3 years ago
नई दिल्ली:

Live Updates : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी, CPI(M)) ने दक्षिणी दिल्ली के शाहीन बाग सहित अन्य क्षेत्रों में चल रहे अतिक्रमण हटाने के अभियान के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. जिसपर आज सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करने से इंकार कर दिया है. दरअसल CPI(M) के वकील ने आज सीजेआई (CJI) के समक्ष याचिका का उल्लेख करते हुए तत्काल सुनवाई की मांग की है. CPI(M) की ओर से याचिका कल दायर की गई थी. जिसमें कहा गया था कि दक्षिणी दिल्ली नगर निगम शाहीन बाग में बुलडोजर चलाने की योजना बना रही है. जबकि कुछ अन्य क्षेत्रों में पहले ही कई बिल्डिंग गिराई जा चुकी है. याचिका में दक्षिणी दिल्ली नगर निगम पर आरोप लगाते हुए कहा गया है कि अतिक्रमण हटाने का कार्यक्रम अत्यधिक अवैध और अमानवीय है.

याचिका के अनुसार एसडीएमसी और अन्य संबंधित अधिकारियों द्वारा यहां रहने वाले व काम करने वाले लोगों को कोई उचित कारण बताओ नोटिस या समय नहीं दिया गया था. एसडीएमसी की कार्रवाई मौलिक अधिकारों का उल्लंघन. 

Shaheen Bagh Demolitions Supreme Court Hearing Live Updates:

May 09, 2022 14:49 (IST)
शाहीन बाग में अतिक्रमण हटाने के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करने से इंकार कर दिया है.
May 09, 2022 14:38 (IST)
कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने इस मामले में कहा है कि "अगर अवैध अप्रवासी दिल्ली में रह रहे हैं, तो ये गृह मंत्री की विफलता को दर्शाता है. क्या केंद्रीय गृह मंत्री को इस्तीफा नहीं देना चाहिए?" वहीं दिल्ली भाजपा प्रमुख आदेश कुमार गुप्ता ने "कांग्रेस और आप पार्टी पर आतंकवादियों का समर्थन करने का आरोप लगाया है. आदेश गुप्ता ने कहा है कि कांग्रेस और आप आतंकवादी, रोहिंग्या जैसे अवैध अप्रवासियों का समर्थन कर रहे हैं."
May 09, 2022 14:09 (IST)
इस मामले पर एनडीएमसी ने कहा कि इस तरह के अतिक्रमण हटाने के लिए दिल्ली नगर निगम अधिनियम के प्रावधानों के तहत कोई नोटिस जारी करने की आवश्यकता नहीं है. एनडीएमसी ने जोर देकर कहा कि जब तक अदालत का स्टे ऑर्डर नहीं दिखाया जाता है, तब तक ऐसे अभियान जारी रहेंगे.
May 09, 2022 13:54 (IST)
जानें आज शाहीन बाग में कब-कब क्या हुआ
सुबह 10 बजे: नगर निकाय की टीम शाहीन बाग जी ब्लॉक बाजार पहुंची

सुबह 10:15 बजे : बुलडोजर मौके पर पहुंचा

10:30 बजे: सीआरपीएफ जवानों के साथ दिल्ली पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची

10:45 बजे: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुलडोजर के सामने धरना किया 

11 बजे: कांग्रेस के प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया

11:15 बजे: ओखला विधायक अमानतुल्ला खान मौके पर पहुंचे

दोपहर 12 बजे : विधायक व बाजार संघ ने हस्तक्षेप कर नगर निकाय को आश्वासन दिया कि चबूतरा हटा दिया जाएगा

दोपहर 12:30 बजे : स्थानीय लोगों ने चबूतरा हटाया 

12:45: बजे बुलडोजर व नगर निकाय के अधिकारी मौके से रवाना हो गए.
May 09, 2022 13:28 (IST)
सुुप्रीम कोर्ट में 2 बजे होगी सुनवाई
शाहीन बाग से अतिक्रमण हटाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज दोपहर 2 बजे सुनवाई की जाएगी. 
May 09, 2022 13:03 (IST)
वापस लौटे बुलडोजर
शाहीन बाग में डिमॉलिशन ड्राइव को रोक दिया गया है और बुलडोजर वापस लौट गए हैं. 
Advertisement
May 09, 2022 12:53 (IST)
कानूनी प्रक्रिया का पालन नहीं किया
सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में कहा गया है कि कानूनी प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया है. ये कार्रवाई "बिल्कुल और स्पष्ट रूप से मनमानी" थी और कानून की किसी भी उचित प्रक्रिया का पालन नहीं हुआ है.
May 09, 2022 12:45 (IST)
अतिक्रमण हटाने की मुहिम को फिलहाल रोका
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने शाहीन बाग में डिमॉलिशन ड्राइव को फिलहाल के लिए रोक दिया है.
Advertisement
May 09, 2022 12:41 (IST)
शाहीन बाग पहुंचे AAP विधायक
शाहीन बाग पहुंचे AAP  विधायक अमानतुल्ला खान ने कहा कि शाहीन बाग इलाके में कोई अवैध अतिक्रमण नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि नगर निकाय और भाजपा राजनीति कर रही है.
Featured Video Of The Day
France Prime Minister François Bayrou की पोल रेटिंग फ़्रांस के राष्ट्रपति Emmanuel Macron के लिए झटका
Topics mentioned in this article