PM मोदी हाथ में नहीं पहनते लेकिन सालों से संभालकर रखीं हैं सोने की चार अंगूठियां

प्रधानमंत्री मोदी ने सालों से सोने की चार अंगूठियों को संभाल कर रखा है, हालांकि वो इसे पहनते नहीं दिखते हैं. पीएम मोदी के पास अपना कोई घर नहीं है, उनके पास कोई गाड़ी भी नहीं है.

Advertisement
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को वाराणसी से अपना नामांकन दाखिल किया. चुनाव आयोग के समक्ष दाखिल हलफनामे के मुताबिक पीएम की कुल संपत्ति 3,02,06,889 रुपये है, जिसमें 2,85,60,338 रुपये का फिक्स डिपॉजिट है. उनके पास ज्वेलरी के तौर पर सोने की चार अंगूठियां भी हैं. इनकी क़ीमत 2,67,750 रुपये है.

प्रधानमंत्री मोदी ने सालों से इन अंगूठियों को संभाल कर रखा है, हालांकि वो इसे पहनते नहीं दिखते हैं. पीएम मोदी के पास अपना खुद का कोई घर नहीं है, उनके पास कोई गाड़ी भी नहीं है. 

Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन शपथ पत्र के मुताबिक़ 2022-23 में उनकी कुल आमदनी ₹23,56,080 थी. वहीं 2018-19 में 11,14,230, 2019-20 में 17,20,760, 2020-21 में 17,07,930 और 2021-22 में उनकी इनकम 15,41,870 थी.

पत्नी के नाम में उन्होंने जशोदाबेन का नाम लिखा हुआ है. प्रधानमंत्री मोदी के पास कुल 52 हज़ार 920 रुपये की नकदी है. गुजरात के गांधीनगर के बैंक अकाउंट में पीएम के पास 73,304 रुपये और वाराणसी के बैंक अकाउंट में कुल ₹7000 जमा हैं.

ये भी पढ़ें : PM मोदी के पास कितना है पैसा? आज वाराणसी में दाखिल उनके चुनावी हलफनामे की पूरी डिटेल जानिए

पीएम मोदी ने नेशनल सेविंग स्कीम में ₹9,12,398 इनवेस्ट किया हुआ है.

दाखिल एफिडेविट के मुताबिक, पीएम की इनकम का प्राइमरी सोर्स उनकी गवर्नमेंट सैलरी और सेविंग्स पर मिला ब्याज है. पीएम ने फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में 3 लाख 33 हजार 179 रुपये का इनकम टैक्स भरा है.

प्रधानमंत्री की शैक्षणिक योग्यता
शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1967 में गुजरात बोर्ड से एसएससी किया था. 1978 में उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ आर्ट्स की डिग्री ली थी. तो वहीं 1983 में गुजरात युनिवर्सिटी से पीएम मोदी ने मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री हासिल की थी.

ये भी पढ़ें :  PM Narendra Modi Affidavit: PM मोदी की कितनी बढ़ी संपत्ति? कितना भरते हैं टैक्स? जानिए हर एक बात

Advertisement

ये भी पढ़ें : कहां से पढ़ाई, कौन सी डिग्री... जानें- PM मोदी ने 2024 के चुनावी हलफनामे में दी है क्या जानकारी

Featured Video Of The Day
T20 World Cup 2024: आधी रात को जागा देश, जब टी20 विश्वकप पर India ने किया कब्जा; जीत का जश्न