लोकसभा अध्‍यक्ष ने विजयादशमी की पूर्व संध्‍या पर लोगों को दी शुभकामनाएं 

ओम बिरला ने कहा कि हम सत्य, न्याय और नीति के मार्ग पर आगे बढ़े, मानवता के कल्याण के लिए अपना जीवन समर्पित करें. यही संदेश हमें विजयादशमी का त्योहार देता है.

Advertisement
Read Time: 6 mins
नई दिल्‍ली:

लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) ने विजयादशमी (Vijayadashami) की पूर्व संध्या पर लोगों को शुभकामनाएं दी हैं. बिरला ने अपने संदेश में कहा कि यह त्योहार बुराई पर अच्छाई, असत्य पर सत्य, अनीति पर नीति और अन्याय पर न्याय की विजय का प्रतीक है. साथ ही उन्‍होंने कहा कि भगवान श्रीराम ने जिन आदर्शों के साथ अपना जीवन जिया, हम उन आदर्शों का अनुसरण करें. 

लोकसभा अध्‍यक्ष ने अपने संदेश में कहा, "विजयादशमी के पावन पर्व पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. यह त्योहार बुराई पर अच्छाई, असत्य पर सत्य, अनीति पर नीति और अन्याय पर न्याय की विजय का प्रतीक है. नवरात्रि के नौ दिन मां भगवती की उपासना और आराधना से जो शक्ति और ऊर्जा हमने अर्जित की है, उसे हम अपने देश और समाज के लिए समर्पित करें, यह सीख हमें इस त्योहार से मिलती है. 

साथ ही उन्‍होंने कहा, "भक्ति और शक्ति के साथ यह त्योहार हमारे आत्म बल को मजबूत करता है, भगवान श्री राम ने जिन आदर्शों के साथ अपना जीवन जिया, हम उन आदर्शों का अनुसरण करें. हम सत्य, न्याय और नीति के मार्ग पर आगे बढ़े, मानवता के कल्याण के लिए अपना जीवन समर्पित करें. यही संदेश हमें विजयादशमी का त्योहार देता है."

उन्‍होंने कहा कि भगवान श्री राम के आशीर्वाद से हर घर-परिवार में खुशहाली आए, सभी के जीवन में समृद्धि आए, मेरी यही मंगल कामना है. 

ये भी पढ़ें :

* पी20 शिखर सम्मेलन में लोकसभा अध्यक्ष ने भारत के आंतरिक मुद्दों पर यूरोपीय संसद में प्रस्ताव लाने का किया विरोध
* लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मानवता के बेहतर भविष्य के लिए संसदीय कूटनीति की हिमायत की
* जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए नीतियां, कानून पर्याप्त नहीं; जीवनशैली बदलने की जरूरत: ओम बिरला

Featured Video Of The Day
Israel के हमले में मारा गया Hezbollah Chief Hassan Nasrallah, हिज्बुल्लाह ने की पुष्टि