लोकसभा चुनाव 2024: चौथे चरण के 360 उम्मीदवारों पर हैं आपराधिक मामले, इतने पर रेप का केस

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 1710 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इनमें से 360 उम्मीदवारों से अपने ऊपर आपराधिक मामलों की जानकारी दी है. कुल पांच उम्मीदवारों पर बलात्कार के केस दर्ज हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024)के चौथे चरण का मतदान 13 मई को कराया जाएगा. इस चरण में 10 राज्यों की 96 सीटों पर मतदान कराया जाएगा. इस चरण में1710 से अधिक उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इनमें से 360 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामलों की जानकारी दी है.चुनाव सुधार के लिए काम करने वाले गैर सरकारी संगठन एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म (एडीआर) ने उम्मीदवारों की ओर से नामांकन के समय दिए गए हलफनामे के आधार पर ये आंकड़े जारी किए हैं. 

चौथे चरण में तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, जम्मू कश्मीर में चुनाव कराया जाएगा.इस दौर के कुल 1710 उम्मीदवारों में से 1540 पुरुष और 170 महिला उम्मीदवार हैं.

कितने उम्मीदवारों पर है गंभीर आपराधिक मामले

एडीआर के मुताबिक चौथे चरण के 274 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर गंभीर आपारिधक मामले दर्ज होने की जानकारी दी है.एडीआर के मुताबिक इस चरण में तेलंगाना के 85 उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनके अलावा आंध्र प्रदेश के 69, महाराष्ट्र के 53 और उत्तर प्रदेश के 30 उम्मीदवारों पर गंभीर आपाराधिक मामले दर्ज हैं.वहीं सात उम्मीदवारों के हलफनामे साफ न होने की वजह से उनका विश्लेषण नहीं किया गया है.इनमें से चार आंध्र प्रदेश, दो महाराष्ट्र और एक तेलंगाना का है.

Advertisement

संस्था का कहना है कि इस चरण के 96 में से 58 फीसदी संसदीय क्षेत्र संवेदनशील हैं. इन क्षेत्रों में तीन या उससे अधिक उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले दर्ज होने की जानकारी दी है.

Advertisement

एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक चौथे चरण के उम्मीदवारों में 17 को दोषी ठहराया जा चुका है. वहीं 11 उम्मीदवारों पर हत्या के मामले दर्ज हैं तो 30 पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है. वहीं 50 उम्मीदवारों पर महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले दर्ज हैं. इनके अलावा पांच उम्मीदवारों पर बलात्कार के मामले दर्ज हैं.

Advertisement

किस पार्टी के सभी उम्मीदवार हैं आपाराधिक छवि वाले

अगर इन उम्मीदवारों को राजनीतिक दलों के आधार पर देखा जाए तो एआईएमआईएम के तीन में से तीन, शिवसेना के तीन में से दो, भारत राष्ट्र समिति के 17 में से 10, कांग्रेस के 61 में से 35, भाजपा के 70 में से 40, डीटीपी के 17 में से नौ, बीजद के चार में से दो, आरजेडी के चार में से दो, शिवसेना (उद्धव बाला साहब ठाकरे) के चार में से दो, वाईएसआरसीपी के 25 में से 12, टीएमसी के आठ में से तीन और समाजवादी पार्टी के 19 में से सात उम्मीदवारों से अपने ऊपर आपराधिक मामले दर्ज होने की जानकारी दी है.

Advertisement

वहीं अगर बात उम्मीदवारों के शैक्षणिक योग्यता के बारे में बात करें तो इन 1710 उम्मीदवारों में से केवल 26 ही अनपढ़ हैं. शिक्षित उम्मीदवारों की संख्या 30 है. इनके अलावा पांचवीं पास 69, आठवीं पास 93, दसवीं पास 234, 12वीं पास 248, स्नातक 348, प्रोफेशनल ग्रेजुएट 195, पोस्ट ग्रेजुएट 356, डॉक्टरेट 45, डिप्लोमा 66.
ये भी पढें

देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई से बीजेपी प्रत्याशी उज्जवल निकम को निशाना बनाने पर विपक्ष को घेरा

Featured Video Of The Day
Parliament BREAKING: BJP सांसदों पर हुए हमले में Rahul Gandhi के खिलाफ होगी FIR | Pratap Sarangi