Read more!

"लोकसभा में UP की सभी 80 सीटों पर जीतेगी पार्टी" : राज्यसभा चुनाव में जीत पर BJP उम्मीदवार

समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायकों को भाजपा नेताओं के साथ देखा गया, त्रिवेदी ने कहा, 'मुझे लगता है कि सपा को खुद सोचना चाहिए कि ऐसी स्थिति क्यों उत्पन्न हुई. क्योंकि, अखिलेश यादव जी ने पीडीए (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) कहा था.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
उत्तर प्रदेश में मंगलवार को राज्यसभा चुनाव में भाजपा के सभी आठ उम्मीदवार जीते.
लखनऊ:

राज्यसभा चुनाव में अपनी जीत से उत्साहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सभी आठ उम्मीदवारों ने विश्वास जताया कि आगामी लोकसभा चुनाव (Loksabha Elections 2024) में पार्टी राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण राज्य उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटें जीतेगी. नवनिर्वाचित राज्यसभा सदस्य भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने जीत हासिल करने के बाद 'पीटीआई-भाषा' से कहा, 'यह बेहद खुशी की बात है कि भाजपा के सभी आठ उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. निश्चित रूप से यह भविष्य के लिए एक मनोवैज्ञानिक संकेत है. उत्तर प्रदेश की 80 में से 80 (लोकसभा सीटें) और दिल्ली में राजग को 400 से ज्यादा सीटें मिलेंगी.''

इस सवाल पर कि समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायकों को भाजपा नेताओं के साथ देखा गया, त्रिवेदी ने कहा, 'मुझे लगता है कि सपा को खुद सोचना चाहिए कि ऐसी स्थिति क्यों उत्पन्न हुई. क्योंकि, अखिलेश यादव जी ने पीडीए (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) कहा था. लेकिन टिकट एफडीए को दिया गया था. (एफ) फिल्मस्टार, (डी) डायनेस्टी और (ए) अफसर.' भाजपा के नवनिर्वाचित राज्यसभा सदस्य पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह ने भी विश्वास जताया कि भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटें जीतेगी.

सपा द्वारा भाजपा पर लगाए गए विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोपों पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा, 'पूरा उत्तर प्रदेश सपा के बारे में जानता है. जब वे सत्ता में थे, तो उन्होंने गुंडागर्दी और लूटपाट की. उत्तर प्रदेश की जनता ने मन बना लिया है. राज्य की सभी 80 लोकसभा सीटों पर भाजपा की जीत होगी." भाजपा के आठवें उम्मीदवार संजय सेठ ने भी जीत हासिल की. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'यह जीत पहले से ही सुनिश्चित थी और हम उच्च सदन (संसद के) में जाएंगे और प्रधानमंत्री जी का देश के विकास के सपने को आगे बढ़ाने में मदद करेंगे.'

Advertisement

उन्होंने सपा के विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि 'जीत तो जीत होती है.' एक अन्य सवाल के जवाब में सेठ ने कहा कि जीत का श्रेय प्रधानमंत्री (नरेन्द्र मोदी) और योगी (आदित्यनाथ) जी को जाता है. राज्यसभा चुनाव जीतने वाले एक अन्य भाजपा उम्मीदवार नवीन जैन ने संवाददाताओं से कहा, 'यह प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी द्वारा किए गए सभी कार्यों की जीत है. इससे पहले, राज्य में 'गुंडाराज' कायम था. मुख्यमंत्री ने सत्ता में आने के बाद राज्य को भय से मुक्त कर दिया है, व्यवसाय फल-फूल रहे हैं और लोगों को रोजगार मिल रहा है.''

Advertisement

उत्तर प्रदेश में मंगलवार को राज्यसभा चुनाव में भाजपा के सभी आठ उम्मीदवार विजयी हुए और विपक्षी समाजवादी पार्टी को उस समय झटका लगा जब उसके कुछ विधायकों द्वारा क्रॉस वोटिंग के कारण उसके तीन उम्मीदवारों में से एक को हार का सामना करना पड़ा. एक वरिष्ठ चुनाव अधिकारी ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया, 'चुनाव परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. भाजपा द्वारा मैदान में उतारे गए सभी आठ उम्मीदवार विजयी हुए हैं. सपा के दो उम्मीदवार जया बच्चन और रामजी लाल सुमन चुनाव जीत गए हैं.' तीसरे सपा प्रत्याशी आलोक रंजन ने हार मान ली.

Advertisement

विजयी भाजपा उम्मीदवारों में केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह, पूर्व सांसद चौधरी तेजवीर सिंह, पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के महासचिव अमरपाल मौर्य, पूर्व राज्य मंत्री संगीता बलवंत, पार्टी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी, पूर्व विधायक साधना सिंह, आगरा के पूर्व मेयर नवीन जैन और उद्योगपति संजय सेठ शामिल थे. पूर्व सपा नेता सेठ 2019 में भाजपा में शामिल हुए थे. चुनाव जीतने वाले सपा के रामजी लाल सुमन ने कहा, 'मैं हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष (अखिलेश यादव) को धन्यवाद देना चाहता हूं. भाजपा ने धन और शक्ति का दुरुपयोग किया। हम समीक्षा करेंगे कि हमसे कहां गलती हुई.'

Advertisement

यह भी पढ़ें : यूपी में क्रॉस वोटिंग के बाद BJP ने जीती 8 राज्यसभा सीटें, 2 पर सपा का कब्जा

यह भी पढ़ें : राज्यसभा चुनाव : 'क्रॉस वोट गेम' क्या 'INDIA' के लिए सबक? लोकसभा चुनाव में कैसे पड़ेगा असर?

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Election: BJP Headquarter में JP Nadda ने जीत की Party Workers को दी बधाई, AAP पर ज़ोरदार वार