3 years ago
नई दिल्ली:

Rahul Gandhi ED summons: कांग्रेस नेता राहुल गांधी फिर से पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय ऑफिस पहुंच गए हैं. इससे पहले, पूछताछ का एक दौर खत्‍म होने के बाद राहुल, अस्पताल में भर्ती अपनी मां सोनिया गांधी से मिलने के लिए पहुंचे थे. दूसरी तरफ, राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी ने तुगलक रोड थाने जाकर कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की थी. धन शोधन के मामले में राहुल गांधी  आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुए थे. ईडी दफ्तर से पहले राहुल गांधी कांग्रेस के कार्यालय गए थे. उनके साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी भी कांग्रेस दफ्तर पहुंची थी. यहां से पार्टी के कई नेताओं के साथ इन्होंने मार्च निकाला था. दरअसल, राहुल ईडी कार्यालय तक जाने के लिए कांग्रेस मुख्यालय से थोड़ी दूर तक पैदल चले. पुलिस ने इस दौरान कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को रोक दिया. सुबह करीब 11 बजे राहुल गांधी का काफिला ईडी कार्यालय पहुंचा. इससे पहले, पार्टी के प्रस्तावित मार्च के मद्देनजर पुलिस ने कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया था और पार्टी मुख्यालय के आसपास धारा 144 लगा दी थी.

मुख्य विपक्षी दल के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ईडी को भाजपा का ‘इलेक्शन मैनेजमेंट डिमार्टमेंट' करार दिया और आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार ने कांग्रेस के ‘सत्याग्रह' को रोकने के लिए नयी दिल्ली के इलाके में अघोषित आपातकाल लगा दिया है.राहुल गांधी की पेशी को देखते हुए कांग्रेस ने देश भर में ईडी कार्यालयों के बाहर ‘सत्याग्रह' का फैसला किया था और दिल्ली में भी बड़े पैमाने पर शक्ति प्रदर्शन की तैयारी कर रखी थी. ईडी ने ‘नेशनल हेराल्ड' से जुड़े कथित धनशोधन के मामले में राहुल गांधी को पूछताछ के लिए बुलाया है.

Here are the Live Updates in National Herald, Rahul Gandhi ED Summon case:

Jun 13, 2022 18:35 (IST)
राजस्‍थान के सीएम अशोक गहलोत और छत्‍तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल तुगलक रोड थाने पहुंचे. जहां, राहुल गांधी से पूछताछ मामले को लेकर प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिए गए  कांग्रेस नेताओं-कार्यकर्ताओं को रखा गया है. 
Jun 13, 2022 18:23 (IST)
विपक्ष के नेताओं के खिलाफ लगातार केस दर्ज किए जा रहे : भूपेश बघेल
छत्‍तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा है, "पिछले 8 वर्षों में केंद्रीय एजेंसियों ने लगातार विपक्ष के नेताओं के खिलाफ केस दर्ज किए हैं. हमें दबाने के लिए लगातार केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है. हम इसका विरोध करते हैं."
Jun 13, 2022 16:08 (IST)
Jun 13, 2022 15:56 (IST)
फिर से ईडी ऑफिस पहुंचे राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी फिर से पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय ऑफिस पहुंच गए हैं.
Jun 13, 2022 15:46 (IST)
राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ खत्‍म
मनी लांड्रिंग मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ खत्‍म हो गई. ईडी अधिकारियों की ओर से राहुल गांधी से कई घंटों तक सवाल पूछे गए. पूछताछ खत्‍म होने के बाद राहुल, गंगाराम अस्‍पताल में भर्ती अपनी मां सोनिया गांधी से मिलने के लिए पहुंचे.
Jun 13, 2022 14:40 (IST)
NSUI के छात्रों ने किया प्रदर्शन
राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में वाराणसी में एनएसयूआई ने प्रदर्शन किया. बीएचयू के सिंह द्वार पर ये प्रदर्शन किया गया.
Advertisement
Jun 13, 2022 14:35 (IST)
लंच के लिए ईडी दफ्तर से निकले राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी लंच के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दफ्तर से निकले हैं. राहुल गांधी आज 11 बजे ईडी दफ्तर पहुंचे थे और करीब तीन घंटों से इनसे पूछताछ हो रही है.
Jun 13, 2022 14:14 (IST)
तुगलक रोड थाने में कांग्रेस नेताओं से मुलाकात करने के बाद प्रियंका गांधी यहां से निकल गई हैं. दरअसल विरोध प्रदर्शन करने के चलते कई सारे कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
Advertisement
Jun 13, 2022 13:51 (IST)
तुगलक रोड थाने पहुंची प्रियंका गांधी
तुगलक रोड थाने में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल व अन्य नेताओं से मिलने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पहुंची हैं. जानकारी के अनुसार पुलिस की धक्का-मुक्की से वेणुगोपाल की तबियत बिगड़ गई थी. प्रियंका गांधी ने तुगलक रोड थाने पहुंच कर के सी वेणुगोपाल जी व अन्य नेताओं का हाल चाल लिया.
Jun 13, 2022 12:38 (IST)
पृथ्वीराज सर्कल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पोस्टर जलाया गया.   पोस्टर जलाने वाले कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
Advertisement
Jun 13, 2022 12:37 (IST)
जांच एजेंसी पर दबाव बनाने के लिए कांग्रेस ऐसा कर रही है: स्मृति ईरानी
बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि देश की राजधानी में भ्रष्टाचार के समर्थन में कांग्रेस पार्टी उतरी है. जो जेल से बेल में हैं, उन्होंने घोषणा की है कि आओ दिल्ली को घेरो क्यों कि हमारा भ्रष्टाचार पकड़ा गया है. जांच एजेंसी पर दबाव बनाने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को बुलाया गया है. 
Jun 13, 2022 12:16 (IST)
"सच्चाई की जीत होगी": रॉबर्ट वाड्रा
रॉबर्ट वाड्रा ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों को 'निराधार' बताते हुए कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसी की कार्रवाई विपक्ष को परेशान करने के लिए है. क्योंकि ये केंद्र से सवाल करती है.
Advertisement
Jun 13, 2022 11:49 (IST)
राहुल गांधी के ED दफ्तर के अंदर जाने के बाद प्रियंका वाड्रा वहां से चले गई हैं. राहुल गांधी अपनी बहन के साथ ED दफ्तर पहुंचे थे. वहीं विरोध प्रदर्शन करने वाले कई सारे कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है. जिनमें रणदीप सुरजेवाला ,हरीश रावत, प्रमोद तिवारी भी हैं.

Jun 13, 2022 11:45 (IST)
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी कई सारे सांसदों के कांग्रेस दफ्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. 
Jun 13, 2022 11:41 (IST)
मध्य प्रदेश: पिंजरे में बंद तोते के साथ किया विरोध प्रदर्शन
कांग्रेस कार्यकर्ता मध्य प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इंदौर में भी प्रदर्शन कर रहे हैं. यहां कार्यकर्ताओं ने पिंजरे में बंद एक तोते और पीएम मोदी की तस्वीर के साथ विरोध प्रदर्शन किया.
Jun 13, 2022 11:24 (IST)
ED दफ्तर पहुंचे राहुल गांधी
राहुल गांधी पार्टी कार्यकर्ताओं संग विरोध मार्च के बाद ED दफ्तर पहुंचे गए हैं. उनके साथ बहन प्रियंका गांधी भी मौजूद हैें.
Jun 13, 2022 10:53 (IST)
कांग्रेस दफ्तर पहुंचे राहुल गांधी
राहुल गांधी कांग्रेस के कार्यालय पहुंच गए हैं. उनके साथ प्रियंका गांधी भी है. कुछ देर बाद यहां से राहुल गांधी पार्टी के अन्य नेताओं के साथ मार्च निकालने वाले हैं. 
Jun 13, 2022 10:44 (IST)
केंद्र सरकार द्वारा की जा रही नफरत की राजनीति: छत्तीसगढ़ CM
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस मुख्यालय पहुंच गए हैं.उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार, सरकारी संस्थाओं के माध्यम से कांग्रेस के नेताओं को डराने की कोशिश कर रही है. हम डरने वाले नहीं हैं. कांग्रेस के कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर केंद्र की सरकार द्वारा की जा रही नफरत और डर की राजनीति को जनता तक पहुंचाएंगे. कांग्रेस, केंद्र सरकार द्वारा बढ़ाई गई महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों को आम जनता तक पहुंचाएगी.
Jun 13, 2022 10:36 (IST)
मोदी सरकार ने अघोषित आपातकाल लगाया : कांग्रेस
कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ''मोदी जी जान लें, सत्याग्रह को कोई नहीं रोक सकता. हम झुकने वाले नहीं हैं, हम डरने वाले नहीं है. ये सत्य के लिए लड़ाई है. ये लड़ाई जारी रहेगी.
Jun 13, 2022 10:12 (IST)
कांग्रेस दफ्तर में जमा हो रहे हैं पार्टी के नेता
दिग्विजय सिंह, पी चिदंबरम, जयराम रमेश, सचिन पायलट, मुकुल वासनिक, गौरव गोगोई, राजीव शुक्ला सहित कई नेता कांग्रेस के कार्यालय पहुंच गए हैं. कुछ देर बाद ये नेता राहुल गांधी के साथ मार्च निकालने वाले हैं. 
Jun 13, 2022 09:50 (IST)
इंदौर शहर कांग्रेस प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल, गिरीश जोशी और अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय जांच एजेंसी पर भाजपा सरकार के इशारे पर काम करने  का आरोप लगाया है और कहा है कि ईडी,सीबीआई सब भाजपा के तोते के रूप में काम कर रही हैं.
Jun 13, 2022 09:19 (IST)
इस वजह से पुलिस ने नहीं दी मार्च की परमिशन
पुलिस ने मार्च की परमिशन नहीं दी है. पुलिस का कहना है कि अभी वीवीआइपी मूवमेंट है और दिल्ली का साम्प्रदायिक माहौल ठीक नहीं है. इसलिए परमिशन नहीं दे सकते हैं.
Jun 13, 2022 08:49 (IST)
दिल्ली पुलिस के जवानों को किया गया तैनात
कांग्रेस दफ्तर से लेकर ईडी दफ्तर तक पूरे रुट पर नाकेबंदी और दिल्ली पुलिस के जवान तैनात रहेंगे.
Jun 13, 2022 08:47 (IST)
गोलचक्कर तक पैदल जाएंगे राहुल गांधी : सूत्र
सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी अपने घर से कांग्रेस दफ्तर जाएंगे. उनके साथ प्रियंका गांधी समेत 200 कांग्रेस सांसद और नेता मान सिंह गोलचक्कर तक पैदल जाएंगे. इसके बाद राहुल गाड़ी में बैठकर या अकेले ईडी ऑफिस तक जाएंगे.
Jun 13, 2022 08:45 (IST)
ईडी दफ्तर के बाहर लगाई धारा 144
दिल्ली पुलिस ने ईडी दफ्तर के बाहर धारा 144 लगाई है. दफ़्तर के सामने मीडिया को भी जाने की परमिशन नहीं. 

Jun 13, 2022 08:43 (IST)
केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल हो रहा है: कांग्रेस
कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए प्रवर्तन निदेशालय और अन्य केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाती रही है.
Topics mentioned in this article