लोकसभा उपचुनाव: मैनपुरी सीट से सपा उम्मीदवार डिंपल यादव 2.88 लाख से ज्यादा मतों से जीतीं

मैनपुरी लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव ने 2 लाख 88 हजार से ज्यादा मतों से जीत हासिल की है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव ने 2 लाख 88 हजार से ज्यादा मतों से जीत हासिल की है. डिंपल यादव समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी और दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव की बहू हैं.

डिंपल यादव को कुल 6 लाख 17 हजार 625 वोट मिले, जबकि दूसरे नंबर पर रहे बीजेपी के प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य ने 3 लाख 29 हजार 489 वोट हासिल किए.

उत्तर प्रदेश में एक लोकसभा और दो विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराए गए थे. इसमें रामपुर विधानसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार आकाश सक्सेना और खतौली विधानसभा सीट पर रालोद उम्मीदवार मदन भैया ने जीत हासिल की है.

मैनपुरी लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई थी. अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव ने भी डिंपल यादव का समर्थन किया था. उनके विधानसभा क्षेत्र जसवंतपुर में भी डिंपल यादव को ढेर सारे वोट मिले हैं.