27 minutes ago
नई दिल्ली:

संसद का शीतकालीन सत्र अब अपने चरम पर पहुंच चुका है. आज दोनों सदनों में मुद्दों की भरमार और तीखी बहस देखने को मिलेगी. 

लोकसभा में आज से शुरू होगा चुनाव सुधारों पर महा-मुकाबला

आज लोकसभा में लंबे अरसे से टल रहे चुनाव सुधारों पर चर्चा शुरू हो रही है. विपक्षी दल लंबे समय से इस मुद्दे को उठाने की जोरदार मांग कर रहे थे, अब मौका मिल गया है. चर्चा के लिए कुल 10 घंटे का समय रखा गया है और आज से यह बहस शुरू होगी.

राहुल गांधी करेंगे विपक्ष की ओपनिंग

मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी विपक्ष की तरफ से चर्चा शुरू करेंगे. पिछले कई महीनों से राहुल गांधी लगातार चुनाव आयोग और BJP पर 'वोटचोरी' का आरोप लगा रहे हैं. सूत्रों का दावा है कि राहुल इस बार फिर 'वोटचोरी' का मुद्दा जोर-शोर से उठाएंगे और कुछ नए सबूत या तथ्य भी सदन के पटल पर रख सकते हैं.

चर्चा के दौरान विशेष जांच रिपोर्ट (SIR) का मुद्दा भी गर्म हो सकता है. विपक्ष चुनाव आयोग की SIR प्रक्रिया पर तीखे सवाल खड़े कर सकता है. 

चुनाव सुधार पर BJP के वक्ताचुनाव सुधार पर कांग्रेस के वक्ता
निशिकांत दुबे राहुल गांधी
अभिजीत गंगोपाध्यायकेसी वेणुगोपाल
पीपी चौधरी मनीष तिवारी
संजय जायसवाल उज्ज्वल रमन सिंह
वर्षा गायकवाड़
मोहम्मद जावेद
ईसा खान
रवि मल्लू
इमरान मसूद
गोवाल पदवी

क्षेत्रीय दलों का साथ, BJP-चुनाव आयोग पर सामूहिक हमला तय

कांग्रेस को इस मुद्दे पर क्षेत्रीय दलों का खुलकर साथ मिलने की उम्मीद है.  ममता बनर्जी की TMC, एम.के. स्टालिन की DMK, अरविंद केजरीवाल की AAP, अखिलेश यादव की सपा, तेजस्वी यादव की राजद. ये सभी दल BJP और चुनाव आयोग पर तीखे प्रहार कर सकते हैं. चर्चा का जवाब अंत में केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल देंगे.

राज्यसभा में मंगलवार को 'वंदे मातरम' की 150वीं वर्षगांठ पर खास चर्चा

वहीं राज्यसभा में मंगलवार दोपहर 1 बजे से राष्ट्रगीत 'वंदे मातरम' के 150 साल पूरे होने पर विशेष चर्चा होगी. स्वतंत्रता संग्राम में इस गीत की भूमिका को याद किया जाएगा. कल लोकसभा में इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी.

राज्यसभा में कौन बोलेगा?  

चर्चा की शुरुआत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह  करेंगे और समापन भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा करेंगे. इसके अलावा राधामोहन दास अग्रवाल, के. लक्ष्मण, घनश्याम तिवारी और सतपाल शर्मा भी बोलेंगे. 

Dec 09, 2025 08:39 (IST)

बीजेपी संसदीय दल की बैठक आज

आज बीजेपी संसदीय दल की बैठक सुबह 9:30 बजे होगी. शीतकालीन सत्र की यह पहली बैठक है. इस बैठक में पीएम मोदी BJP सांसदों को संबोधित करेंगे.

Dec 09, 2025 07:16 (IST)

लोकसभा में आज SIR पर चर्चा संभव

आज लोकसभा में चुनाव सुधार के मुद्दे पर चर्चा होगी. इस दौरान SIR पर भी चर्चा हो सकती है.  विपक्ष चुनाव आयोग द्वारा करवाई जा रही एसआईआर प्रकिया को लेकर सवाल खड़े कर सकता है. इस चर्चा में नेता विपक्ष राहुल गांधी विपक्ष की तरफ से शुरुआत करेंगे. 

Featured Video Of The Day
Faiz Khan Vs Waris Pathan: Vande Mataram पर फैज खान ने वारिस पठान की बोलती बंद कर दी!