Delhi Station Stampede : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात ट्रेन में चढ़ने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, जिसकी वजह से भगदड़ मच गई और बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हो गए. घायलों में से 9 की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को लोकनायक जय प्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल सहित अन्य दूसरे अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. LNJP अस्पताल ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. इस नंबर पर फोन कर लोग हादसे में घायल हुए अपने परिजनों की जानकारी ले सकते हैं - 9873617028 और 011 23501207.
Here are updates on New Delhi Railway Station stampede:
कुंभ मेला विशेष ट्रेनें
रेल यात्रियों की सुविधा के लिए और महाकुंभ मेले के दौरान अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए, रेलवे ने नीचे दिए गए विवरण के अनुसार महाकुंभ मेला विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है:-
1. ट्रेन संख्या-04420 नई दिल्ली से प्रयागराज जंक्शन वाया नई दिल्ली-गाजियाबाद-मुरादाबाद-बरेली-लखनऊ-रायबरेली जंक्शन-फाफामऊ जंक्शन 19.00 बजे
2. ट्रेन नंबर-04422 नई दिल्ली से प्रयागराज जंक्शन वाया नई दिल्ली-गाजियाबाद-मुरादाबाद-बरेली-लखनऊ-रायबरेली-फाफामऊ जंक्शन 21.00 बजे
3. ट्रेन संख्या-04424 आनंद विहार टर्मिनल से प्रयागराज जं. वाया गाजियाबाद-मुरादाबाद-बरेली-लखनऊ-रायबरेली-फाफामऊ 20.00 बजे
4. ट्रेन नंबर-04418 नई दिल्ली-दरभंगा जं. निम्नलिखित मार्ग से 15:00 बजे प्रस्थान का शेड्यूल-:
नई दिल्ली-गाजियाबाद-चिपयाना बुजुर्ग-कानपुर-लखनऊ-फापजामऊ-वाराणसी-दीन दयाल उपाध्याय जं.-पाटलिपुत्र जं.-दरभंगा
रेलवे ने 18 मृतकों और 15 घायलों को दिया मुआवज़ा
रेलवे -
1. हादसे में मारे गए 18 लोगों के परिवारजनों को Ex-Gratia के रूप में 180 लाख रुपए की राशि दी गई
2. Grievous Injury वाले तीन यात्रियों को 7.5 लाख रुपया Ex-Gratia के रूप भुगतान किया गया.
3. Simple Injury वाले 12 में से 10 घायल यात्रियों को ₹10 लाख प्रदान किया गया. बाकी 2 घायलों को सहायता राशि (कुल ₹2 लाख) रेलकर्मी पहुंचा रहे हैं.
4. कल 15 घायल यात्रियों में से 11 यात्रियों को उचित चिकित्सा प्रदान करने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
5. रविवार को 17:00 तक चार यात्री अस्पताल में भर्ती रह गए हैं, जिसमें एक घायल यात्री की चिकित्सा लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में और तीन घायल यात्रियों की चिकित्सा लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में की जा रही है.
एलएनजेपी अस्पताल से सभी घायलों को डिस्चार्ज किया गया
सूत्रों के अनुसार, एलएनजेपी अस्पताल से सभी घायलों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. लगभग 15 घायल एलएनजेपी अस्पताल लाए गए थे.
सभी मृतकों की पहचान हुई
मृतकों की पहचान आशा देवी (79), पिंकी देवी (41), शीला देवी (50), व्योम (25), पूनम देवी (40), ललिता देवी (35), सुरुचि (11), कृष्णा देवी (40), विजय साह (15), नीरज (12), शांति देवी (40), पूजा कुमारी (आठ), संगीता मलिक (34), पूनम (34), ममता झा (40), रिया सिंह (सात), बेबी कुमारी (24) और मनोज (47) के रूप में हुई है.
जांच के लिए समिति गठित
रेलवे ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ की घटना की जांच के लिए गठित समिति के दो सदस्यों के नाम घोषित किए हैं. उत्तर रेलवे के प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक नरसिंह देव और उत्तर रेलवे के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त पंकज गंगवार समिति के सदस्य हैं. समिति ने जांच शुरू कर दी है और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की सभी वीडियो फुटेज जुटाने के आदेश दिए हैं.
दिल्ली पुलिस ने शुरू की जांच
दिल्ली पुलिस ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ की घटना की रविवार को जांच शुरू कर दी है. जिसके तहत सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर यह पता लगाया जाएगा कि अफरातफरी क्यों मची.
शवों का किया गया पोस्टमार्टम
आरएमएल हॉस्पिटल के अनुसार चार शवों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. एक शव अभी भी अस्पताल में रखा हुआ है, क्योंकि परिजन अभी अस्पताल नहीं आए हैं. आरएमएल को एलएनजेपी अस्पताल से पोस्टमार्टम के लिए 5 शव सौंपे गए थे. इनमें 4 महिलाएं और 1 पुरुष का था.
भगदड़ के लिए जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी: संजय जायसवाल
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद और पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय जायसवाल ने नई दिल्ली स्टेशन पर मची भगदड़ और उसमें 18 लोगों की मौत को दुखद घटना बताया. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर इस घटना को लेकर जिम्मेदारी भी तय होगी. इस मामले में जो भी दोषी पाए जाएंगे, निश्चित तौर पर उनके खिलाफ कार्रवाई भी होगी.
बबुआ तू कहां चला गया रे... नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ में 12 साल के नीरज की भी हुई मौत, परिजनों की ये पीड़ा तो देखिए जरा
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात को हुई भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में बिहार के 9 लोग शामिल हैं. मरने वालों में वैशाली से चार जबकि समस्तीपुर से पांच लोग शामिल हैं. इस घटना में वैशाली के पातेपुर निवासी संजीव पासवान ने अपने 12 वर्षीय बेटे नीरज को खो दिया है.
Delhi Station Stampede: भगवान मृतकों के परिवार को दुःख सहने की ताकत दे: सांसद उपेंद्र कुशवाहा
नई दिल्ली स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटना पर राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने रविवार को दुख जताया. उन्होंने कहा कि 18 लोगों की मौत हुई है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को शांति मिले. भगवान मृतकों के परिवार को दुःख सहने की ताकत दे.
Delhi Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसा: प्लेटफॉर्म पर लगे CCTV फुटेज सुरक्षित करने के आदेश
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में मची भगदड़ के बाद प्लेटफॉर्म पर लगे CCTV फुटेज को सुरक्षित करने के आदेश दे दिए गए हैं.
किसी ट्रेन का प्लेटफॉर्म नहीं बदला गया था... फिर कैसे मची भगदड़ रेलवे अधिकारी ने बताया
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की शुरुआत 14 और 15 नंबर प्लेटफॉर्म के लिए आने वाली सीढ़ियों पर हुई थी. भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई है. रेलवे की ओर से इस हादसे की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं. उत्तर रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि भगदड़ की शुरुआत 14 और 15 नंबर प्लेटफॉर्म के लिए आने वाली सीढ़ियों पर एक शख्स का पैर फिसलने से हुई थी. रेलवे स्टेशन के एक दुकानदार ने भी बताया कि सबसे ज्यादा भीड़ फुटओवर ब्रिज पर थी और वहीं पर हादसा हुआ, जिसमें कई लोगों की जान चली गई.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिले रेल मंत्री
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ मामले को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मुलाकात की है.
Delhi Station Stampede LIVE: रेल मंत्री कर सकते हैं उच्च स्तरीय बैठक
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई हैय रेलवे की ओर से इस हादसे की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं. इस हादसे को लेकर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रेल भवन में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक कर सकते हैं.
नई दिल्ली स्टेशन पर ऐसी भीड़ आपने शायद ही देखी हो... भगदड़ से पहले का वीडियो आया सामने
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ ने लोगों को हैरान कर के रख दिया है. इस घटना में अबतक 18 लोगों की मौत हो गई है. इस घटना से एक ओर जहां रेलवे प्रशासन पर कई सवाल उठ रहे हैं तो वहीं घटना से कुछ देर पहले का एक वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेशन पर कितनी अधिक भीड़ है और वहां मौजूद सभी लोग हर्षोल्लास के साथ जयकारे लगाते हुए नजर आ रहे हैं. सभी लोग प्रयागराज जाने के लिए उत्साहित दिख रहे हैं लेकिन उन्हें भी कहां अंदेशा था कि कुछ मिनटों में स्टेशन पर भगदड़ मच जाएगी.
बीजेपी ने स्थगित किए राजनीतिक कार्यक्रम
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में हुए हादसे के बाद बीजेपी ने आज सभी राजनीतिक कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा, सांसद और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने आज सभी राजनीतिक आयोजन जैसे कार्यकर्ता अथवा जन अभिनंदन कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं.
बिहार सरकार देगी 2 लाख का मुआवजा
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची दुर्भाग्यपूर्ण घटना में लोगों की हुई मृत्यु पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने बिहार के रहने वाले मृतकों के आश्रितों को दो लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने की भी घोषणा की है. जबकि घायलों को 50 हजार रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष से देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने इस हादसे में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.
दुखद एवं पीड़ादायक:नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ पर अरविंद केजरीवाल
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे पर दुख जाहिर किय है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत बेहद दुखद एवं पीड़ादायक है. ईश्वर उनकी आत्माओं को शांति प्रदान करें. हादसे में जिन परिवारों ने अपनों को खोया उन सभी के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं.
रेलवे ने बताई भगदड़ मचने की वजह
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक दुखद घटना घटी, जो प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 के बीच सीढ़ियों पर हुई. इस घटना में कई यात्री घायल हो गए, जिनमें से कुछ अन्य यात्रियों के गिरने के कारण चपेट में आ गए. जानकारी के अनुसार, प्लेटफॉर्म 14 पर पटना की ओर जाने वाली मगध एक्सप्रेस खड़ी थी, जबकि 15 पर जम्मू की ओर जाने वाली उत्तर संपर्क क्रांति खड़ी थी. घटना उस समय हुई जब फुट ओवर ब्रिज के माध्यम से यात्री प्लेटफॉर्म की तरफ जा रहे थे, और सीढ़ियों पर फिसल कर गिर गए, जिसके कारण अन्य यात्री भी चपेट में आ गए. इस दुर्घटना की गंभीरता को देखते हुए उच्चस्तरीय कमेटी द्वारा जांच की जा रही है.
यात्रियों के सीढ़ी से फिसलने से हुआ बाद हादसा:CPRO
रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) के अनुसार नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के सीढ़ी से फिसलने के कारण भगदड़ मच गई.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से चंद मिनट पहले का वीडियो
CM योगी ने नी दिल्ली रेलवे स्टेशन में मची भगदड़ की घटना पर दुख प्रकट किया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में लोगों की मौत होने पर रविवार को गहरा दुख प्रकट किया. नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात मची भगदड़ में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और 12 से अधिक लोग घायल हो गए. आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हादसे में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को सद्गति, शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.’’
सभी निर्धारित ट्रेनें अपने नियमित कार्यक्रम के अनुसार चल रही हैं
हादसे के बाद रविवार सुबह 06 बजे तक, कुल 71 ट्रेनें चलाई गईं और इन ट्रेनों में 1.60 लाख से अधिक यात्री सवार हुए. वहीं, शनिवार (15 फरवरी) को कुल 339 ट्रेनें चलायी गई और इनमें 14.76 लाख से अधिक यात्रियों ने सफर की. रेलवे ने इस बात की भी पुष्टि की कि सभी निर्धारित ट्रेनें अपने नियमित कार्यक्रम के अनुसार चल रही हैं और विशेष ट्रेनों की व्यवस्था भी की गई है. इसके अलावा, बिना आरक्षण वाली ट्रेनें भी यात्री की मांग के अनुसार चलाई जा रही हैं.
फुटओवर ब्रिज से गिर रहे थे लोग... नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ पर चश्मदीद ने बताई आंखोंदेखी दास्तां
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि भीड़ इतनी अधिक बढ़ गई थी कि उसे नियंत्रित कर पाना मुमकिन नहीं था और इस वजह से अचानक भगदड़ हो गई और धक्का-मुक्की होने लगी. इस वजह से हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़: PM मोदी से लेकर राहुल गांधी तक, जानें इस हादसे पर किसने क्या कुछ कहा
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 13, 14 और 15 पर शनिवार देर रात भगदड़ मच गई. इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई है.वहीं हादसे के बाद रेलवे ने चार विशेष ट्रेनों की व्यवस्था कर प्लेटफॉर्म पर भीड़ का दबाव कम किया. रेलवे ने घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं.
नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ की जांच हुई शुरू
दिल्ली पुलिस ने नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ की घटना की रविवार को जांच शुरू कर दी जिसके तहत सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर यह पता लगाया जाएगा कि अफरातफरी क्यों मची. पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी. नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात भगदड़ मचने से कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और 12 से अधिक लोग घायल हो गए.
'हमारा तो सबकुछ ही...',मीना देवी का दर्द जान पसीज जाएगा आपका कलेजा, पढ़ें नई दिल्ली स्टेशन पर रात में हुआ क्या था
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मचे भगदड़ जैसे हालात में अभी तक 18 लोगों की मौत की खबर है. जबकि बड़ी संख्या में लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. इस घटना के सामने आने के बाद NDTV ने उन अस्पतालों का भी जायजा लिया जहां घायलों को भर्ती कराया गया है. इन्हीं अस्पातल में से एक है LNJP अस्पताल. NDTV ने यहां पहुंच कर मृतकों और घायलों के परिजनों से उनका हाल जाना. उनसे जानने की कोशिश की कि उनके परिजनों ने नई दिल्ली पर हुए हादसे को लेकर क्या कुछ बताया.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसा : इस तरह का यह कोई पहला हादसा नहीं, पहले भी ऐसे हादसों में जान गंवा चुके हैं लोग
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कल रात हुए हादसे ने लोगों को डरा कर रख दिया है लेकिन यह पहली बार नहीं है जब इस तरह से अचानक रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मची हो. इससे पहले भी इस तरह की कई घटनाएं हुई हैं, जैसे पिछले साल दिवाली के आसपास मुंबई के बांद्रा स्टेशन पर हुई थी.
मृतकों के परिजनों को 10 लाख मुआवजा दिया जाएगा
रेलवे ने मुआवजा का ऐलान किया है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे में मारे गए लोगों के परिवार वालों को 10 लाख का मुआवजा दिया जाएगा. जबकि गंभीर घायलों को 2.5 लाख का मुआवजा दिया जाएगा. सामान्य घायल को 1लाख रुपये दिए जाएंगे.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसा दुर्भाग्यपूर्ण: उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पोस्ट कर लिखा, "नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में कई लोगों के हताहत होने की खबर बेहद दुखद है. ईश्वर शोक संतप्त परिवार को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें..."
प्लेटफॉर्म पर एकाएक उमड़ी भीड़ से लेकर मची अफरातफरी तक... नई दिल्ली स्टेशन पर आखिर हुआ क्या, यहां जानें हर अपडेट
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात करीब 10 बजे हुए हादसे में 14 महिलाओं समेत 18 लोगों की मौत हो गई. स्टेशन पर महाकुंभी जाने के लिए भारी भीड़ उमड़ी थी, जिसकी वजह से वहां भगदड़ जैसे हालात बन गए.
घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं: राष्ट्रपति द्रौपदी
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे पर दुख जताया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पोस्ट कर लिखा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में लोगों की मौत के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ. मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं.
रेलवे तथ्यों की जांच करेगा: DCP रेलवे KPS मल्होत्रा
DCP रेलवे KPS मल्होत्रा ने कहा, "...हमने भीड़ का अंदाज़ा लगया था, लेकिन यह घटना बहुत कम समय में घटित हुई... रेलवे द्वारा तथ्यों की जांच की जाएगी... जांच के बाद, हम घटना के पीछे के कारणों का पता लगाएंगे..."
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात 10 बजे मची भगदड़
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ये भगदड़ कल रात 10 बजे के आसपास हुई है. 18 लोगों की मौत हो गई और 9 की हालत गंभीर बताई जा रही है.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ | DCP रेलवे KPS मल्होत्रा ने कहा, "...हमने भीड़ का अंदाज़ा लगया था, लेकिन यह घटना बहुत कम समय में घटित हुई... रेलवे द्वारा तथ्यों की जांच की जाएगी... जांच के बाद, हम घटना के पीछे के कारणों का पता लगाएंगे..."
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 लोगों की मौत, महाकुंभ जाने के लिए उमड़ी थी भीड़
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई. दिल्ली की कार्यवाहक सीएम और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने एलएनजेपी अस्पताल का दौरा किया, जहां घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. उन्होंने घायलों से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में कहा, 'जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई है, उनके परिवारों को सूचित कर दिया गया है.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ | भारतीय वायु सेना (आईएएफ) में एक सार्जेंट और प्रत्यक्षदर्शी, अजीत कहते हैं, "रेलवे स्टेशन पर हमारा एक त्रि-सेवा कार्यालय है. जब मैं अपनी ड्यूटी के बाद लौट रहा था तो मैं नहीं जा सका क्योंकि वहां भारी भीड़ थी... मैंने लोगों को समझाने की कोशिश की और लोगों से बड़ी संख्या में प्लेटफॉर्म पर इकट्ठा होने से बचने की अपील भी की... प्रशासन किसी भी दुर्घटना को रोकने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा था, लेकिन कोई नहीं सुन रहा था... मैंने अपने एक दोस्त की मदद से घायल लोगों की भी मदद की..."
दिल्ली की कार्यवाहक मुख्यमंत्री और AAP नेता आतिशी ने ट्वीट किया, "नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे में महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की दुखद मृत्यु अत्यंत दुखद और हृदय विदारक है. LNJP अस्पताल में पीड़ित परिवारों से मुलाकात की. कई लोग घायल भी हैं, जिनका इलाज चल रहा है. हमारे दो विधायक पीड़ित परिवारों की मदद के लिए अस्पताल में मौजूद हैं..."
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ | दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने LNJP अस्पताल में भर्ती घायलों से मुलाकात की.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ | दिल्ली की कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, "आधिकारिक तौर पर 15 लोग मृत पाए गए हैं, उन्हें मृत स्थिति में ही लाया गया. यह बहुत दुखद घटना है.
देखें वीडियो
LIVE : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटना पर CM योगी ने दुख जताया
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हादसे में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को सद्गति, शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.
कैसे हुआ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसा ? DCP केपीएस मल्होत्रा ने बताया
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ | एनडीआरएफ के कमांडेंट दौलत राम चौधरी कहते हैं, "...स्थिति अब नियंत्रण में है। घायलों को निकाल लिया गया है...हमें स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर भगदड़ की सूचना मिली...हम बचाव अभियान चला रहे हैं..."
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ जाने के लिए उमड़ी भीड़ से मची भगदड़, 15 की मौत
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भीड़ की वजह से बड़ा हादसा, 15 लोगों की मौत,कई घायल. गृह मंत्री अमित शाह ने हादसे पर जताया दुख.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, LNJP अस्पताल से देखिए LIVE रिपोर्ट
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटना पर गृहमंत्री ने दुख जताया
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे के संबंध में रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी व अन्य संबंधित अधिकारियों से बात की. दिल्ली के उपराज्यपाल और दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बात कर सभी को हर संभव सहायता पहुँचाने के निर्देश दिए. इस दुर्घटना में जान गँवाने वाले लोगों के परिवारजनों के प्रति संवेदनाएँ व्यक्त करता हूँ. घायलों को हर संभव उपचार दिया जा रहा है. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ.दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना उस अस्पताल पहुंचे जहां नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में घायल हुए लोगों को भर्ती कराया गया है.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, "नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई घटना चौंकाने वाली है. भगदड़ में लोगों की मौत से मैं बहुत दुखी हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं."
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट किया, "नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई दुर्भाग्यपूर्ण भगदड़ से बहुत दुख हुआ. मेरी प्रार्थना उन सभी लोगों के साथ है जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. पूरी टीम इस दुखद घटना से प्रभावित सभी लोगों की सहायता के लिए काम कर रही है."
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हुए हादसे पर केंद्रीय मंत्री गडकरी ने जताया दुख
गडकरी ने एक्स पर लिखा, 'नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर चौंकाने वाली घटना. भगदड़ में लोगों की मौत से बेहद दुखी हूं. ' शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना.'
दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे हैं
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 15 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. घायलों को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे हैं.
दिल्ली की कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी LNJP अस्पताल जा रहीं
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 15 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. घायलों को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दिल्ली की कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी घायलों से मिलने एलएनजेपी अस्पताल जा रही हैं.
पीएम मोदी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे पर जताया दुख
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से व्यथित हूं. मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल शीघ्र स्वस्थ हों. अधिकारी उन सभी लोगों की सहायता कर रहे हैं जो इस भगदड़ से प्रभावित हुए हैं- PM नरेंद्र मोदी
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे में 15 लोगों की हुई मौत: LNJP
नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ के प्रयागराज स्टेशन पर भी यात्रियों की भारी भीड़, प्रशासन मुस्तैद
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 15 लोगों की मौत के बाद, प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों और विभिन्न प्लेटफार्मों पर प्रशासन मुस्तैद है. प्रयागराज स्टेशन पर भी यात्रियों की भारी भीड़ है. प्लेटफार्म पर रेलवे और यूपी पुलिस मोर्चा संभाले हुए है.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 15 लोगों की मौत, महाकुंभ जाने के लिए उमड़ी थी भीड़
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार शाम महाकुंभ जाने वाली ट्रेन में चढ़ने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, जिसकी वजह से भगदड़ जैसे हालात बन गए और बड़ा हादसा हो गया. इसमें 15 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है, इस हादसे में कुछ लोग बेहोश और 10 लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. एलएनजेपी अस्पताल के चीफ कैजुएल्टी मेडिकल ऑफिसर (Chief Casualty Medical Officer) ने जानकारी दी कि इस हादसे में 3 बच्चों समेत 15 लोगों की मौत हुई है और 10 लोग घायल हुए हैं.दिल्ली: एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, "स्टेशन (नई दिल्ली रेलवे स्टेशन) पर कोई RPF या पुलिस नहीं थी...स्टेशन पर भारी भीड़ थी...30 से अधिक लोग घायल हो गए हैं...मेरे रिश्तेदार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है."
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन: NDRF की एक टीम नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंची.
बेहोश पड़े लोग, हर तरफ बिखरी चप्पलें और कपड़े... जानें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कैसे मची भगदड़?
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात भगदड़ जैसी स्थिति बनने से प्लेटफॉर्म संख्या 14 और 15 पर अफरा-तफरी मच गई. सूत्रों के मुताबिक, इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई. रेलवे पुलिस के मुताबिक-भीड़ अचानक बहुत ज्यादा आ गई, जिस वजह से सफोकेशन जैसी स्थिति बन गई.
रेल मंत्री ने उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं. यात्रियों के लिए चार विशेष ट्रेनें चलाई गई हैं. कुछ और विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की जा रही है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, "नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से दुखद समाचार. रेलवे प्लेटफॉर्म पर भगदड़ के कारण हुई मौतों से मैं बेहद दुखी हूं. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं."
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे में 3 बच्चों समेत 15 लोगों की मौत हो गई, 10 अन्य घायल हैं: मुख्य आकस्मिक चिकित्सा अधिकारी, LNJP अस्पताल
LIVE : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ के चलते बड़ा हादसा, 15 लोगों की मौत की खबर
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार शाम महाकुंभ जाने वाली ट्रेन में चढ़ने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, जिसकी वजह से भगदड़ जैसे हालात बन गए और बड़ा हादसा हो गया. इसमें 15 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है,