Exclusive : क्या उद्धव ठाकरे को फिर साथ लाना चाहती है BJP? देवेंद्र फडणवीस ने क्या दिया जवाब

देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्‍ट्र में बीजेपी के पार्टनर ढूंढने के सवाल पर बेहद साफ शब्‍दों में कहा कि उद्धव ठाकरे को लेकर कोई गुंजाइश नहीं है. वो अगर कोशिश कर रहे हैं तो मुझे पता नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
देवेंद्र फडणवीस सीएए का विरोध करने को लेकर उद्धव ठाकरे पर जमकर बरसे.
मुंबई:

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) से पहले भाजपा क्‍या उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को एक बार फिर साथ लाना चाहती है? महाराष्‍ट्र के उप मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने एनडीटीवी के एडिटर-इन चीफ संजय पुगलिया के साथ एक्‍सक्‍लूसिव इंटरव्‍यू में इस सवाल का बेबाकी से जवाब दिया है. फडणवीस ने उद्धव ठाकरे को गठबंधन में लाने की चर्चाओं के बीच कहा कि हमारी तरफ से कोई वजह या गुंजाइश नहीं है. साथ ही उन्‍होंने उद्धव ठाकरे को सीएए का विरोध करने को लेकर भी कटघरे में खड़ा किया. 

देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्‍ट्र में बीजेपी के पार्टनर ढूंढने के सवाल पर कहा कि उद्धव ठाकरे को लेकर हमारी तरफ से कोई वजह या गुंजाइश नहीं है. वो अगर कोशिश कर रहे हैं तो मुझे पता नहीं है. 

सीएए का विरोध करने पर उद्धव ठाकरे पर बरसे

फडणवीस ने सीएए का विरोध करने को लेकर उद्धव ठाकरे पर जमकर हमला बोला और कहा कि वह मोदी विरोधी वाली भूमिका निभा रहे हैं.

उन्‍होंने कहा, "मुझे इस बात का दुख है कि उद्धव ठाकरे छद्म धर्मनिरपेक्ष तुष्टिकरण की राजनीति में पहुंच गए हैं. उन्‍होंने सीएए का विरोध किया है. मैं तो समझ नहीं पा रहा हूं कि सच में ये बाल ठाकरे के बेटे हैं जो सीएए का विरोध कर रहे हैं. इसलिए मुझे लगता है कि खेमे बंट गए हैं."

राज ठाकरे को गठबंधन में लाने की चर्चाओं पर फडणवीस ने कहा कि हमारी उनके साथ कोई बातचीत नहीं चल रही है. 

ये भी पढ़ें :

* "आगे-आगे देखिए होता है क्या..." अशोक चव्हाण के इस्तीफे पर बोले देवेंद्र फडणवीस
* "एक कुत्ता भी..." बयान देकर विपक्ष के निशाने पर आए देवेंद्र फडणवीस, कांग्रेस ने मांगा इस्‍तीफा
* अजित पवार गुट को EC ने बताया 'असली NCP', उद्धव ठाकरे के बाद शरद पवार को बड़ा झटका

Featured Video Of The Day
IND vs AUS BREAKING: Australia ने शुरु की बल्लेबाजी, पहली पारी में भारत ने बनाए 185 रन, All Out