लोकसभा चुनाव 2024 : UP में 6, झारखंड में 1, असम में 3 सीटें सहयोगियों को देगी BJP

BJP Alliance: यूपी में बीजेपी NDA (Loksabha Election 2024) में अपने सहयोगियों के लिए 6 सीटे छोड़ेगी. अपना दल और RLD के लिए 2-2 और एक-एक सीट निषाद पार्टी और ओमप्रकाश राजभर की पार्टी को देने पर सहमति बनी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी और सहयोगी दलों में सीटों का बंटवारा तय.

Election 2024: लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही बीजेपी तैयारियों में जुट गई है. ज्यादातर राज्यों में बीजेपी और सहयोगी दलों में सीटों का फॉर्मूला (BJP Seat Sharing Formula For Loksabha Election 2024) तय हो गया है. इस बात पर सहमति बन गई है कि बीजेपी अपने सहयोगियों को कितनी सीटें देगी. उत्तर प्रदेश, झारखंड और असम में बीजेपी का सहयोगी दलों के साथ सीट बंटवारा तय हो गया है. हरियाणा में बीजेपी सभी दस सीटों पर चुनाव लड़ेगी, वहां पर दुष्यंत चौटाला के साथ समझौता नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें-BJP केंद्रीय चुनाव समिति बैठक: देर रात तक हुआ उम्मीदवारों के नामों पर मंथन, आज जारी हो सकती है पहली लिस्ट

UP में सहयोगियों को 6 सीटें देगी BJP

यूपी में बीजेपी एनडीए में अपने सहयोगियों के लिए 6 सीटे छोड़ेगी. अपना दल और आरएलडी के लिए 2-2 और एक-एक सीट निषाद पार्टी और ओमप्रकाश राजभर की पार्टी को देने पर सहमति बनी है. असम में बीजेपी अपने सहयोगितों को तीन सीटें देगी, 2 सीट एजीपी और एक सीट यूपीपीएल के लिए छोड़ी जाएंगी. 

बिहार-महाराष्ट्र में अभी भी सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर बात

बिहार में अभी जेडीयू, चिराग़ पासवान की एलजेपी( रामविलास), पशुपति पारस की  एलजेपी( राष्ट्रीय) , उपेन्द्र कुशवाह और जीतनराम मांझी के साथ सीट शेयरिंग पर फाइनल बातचीत होना अभी बाकी है. महाराष्ट्र में शिवसेना (शिंदे) और एनसीपी के साथ भी सीट शेयरिंग पर फाइनल बातचीत अभी चल रही है. अभी बिहार और महाराष्ट्र में सीटों का बंटवारा फाइनल नहीं हुआ है. 

NDA के लिए 400 पार सीटों का लक्ष्य

पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) में एनडीए के लिए 400 पार सीटों और बीजेपी (BJP) के लिए 370 सीटें जीतने का टारगेट रखा है. इसके लिए बीजेपी की तैयारी भी जोर-शोर से चल रही है. इसे लेकर गठबंधन तो पहले ही हो चुका है, अब सीट शेयरिंग के फॉर्मूले पर बात चल रही है. कई राज्यों में सीट बंटवारे पर सहमति बन चुकी है, कई जगहों पर अभी बातचीत चल रही है. 
 

Featured Video Of The Day
Zaheer Khan ने Viral Bowling Girl Sushila Meena के Video पर रियेक्ट करते हुए जमकर तारीफ की