1 month ago
नई दिल्‍ली :

महाराष्ट्र के पिंपरी-चिंचवड़ में एक कपड़े की दुकान में आग लग गई. आग ने जल्‍द ही भीषण रूप ले लिया और आसपास की दुकानों में फैल गई. आग लगने से तीन दुकानें जलकर खाक हो गईं हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. आग लगने के तुरंत बाद अग्निशमन विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कुछ घंटों की मशक्‍कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. पिंपरी-चिंचवड़ अग्निशमन विभाग के मुताबिक, आग देर रात कुदालवाड़ी इलाके में लगी. अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में लाखों की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई.

LIVE UPDATES: 

Feb 07, 2025 14:50 (IST)

किस मामले में केजरीवाल के घर पहुंची एसीबी टीम

दिल्ली के उपराज्यपाल के प्रधान सचिव द्वारा AAP के विधायकों को रिश्वत की पेशकश के आरोपों की जांच करने के लिए ACB(भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) की एक टीम AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची.

Feb 07, 2025 14:39 (IST)

ACB की टीम अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची

एसीबी की टीम अरविंद केजरीवाल के घर पहुंच चुकी है. टीम 15 करोड़ के ऑफर वाले आरोपों की जांच करेगी. एसीबी की टीम संजय सिंह और मुकेश अहलावत से भी पूछताछ करेगी.

Feb 07, 2025 14:13 (IST)

ACB की टीम अरविंद केजरीवाल के घर रवाना, LG के आदेश के बाद हो रहा एक्शन

दिल्ली चुनाव के परिणाम आने में अभी 24 घंटे से भी कम का वक्त बचा है लेकिन राजधानी में अभी से सियासी पारा चढ़ने लगा है. AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर लगाए गए आरोपों को लेकर अब बीजेपी भी हमलावर दिख रही है. बीजेपी ने केजरीवाल के इन आरोपों को लेकर दिल्ली के उप-राज्यपाल (LG) को एक पत्र लिखकर शिकायत की है.  LG ने बीजेपी की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए इस पूरे मामले की जांच कराने का आदेश दिया है. दिल्ली के LG ने इस मामले की जांच ACB (एंटी करप्शन ब्यूरो) को सौंप दी है. बताया जा रहा है कि ACB की टीम इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं से पूछताछ करने की तैयारी में है.

Feb 07, 2025 13:43 (IST)

महाकुंभ में उमड़ा 'आस्था का महासागर'

मां गंगा, मां यमुना और अदृश्य मां सरस्वती के पवित्र संगम में श्रद्धा और आस्था से ओत-प्रोत साधु-संतों, श्रद्धालुओं, कल्पवासियों, स्नानार्थियों और गृहस्थों का स्नान अब एक नए शिखर पर पहुंच गया है. इसी क्रम में शुक्रवार सुबह तक महाकुंभ में स्नानार्थियों की संख्या ने 40 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. शुक्रवार को सुबह 10 बजे तक 42.07 लाख श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में पावन डुबकी लगा ली है. इसके साथ ही महाकुंभ में स्नानार्थियों की कुल संख्या 40 करोड़ पार हो गई. अभी महाकुंभ 19 दिन और रहेगा. पूरी उम्मीद है कि स्नानार्थियों की संख्या 50 करोड़ के पार जा सकती है.

Feb 07, 2025 13:41 (IST)

राहुल गांधी के आरोपों पर महाराष्ट्र CM देवेंद्र फडणवीस का पलटवार

राहुल गांधी के आरोपों पर महाराष्ट्र CM देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "चुनाव आयोग ने सभी सवालों का जवाब दिया हुआ है. राहुल गांधी कवर फायरिंग कर रहे हैं क्योंकि उन्हें पता है कि 8 फरवरी को दिल्ली चुनाव के नतीजों के बाद उनकी पार्टी का दिल्ली में नाम और निशान समाप्त होने वाला है. उस दिन क्या बोलना, कैसे एक नया नैरेटिव तैयार करना, वह उसी की तैयारी कर रहे हैं... राहुल गांधी अपनी हार का आत्मचिंतन करें."

Feb 07, 2025 12:59 (IST)

दिल्ली के चुनाव नतीजों से पहले राहुल गांधी ने पूछे सवाल

लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "महाराष्ट्र में विधानसभा 2019 और लोकसभा 2024 के बीच 5 साल में 32 लाख नए मतदाता जोड़े गए. लोकसभा 2024 और विधानसभा 2024 के बीच 5 महीने में 39 लाख नए मतदाता जोड़े गए. सवाल ये है कि 5 महीने के अंदर पिछले 5 साल से ज्यादा मतदाता कैसे जोड़े गए?"

Advertisement
Feb 07, 2025 12:48 (IST)

मिल्कीपुर उपचुनाव की मतगणना कल, जानें क्या तैयारियां

  1. मिल्कीपुर उपचुनाव : कल 8 फ़रवरी को कड़ी सुरक्षा के बीच राजकीय इंटर कॉलेज में मतगणना होगी. सुबह 8:00 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी. मतगणना के लिए लगाई गई 14 टेबल लगाई गई है. 30 राउंड में मतगणना पूरी होगी. मतगणना के लिए 76 कर्मचारी की 19 पार्टी लगाई गई. चार पार्टी मतगणना के लिए रिजर्व होगी.
  2. एक पर्यवेक्षक, एक माइक्रो पर्यवेक्षक, एक सहायक गणक और एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की भी तैनाती की गई है. मतगणना कर्मचारियों का अंतिम प्रशिक्षण आज  विकास भवन में है. कल सुबह 10:00 बजे से आने रुझान आने लगेंगे. वहीं 3:00 बजे तक परिणाम आ  सकता है. राजकीय इंटर कॉलेज के स्ट्रांग रूम के बाहर ईवीएम की सपा कार्यकर्ता रखवाली कर रहे हैं.

Feb 07, 2025 12:44 (IST)

दिल्ली के चुनाव नतीजों से पहले क्या बोले अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, "कई बार एग्जिट पोल के अनुमान ठीक नहीं निकलते हैं... दिल्ली में जो मतदान हुआ है उसकी पूरी सच्चाई आपको कल(8 फरवरी) पता चल जाएगी कि दिल्ली में किसकी सरकार बनेगी और किसकी सरकार जाएगी..."

Advertisement
Feb 07, 2025 12:19 (IST)

NDA के सहयोगी दलों से बिहार के लगभग 30 सांसदों ने की पीएम मोदी से मुलाकात

आज संसद में भारतीय जनता पार्टी, जेडी(यू) और NDA के सहयोगी दलों से बिहार के लगभग 30 सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.

Feb 07, 2025 12:03 (IST)

कर्नाटक हाई कोर्ट ने MUDA मामले की जांच CBI को सौंपने संबंधी याचिका खारिज की

कर्नाटक उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को आरटीआई कार्यकर्ता स्नेहमयी कृष्णा द्वारा दायर वह याचिका खारिज कर दी जिसमें एमयूडीए भूमि आवंटन मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया था. मुख्यमंत्री सिद्धरमैया पर मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (एमयूडीए) द्वारा उनकी पत्नी पार्वती बी. एम. को 14 भूखंड के आवंटन में अनियमितता के आरोप हैं.

Advertisement
Feb 07, 2025 11:31 (IST)

महाकुंभ के सेक्टर 18 में लगी आग

महाकुंभ (Mahakumbh 2025) में आग लगने की खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि आग सेक्टर 18 के पास में आग लगी थी, हालांकि राहत की बात ये रही कि आग पर वक्त रहते काबू पा लिया गया. जैसे ही आग लगने की सूचना मिली वैसे ही फायर ब्रिगेड़ की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. 

Feb 07, 2025 10:47 (IST)

दिल्ली चुनाव के नतीजों से पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अखिलेश, केजरीवाल पर क्या बोला

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "अखिलेश यादव हों, अरविंद केजरीवाल हों या राहुल गांधी, उन्हें जनता ने नकार दिया है..." AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के बयान पर उन्होंने कहा, "जब उन्हें 16 सीटें (दिल्ली विधानसभा चुनाव में) मिलेंगे तभी तो कोई उनके 16 विधायक लेगा... उन्हें 16 सीटें भी नहीं मिलेंगी."

Advertisement
Feb 07, 2025 10:19 (IST)

रोहिणी सेक्टर 28 में उपवन अपार्टमेंट के पास झुग्गी बस्ती में लगी आग

दिल्ली | रोहिणी सेक्टर 28 में उपवन अपार्टमेंट के पास झुग्गी बस्ती में आग लग गई. आग बुझाने के लिए 12 दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गई हैं. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. फिलहाल इस घटना के अधिक विवरण की जानकारी का इंतजार है.

Feb 07, 2025 10:16 (IST)

RBI ने 5 साल बाद घटाया रेपो रेट, 25 बेसिस पॉइंट की कटौती

RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने बताया कि एमपीसी (मौद्रिक नीति समिति) ने सर्वसम्मति से नीतिगत दर को 25 बेसिस पॉइंट से घटाकर 6.5% से 6.25% करने का फैसला किया. 

Feb 07, 2025 09:58 (IST)

बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ मुंबई पुलिस का एक्शन

  • बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ मुंबई पुलिस की कार्रवाई जारी है. इस साल 1 जनवरी से लेकर अबतक मुंबई में अवैध रूप से रह रहे 201 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा गया. पुलिस ने बताया कि अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ मुंबई के अलग अलग पुलिस स्टेशन में 131 FIR दर्ज की गई है.
  • इस साल अबतक 20 बांग्लादेशियों को बांग्लादेश में डिपोर्ट किया गया है, जिनमे से 7 ऐसे बांग्लादेशी है. जिन्हें जब पकड़ा गया, उनके पास से बांग्लादेशी दस्तावेज मिले थे. उनके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज नही किया सीधे बांग्लादेश डिपोर्ट कर दिया. पिछले एक साल  में 217 बांग्लादेशियों के खिलाफ करवाई की गई थी.

Feb 07, 2025 09:52 (IST)

बिहार एनडीए के सांसद अबसे थोड़ी देर बाद ही पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे

बिहार एनडीए के सांसद अबसे थोड़ी देर बाद ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे और उनका धन्यवाद देंगे इस तरीके से बजट में बिहार को कई सौगातें दी गई है.

Feb 07, 2025 09:32 (IST)

महाकुंभ में 6 फरवरी तक 39.74 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने किया स्नान

प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के दौरान श्रद्धालु त्रिवेणी संगम पर पावन स्नान के लिए पहुंच रहे हैं. उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के अनुसार 6 फरवरी तक 39.74 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने महाकुंभ के दौरान अब तक पावन स्नान किया है.

Feb 07, 2025 09:25 (IST)

दिल्ली स्कूल बम धमकी पर क्या अपडेट

दिल्ली में एक बार फिर एक ईमेल ने हड़कंप मचा दिया, ईमेल के जरिए स्कूलों को उड़ने की धमकी दी गई है. पूर्वी दिल्ली के अहलकोन इंटरनेशनल स्कूल को भी धमकी भरा ईमेल मिला. जिसमें स्कूल को बम से उड़ने की धमकी दी गई. आज जैसे ही यह मेल स्कूल प्रशासन को मिला वैसे ही स्कूल प्रशासन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. इसके बाद सभी स्टूडेंट को मैसेज और कॉल के जरिए स्कूल ना आने की सलाह दी गई. हालांकि अभी तक पुलिस को कोई भी संदिग्ध चीज स्कूल के अंदर नहीं मिली है.

Feb 07, 2025 09:21 (IST)

आम आदमी पार्टी के सभी 70 उम्मीदवारों की बैठक आज

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले आज आम आदमी पार्टी के सभी 70 उम्मीदवारों की बैठक होगी, जिसमें नतीजों के दिन पार्टी की तैयारियों और विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोपों पर चर्चा होगी. 

Feb 07, 2025 08:59 (IST)

सैफ अली खान हमले मामले में आया ये अपडेट

मुंबई पुलिस सूत्रो की जानकारी के मुताबिक सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी शरीफुल इस्लाम के फिंगरप्रिंट के जांच के लिए जो सैंपल भेजे गए थे,उनमें से कुछ की रिपोर्ट आ गई है. रिपोर्ट में कुछ फिंगरप्रिंट मैच हो गए हैं. हालांकि फिलहाल पुलिस फाइनल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

Feb 07, 2025 08:37 (IST)

दिल्ली एनसीआर के स्कूलों में बम धमकी

दिल्ली एनसीआर के स्कूलों में बम की फिर से अफवाह फैली है. दिल्ली और नोएडा के स्कूलों को फिर से धमकी भरा संदेश मिला है. एसओपी का पालन किया जा रहा है और जांच शुरू हो गई है.

Feb 07, 2025 08:04 (IST)

डोडा जिले के भद्रवाह में पर्यटकों ने उठाया बर्फबारी का लुत्फ

जम्मू-कश्मीर: डोडा जिले के भद्रवाह में ताजा बर्फबारी ने मौसम काफी सुहावना बना दिया है. यहां पहुंच रहे पर्यटक भी बर्फबारी का जमकर लुत्फ ले रहे हैं.

Feb 07, 2025 07:46 (IST)

दिल्ली के चुनाव नतीजों से पहले बीजेपी ने की समीक्षा बैठक

चुनाव नतीजों से पहले बीजेपी ने गुरुवार को समीक्षा बैठक की. दिल्ली बीजेपी का अनुमान है कि उसे 50 से ज़्यादा सीटें मिलेंगी और दिल्ली में सरकार बनाएगी. बीजेपी का मानना है कि दिल्ली सरकार के भ्रष्टाचार, दिल्ली में फैली अव्यवस्था और केजरीवाल की सरकार चलाने में नाकामी की वजह से बीजेपी को हर वर्ग का वोट मिला है. दिल्ली बीजेपी आफिस में दिल्ली के प्रभारी बैजयंत पांडा, सह प्रभारी अतुल गर्ग , प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और सभी सांसद मौजूद थे.

Feb 07, 2025 07:42 (IST)

पटना में दो दरोगा घूस लेते गिरफ्तार

पटना में दो दरोगा घूस लेते गिरफ्तार कर लिया गया है. पटना के रूपसपुर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक फिरदौस आलम और पुलिस अवर निरीक्षक रंजीत कुमार को घूस लेते निगरानी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों ₹50000 घूस ले रहे थे, निगरानी की टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

Feb 07, 2025 06:55 (IST)

तमिलनाडु: लड़की के यौन उत्पीड़न और किडनैपिंग मामले में पुलिस का एक्शन

तमिलनाडु के चेंगलपट्टू में 18 वर्षीय लड़की का अपहरण करने और चलते ऑटो में उसका यौन उत्पीड़न करने के आरोप में 3 लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले की जांच जारी है

Featured Video Of The Day
Bihar: तनिष्क ज्वेलरी शॉप में भारी लूटपाट, कैमरे में कैद बेखौफ बदमाशों ने यूं दिया लूट को अंजाम
Topics mentioned in this article