबई में होने जा रही है.

Advertisement

मुंबई में विपक्षी गठबंधन की मीटिंग से पहले बीजेपी के गठबंधन वाली महाराष्ट्र सरकार ने राज्य की सभी 48 लोकसभा सीटों के लिए दो दिवसीय समीक्षा बैठक की भी घोषणा की है.

ये भी पढ़ें:-

PM मोदी के साथ फोन पर बातचीत में पुतिन बोले- दिल्ली में G-20 की बैठक में आएंगे रूसी विदेश मंत्री

Advertisement

Decoding G-20: भारत 25 साल में कैसे बनेगा विकसित देश? विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया एक्शन प्लान

BRICS समिट में PM मोदी के बगल में क्यों बैठना चाहते थे दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति? विदेश मंत्री जयशंकर ने बताई वजह


 

Featured Video Of The Day
Amit Shah Bihar Visit: Sitamarhi से अमित शाह का Lalu Yadav पर हमला | Bihar Elections 2025 | Politics