4 hours ago
नई दिल्ली:

संसद का शीतकालीन सत्र आज अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया. इस सत्र में हुई तीखी बहसों और टकराव के बाद सत्र के समापन पर लोकसभा अध्यक्ष की चाय पार्टी में माहौल हल्का और गर्मजोशी भरा रहा. पिछली बार की तुलना में इस बार विपक्ष के सभी प्रमुख नेताओं ने पार्टी में हिस्सा लिया, जबकि पिछले सत्र में विपक्ष ने इसका बहिष्कार किया था.

1 दिसंबर से शुरू हुआ यह सत्र लगातार हंगामों और तीखी बहसों के कारण चर्चा में रहा. वंदे मातरम्, चुनाव सुधार और वायु प्रदूषण जैसे मुद्दों पर जोरदार हंगामा हुआ. उधर, गुरुवार देर रात 12:30 बजे राज्यसभा में VB‑G RAM G बिल पास हो गया.

ऐसे में आइए पूरे सत्र पर एक नजर डाल लेते हैं. 

1 दिसंबर- वित्त मंत्री ने तीन बिल पेश किए, मणिपुर GST संशोधन बिल पास

सत्र के पहले दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में तीन अहम बिल पेश किए. मणिपुर GST (दूसरा संशोधन) बिल, 2025 को सदन ने पास कर दिया. इसके अलावा दो और बिल पेश हुए. केंद्रीय उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक 2025 और स्वास्थ्य सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा सेस विधेयक 2025.

यह भी पढ़ें- राज्यसभा में हंगामे और विपक्ष दलों के वॉकआउट के बीच "जी राम जी" बिल पास

8 दिसंबर- लोकसभा में वंदेमातरम के 150 साल पूरे होने पर चर्चा

संसद के शीतकालीन सत्र के छठे दिन लोकसभा में वंदेमातरम के 150 साल पूरे होने पर चर्चा हुई. इसकी शुरूआत प्रधानमंत्री मोदी ने की. इस दौरान उन्होंने वंदे भारत के 4 खंड हटाने के लिए कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुस्लिम लीग के डर से कांग्रेस ने वंदे भारत का अपमान किया.

9 दिसंबर- लोकसभा में SIR पर हंगामा

मंगलवार को लोकसभा में चुनाव सुधारों पर बहस शुरू हुई. इस दौरान कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी ने हिस्सा लिया और आरोप लगाया कि भाजपा और चुनाव आयोग मिलकर वोट चोरी कर रहे हैं. 

11 दिसंबर- लोकसभा में ई-सिगरेट विवाद, हंगामा बढ़ा

भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने स्पीकर से शिकायत की कि TMC सांसद सदन में ई‑सिगरेट पी रहे थे. स्पीकर ओम बिरला ने कहा, 'इस पर एक्शन होगा.' 

यह भी पढ़ें- चौहान जी, फिर एक बार सोचिए, समय है अभी कानून वापस लेने का: ‘जी राम जी' बिल पर बोले मल्लिकार्जुन खड़गे

12 दिसंबर- राहुल गांधी ने वायु प्रदूषण का मुद्दा उठाया

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, 'देश के ज्यादातर बड़े शहर जहरीली हवा से जूझ रहे हैं. लाखों बच्चे फेफड़ों की बीमारी से ग्रसित हैं.' सरकार की ओर से मंत्री किरेन रिजिजू बोले कि हम चर्चा को तैयार हैं.

16 दिसंबर- भारी विरोध के बीच लोकसभा में VB‑G RAM G बिल पेश

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 'विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) (VB‑जी राम जी) बिल, 2025' पेश किया. इसके बाद सदन में शोरगुल बढ़ गया. कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा कि हम इस बिल का विरोध करते हैं. यह ग्रामीण गरीबों के हित में नहीं है.  बता दें कि यही बिल पहले MGNREGA के नाम से जाना जाता था.

18 दिसंबर- रात 12:30 बजे राज्यसभा में बिल पास, TMC का 12 घंटे का धरना

बिल राज्यसभा से भी पास हो गया. TMC ने इसे महात्मा गांधी का अपमान बताते हुए संसद परिसर में 12 घंटे का धरना दिया.

19 दिसंबर- संसद के दोनों सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

Dec 19, 2025 14:30 (IST)

ई-सिगरेट मामले की भी हो रही जांच

सदन के अंदर ई-सिगरेट पीने के मामले की जांच फोरेंसिक लैब को दी गई है.

Dec 19, 2025 12:06 (IST)

एक साथ चाय की चुस्कियां लेते दिखे पक्ष-विपक्ष के नेता

संसद के शीतकालीन सत्र में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच गरमा-गरम बहस और विरोध के बीच आज दोनों सदनों की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई. इसके बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के कक्ष की एक तस्वीर आती है जहां पीएम नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और प्रियंका गांधी बैठी दिखाई दे रही हैं. वायनाड से फर्स्ट टाइम सांसद प्रियंका के अलावा सपा से धर्मेंद्र यादव, एनसीपी शरद पवार गुट से सुप्रिया सुले और डी राजा भी इस बैठक में मौजूद थे.

Dec 19, 2025 11:04 (IST)

लोकसभा अनिश्चित काल के लिए स्थगित

संसद के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन लोकसभा अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई है. 

Dec 19, 2025 10:59 (IST)

वीबी-जी राम जी मनरेगा का कोई 'सुधार' नहीं- राहुल गांधी

लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने X पोस्ट में VBGRG पर सरकार को घेरा है. उन्होंने लिखा, 'कल रात मोदी सरकार ने एक ही दिन में मनरेगा के बीस सालों को ध्वस्त कर दिया. वीबी-जी राम जी मनरेगा का कोई “सुधार” नहीं है. यह अधिकार-आधारित, मांग-चालित गारंटी को नष्ट करके इसे दिल्ली से नियंत्रित राशन वाली योजना बना देता है. यह डिजाइन से ही राज्य-विरोधी और गांव-विरोधी है.मनरेगा ने ग्रामीण मजदूर को सौदेबाजी की ताकत दी थी. असली विकल्पों के साथ शोषण और संकट प्रवास कम हुआ, मजदूरी बढ़ी, काम की स्थितियां बेहतर हुईं, साथ ही ग्रामीण बुनियादी ढांचे का निर्माण और पुनरुद्धार हुआ. यह ताकत ही इस सरकार को तोड़नी है. काम को सीमित करके और उसे अस्वीकार करने के ज्यादा तरीके जोड़कर, वीबी-जी राम जी ग्रामीण गरीबों के पास मौजूद एकमात्र हथियार को कमजोर कर देता है. कोविड के दौरान हमने देखा कि मनरेगा का क्या मतलब था. जब अर्थव्यवस्था ठप हो गई और आजीविका ढह गई, तब इसने करोड़ों लोगों को भुखमरी और कर्ज से बचाया और सबसे ज्यादा महिलाओं की मदद की.'

Dec 19, 2025 07:08 (IST)

Parliament LIVE Updates: संसद के बाहर TMC सांसदों का रातभर प्रदर्शन

आधीरात में राज्यसभा के स्थगित होने के बाद, TMC के सभी राज्यसभा सांसद पुरानी संसद भवन की सीढ़ियों पर पूरी रात 12 घंटे के धरने पर बैठे रहे.

TMC सांसद MNREGA को खत्म करने और महात्मा गांधी के अपमान के मुद्दा को लेकर संसद के बाहर प्रदर्शन करते रहे. 

Featured Video Of The Day
Bangladesh Violence: ढाका की सड़कों पर हादी समर्थकों का हुजूम | Bangladesh Protest | Muhammad Yunus