Lok Sabha Election Result 2024: यूपी की इन 10 सीटों पर सपा-कांग्रेस ने बिगाड़ा BJP का खेल, अखिलेश यादव ने ऐसे पलट दी बाजी

2014 में बीजेपी ने 71 सीटें जीती थी. 2019 में उसे 62 सीटें मिली. पिछले चुनाव के मुकाबले BJP को इस बार उत्तर प्रदेश में अच्छी खासी सीटों का नुकसान होता दिख रहा है. आइए जानते हैं यूपी की ऐसी कौन सी सीटें हैं, जहां कांग्रेस के हाथ के सहारे अखिलेश यादव की साइकिल ने BJP के विजयी रथ का रास्ता ब्लॉक कर दिया है.  

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

यूपी में कांग्रेस ने 17 सीटों पर चुनाव लड़ा. अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने बाकी सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए थे.

नई दिल्ली:

लोकसभा की 542 सीटों के लिए वोटों की गिनती (Lok Sabha Election Result 2024) जारी है. केंद्र में तीसरी बार नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की सरकार बनाने के लिए NDA को कुल कितनी सीटें मिलेंगी और INDIA अलायंस कहां तक पहुंचेगा... ये शाम तक पता चल जाएगा. अभी तक रुझानों में BJP के नेतृत्व वाले NDA ने पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया है. NDA को 280 से ज्यादा सीटें मिल गई हैं. लेकिन अकेले BJP अपने दम पर पूर्ण बहुमत की सरकार बना पाएगी या नहीं, ये साफ नहीं हो पाया है. दूसरी ओर, INDIA अलायंस भी 220 का आंकड़ा पार कर गया है. चौंकाने वाली बात ये है कि पिछले चुनाव के मुकाबले BJP को इस बार उत्तर प्रदेश में अच्छी खासी सीटों का नुकसान होता दिख रहा है. आइए जानते हैं यूपी की ऐसी कौन सी सीटें हैं, जहां कांग्रेस के हाथ के सहारे अखिलेश यादव की साइकिल ने BJP के विजयी रथ का रास्ता ब्लॉक कर दिया है.  2014 में बीजेपी ने 71 सीटें जीती थी. 2019 में उसे 62 सीटें मिली.

दोपहर 12:30 के रुझान के मुताबिक, यूपी की 80 सीटों में से समाजवादी पार्टी 35 सीटों पर लीड कर रही है. बीजेपी भी 35 सीटों पर आगे है. यानी सपा और बीजेपी के बीच कांटे का मुकाबला है. कांग्रेस ने पिछले चुनाव में एकमात्र रायबरेली सीट जीती थी. लेकिन इस बार यह पार्टी 7 सीटों पर आगे चल रही है. अमेठी में बीजेपी की स्मृति ईरानी भी पीछे हो गई हैं. कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा 45 हजार से ज्यादा वोटों से लीड कर रहे हैं. रायबरेली में भी राहुल गांधी शुरुआत से बढ़त बनाए हुए हैं.

यूपी में अखिलेश यादव ने इन सीटों पर पलट दी बाज़ी:-

अमेठी से स्मृति ईरानी लगातार पीछे
अमेठी से स्मृति ईरानी लगातार पीछे चल रही हैं. कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा 10,423 वोट से आगे चल रहे हैं. अब तक बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी को 24,859 वोट मिले हैं और कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा को 35,281 वोट मिले हैं. पिछले चुनाव में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को हरा दिया था.

LIVE Chunav Results: अबकी बार NDA सरकार, UP में SP के दिल को मिल रहा करार, दिल्ली की सातों सीट पर BJP की बहार

Advertisement

रायबरेली में राहुल गांधी ने बना रखी है बढ़त
राहुल गांधी अपनी मां सोनिया गांधी की रायबरेली सीट से लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. यहां बीजेपी कैंडिडेट 40 हजार से ज्यादा वोटों से पीछे चल रहे हैं.

Advertisement

मुजफ्फरनगर से सपा कैंडिडेट आगे
मुजफ्फरनगर से सपा कैंडिडेट हरेंद्र मलिक आगे चल रहे हैं और बीजेपी के संजीव बालियान पीछे चल रहे हैं.

Advertisement

आजमगढ़ में सपा आगे
आजमगढ़ में भी अखिलेश यादव की पार्टी ने बढ़त बना रखी है. दोपहर 1 बजे तक के रुझान के मुताबिक, लालगंज सीट से समाजवादी पार्टी के दरोगा सरोज 717 वोटो से आगे हैं. दरोगा सरोज को 5887 वोट मिले. भारतीय जनता पार्टी की नीलम सोनकर को 5170 वोट मिले हैं.

Advertisement

2009 के चुनाव के बाद पहली बार कांग्रेस रुझानों में 100 के करीब, पिछले 2 चुनावों से कैसे अलग है यह रूझान

मिर्जापुर से अनुप्रिया पटेल पीछे
मिर्जापुर भी बीजेपी के सहयोगी अपना दल की सीट थी. लेकिन इसबार यहां से अनुप्रिया पटेल पीछे चल रही हैं. सपा के उम्मीदवार भारी बढ़त बनाए हुए हैं.

सहारनपुर में कांग्रेस आगे
सहारनपुर में भी INDIA अलायंस को स्पीड मिली है. अभी तक के रुझानों में कांग्रेस के इमरान मसूद बीजेपी कैंडिडेट से काफी आगे चल रहे हैं.

अयोध्या में सपा चल रही आगे
बीजेपी ने राम मंदिर को भी चुनावी मुद्दा बनाया था. लेकिन अयोध्या में बीजेपी की हवा नहीं दिख रही, बल्कि सपा आगे चल रही है. बीजेपी कैंडिडेट काफी पीछे हैं.

राजस्थान में बीजेपी के 13 उम्मीदवार आगे, 9 सीट पर कांग्रेस को बढ़त

सुल्तानपुर से मेनका गांधी पीछे
सुल्तानपुर सीट भी फंसती दिख रही है. बीजेपी कैंडिडेट मेनका गांधी सपा उम्मीदवार से पीछे चल रही हैं.

मेरठ से सपा की सुनीता वर्मा आगे
मेरठ में भी अखिलेश यादव की साइकिल चल पड़ी है. यहां सपा की सुनीता वर्मा आगे चल रही हैं. बीजेपी के अरुण गोविल पीछे चल रहे हैं.

फिरोजाबाद से सपा के अक्षय यादव 
फिरोजाबाद में भी सपा कैंडिडेट अक्षय यादव शुरुआत से ही बढ़त बना रखी है. बीजेपी कैंडिडेट काफी पीछे हो गए हैं.

कांग्रेस इन 7 सीटों पर कर रही लीड
सहारनपुर में कांग्रेस कैंडिडेट इमरान मसूद, अमरोहा में कुंवर दानिश अली,  सीतापुर में राकेश राठौड़, रायबरेली में     राहुल गांधी, अमेठी में किशोरी लाल शर्मा, इलाहाबाद में उज्जवल रमन सिंह और बाराबंकी सीट पर तनुज पुनिया आगे चल रहे हैं.

UP Lok Sabha Election Results LIVE: UP में सबसे बड़ा उलटफेर, 'हाथ' के साथ खटाखट दौड़ रही 'साइकिल'