19 hours ago

Republic Day 2025:  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रविवार को 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्तव्य पथ पर तिरंगा फहराया और उन्हें 21 तोपों की सलामी दी गई. इसके बाद गणतंत्र दिवस की परेड शुरू की गई. परेड में 'स्वर्णिम भारत, विरासत और विकास' की झलक देखने को मिली. इंडोनेशिया के राष्‍ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो इस साल के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्‍य अतिथि थे. इंडोनेशिया के एक मार्चिंग दल और बैंड ने अपने अनुशासन और राष्ट्रीय गौरव का प्रदर्शन भी गणतंत्र दिवस परेड में किया.

प्रधानमंत्री ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

गणतंत्र दिवस समारोह शुरू होने से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वॉर मेमोरियल जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इस साल  इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो  गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि है. गणतंत्र दिवस परेड में आज विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 16 झांकियां और केंद्रीय मंत्रालयों, विभागों और संगठनों की 15 झांकियां प्रदर्शित की जाएंगी. इतान ही नहीं, परेड में इंडोनेशिया का एक मार्चिंग दस्ता और बैंड का एक दल भी भाग लेगा. सुबियांतो गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने वाले इंडोनेशिया के चौथे राष्ट्रपति होंगे. इंडोनेशिया के पहले राष्ट्रपति सुकर्णो 1950 में भारत के पहले गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि थे.

नाग से लेकर अग्निबाण तक

देश अपनी सैन्य ताकत का प्रदर्शन ब्रह्मोस, पिनाक और आकाश सहित कुछ अत्याधुनिक रक्षा प्रणालियों का प्रदर्शन करेगा. साथ ही, सेना की युद्ध निगरानी प्रणाली ‘संजय' और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की सतह से सतह पर मार करने वाली सामरिक मिसाइल ‘प्रलय' पहली बार परेड में शामिल की जाएगी. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि टी-90 'भीष्म' टैंक, सारथ (पैदल सेना ले जाने वाला वाहन बीएमपी-2), ‘शॉर्ट स्पैन ब्रिजिंग सिस्टम' 10 मीटर, नाग मिसाइल सिस्टम, मल्टी बैरल रॉकेट लांचर सिस्टम ‘अग्निबाण' और ‘बजरंग' (हल्का विशिष्ट वाहन) भी परेड का हिस्सा होंगे. 

परेड सुबह राष्ट्रीय सलामी के साथ शुरू होगी और 90 मिनट तक जारी रहेगी, जो भारत की विरासत और विकास यात्रा को दर्शाएगी. सी-130जे सुपर हरक्यूलिस, सी-295, सी-17 ग्लोबमास्टर, पी-8आई, मिग-29 और एसयू-30 सहित अन्य विमान भी समारोह का हिस्सा होंगे.

परेड का कमांडर कौन

दिल्ली क्षेत्र के जनरल ऑफिसर कमांडिंग, लेफ्टिनेंट जनरल भवनीश कुमार परेड कमांडर होंगे, जबकि परेड सेकेंड-इन-कमान, दिल्ली क्षेत्र के चीफ ऑफ स्टाफ (सीओएस) मेजर जनरल सुमित मेहता होंगे. मेजर जनरल मेहता ने कहा कि इस कार्यक्रम में कई अत्याधुनिक सैन्य साजोसामान और देश की विरासत को दर्शाती जीवंत झांकियों के साथ भारत की सैन्य शक्ति का प्रदर्शन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि दो परमवीर चक्र विजेता (दोनों ही कारगिल युद्ध के नायक) और एक अशोक चक्र विजेता परेड का हिस्सा होंगे. फ्लाईपास्ट में भारतीय वायुसेना के 40 विमान और भारतीय तटरक्षक बल के तीन डोर्नियर विमान शामिल होंगे. अधिकारियों ने बताया कि भारतीय सेना का प्रतिनिधित्व घुड़सवार टुकड़ी, आठ मशीनीकृत टुकड़ियां और छह मार्चिंग दस्ता करेंगे. मार्चिंग दल में ब्रिगेड ऑफ़ द गार्ड्स की टुकड़ियां, जाट रेजिमेंट, गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंट, जेएंडके (जम्मू कश्मीर) लाइट इन्फेंट्री (जेएकेएलआई) रेजिमेंट और इंजीनियर्स कोर की टुकड़ियां शामिल होंगी. कैप्टन रितिका खरेता सेना की सिग्नल कोर की मार्चिंग टुकड़ी की कमांडर होंगी. वह अपनी टुकड़ी की एकमात्र महिला सदस्य हैं और बाकी पुरुष हैं. सिग्नल कोर के जांबाजों द्वारा मोटरसाइकिल पर प्रदर्शन भी किया जाएगा. कैप्टन आशीष राणा इसका नेतृत्व करेंगे और कैप्टन डिंपल सिंह भाटी दूसरी पंक्ति में होंगी.

झांकी का विषय ‘सशक्त और सुरक्षित भारत'

परेड में कई अन्य चीजें भी पहली बार देखने को मिलेंगी, जैसे तीनों सेनाओं (थलसेना, वायुसेना, नौसेना) की झांकी, जो सशस्त्र बलों के बीच ‘‘तालमेल'' को दर्शाएगी. रक्षा मंत्रालय के अनुसार, झांकी में युद्ध के मैदान का परिदृश्य दिखाया जाएगा, जिसमें स्वदेशी अर्जुन युद्धक टैंक, तेजस लड़ाकू विमान और उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर के साथ थल, जल और वायु में समन्वित अभियान का प्रदर्शन किया जाएगा. तीनों सेनाओं की झांकी का विषय ‘सशक्त और सुरक्षित भारत' होगा. रक्षा मंत्रालय के अनुसार, औपचारिक परेड की शुरुआत 300 सांस्कृतिक कलाकारों द्वारा देश के विभिन्न हिस्सों का प्रतिनिधित्व करने वाले वाद्ययंत्रों पर ‘सारे जहां से अच्छा' की धुन बजाकर की जाएगी.अधिकारियों ने बताया कि इसके अलावा, डीआरडीओ ‘रक्षा कवच -बहु-क्षेत्रीय खतरों के खिलाफ बहु-स्तरीय सुरक्षा' विषय पर एक झांकी पेश करेगा.

इन राज्यों की झांकियां

गणतंत्र दिवस परेड के दौरान जिन राज्यों की झांकियां प्रदर्शित होंगी, उनमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, बिहार, झारखंड, गुजरात, त्रिपुरा, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और केंद्र शासित प्रदेशों में दिल्ली और चंडीगढ़ शामिल हैं.

गणतंत्र दिवस परेड... मिनट टू मिनट  

10:05: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय समर स्मारक पर पहुंचेंगे. शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे और 2 मिनट का मौन रखेंगे.
10:17: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सलामी मंच पर
10:19: राष्ट्रपति के अंगरक्षक सलामी मंच के पास
10:20: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और इंडोनेशिया के राष्ट्रपति बग्घी में पहुंचेंगे 
10:29: 21 तोपों की सलामी
10:30: राष्ट्रीय ध्वज का फहराया जाएगा
10:31: "सारे जहां से अच्छा" के धुन पर 120 कलाकार गाएंगे
10:35: परेड कमांडर - लेफ्टिनेंट जनरल भवनीश कुमार आएंगे
10:36: परेड उप कमांडर - मेजर जनरल सुमित मेहता आएंगे
10:38: परम वीर चक्र और अशोक चक्र विजेताओं का सम्मान
10:42: इंडोनेशिया का बैंड और मार्चिंग दस्ता आएगा
10:43: 61 कैवेलरी
10:44: टी 90 टैंक
10:45: नाग मिसाइल सिस्टम
10:46: क्विक रिएक्शन फाइटिंग व्हीकल
10:47: मल्टी बैरल रॉकेट लांचर ग्रैड
10:48: पिनाका मल्टी लांचर रॉकेट सिस्टम
10:49: ब्रह्मोस
10:50: इंटीग्रेटेड बैटल फील्ड सर्विलांस सिस्टम
10:51: शार्ट स्पैन ब्रिजिंग सिस्टम
10:52: आकाश वेपन सिस्टम
10:53: फ्लाई पास्ट: एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर्स
10:54: ब्रिगेड ऑफ द गार्ड्स
10:55: द जाट रेजिमेंट
10:56: द गढ़वाल राइफल्स
10:57: द महार रेजिमेंट
10:58: द जम्मू एंड कश्मीर राइफल्स रेजिमेंट
10:59: कॉर्प्स ऑफ सिग्नल्स
11:00: वेटरन्स की झांकी - 'विकसित भारत की ओर सदैव अग्रसर'
11:01: भारतीय नौसेना
11:02: भारतीय वायुसेना
11:03: भारतीय सशस्त्र सेना (सेना के तीनों अंग)
11:04: डीआरडीओ का रक्षा कवच
11:05: प्रलय 400 किमी रेंज वाला जमीन से जमीन पर मार करने वाला मिसाइल
11:06: असम राइफल्स।
11:07: इंडियन कोस्ट गार्ड
11:08: सीआरपीएफ
11:09: आरपीएफ
11:10: दिल्ली पुलिस
11:11: बीएसएफ का ऊंट दस्ता
11:12: नेशनल कैडेट कोर
11:13: नेशनल सर्विस स्कीम
11:14: मिक्स्ड पाइप्स एंड ड्रम्स बैंड
11:15: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय
11:16: जनजाति कार्य मंत्रालय
11:17: गोवा
11:18: उत्तराखंड
11:19: हरियाणा
11:20: झारखंड
11:21: महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
11:22: गुजरात
11:23: आंध्र प्रदेश
11:24: पंजाब
11:25: नवीन और नवीकरण ऊर्जा मंत्रालय
11:26: ग्रामीण विकास मंत्रालय
11:27: उत्तर प्रदेश महाकुंभ
11:28: बिहार
11:29: वित्तीय सेवाएं विभाग
11:30: मध्य प्रदेश
11:31: मौसम विभाग 
11:32: पशुपालन एवं डेयरी विभाग
11:33: त्रिपुरा
11:34: कर्नाटक
11:35: दिल्ली
11:36: दादर एंड नागर हवेली और दमन एंड दीव
11:37: पश्चिम बंगाल
11:38: चंडीगढ़
11:39: संस्कृति मंत्रालय
11:40: केंद्रीय लोक निर्माण विभाग
11:42: 5000 लोक और आदिवासी कलाकारों का समूह - बिरसा मुंडा के जन्म के 150 साल
11:54: कॉर्प्स ऑफ सिग्नल्स टीम का मोटर साइकिल राइडर डिस्प्ले (डेयर डेविल्स)
11:58: फ्लाई पास्ट: 4 MI 17 V5, 3 MIG 29, 3 अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर, 2 डोर्नियर, 1 N32, 3 डोर्नियर (कोस्ट गार्ड), 1 C-130, 2 C-295, 1 P-8I, 2 सुखोई, 1 C-17, 5 जगुआर, 6 रफाल, 3 सुखोई, 1 रफाल

26 जनवरी क्यों मनाया जाता है?

विविध धर्मों, आस्थाओं और संस्कृतियों के देश भारत में हर दिन कोई न कोई त्योहार मनाया जाता है. हर धर्म में त्योहार मनाने की परंपरा है, लेकिन कुछ त्योहार ऐसे भी हैं, जो प्रत्येक देशवासी के लिए महत्वपूर्ण हैं और पूरे देश में सम्मान और स्नेह के साथ मनाए जाते हैं. 26 जनवरी भी एक ऐसा ही दिन है, ये देश का राष्ट्रीय पर्व है. देश का हर नागरिक चाहे वह किसी धर्म, जाति या संप्रदाय से ताल्लुक रखता हो, इस दिन को राष्ट्र प्रेम से ओतप्रोत होकर मनाता है. इतिहास की बात करें तो इस दिन भारत का संविधान लागू हुआ. भारत को 15 अगस्त 1947 को अंग्रेजों से आजादी तो मिल गई थी, लेकिन 26 जनवरी 1950 को भारत एक संप्रभु लोकतांत्रिक गणराज्य घोषित हुआ. इस दिन राजधानी में कर्तव्य पथ (पहले राजपथ) पर होने वाले मुख्य आयोजन में भारत की सांस्कृतिक झलक के साथ ही सैन्य शक्ति और परंपरागत विरासत की झांकी पेश की जाती है.

देश के इतिहास में 26 जनवरी की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं:-

1556 : मुगल बादशाह हुमायूं की सीढ़ियों से गिरने से मौत.

1930 : ब्रिटिश शासन के अंतर्गत भारत में पहली बार स्वराज दिवस मनाया गया.

1931 : 'सविनय अवज्ञा आंदोलन' के दौरान ब्रिटिश सरकार से बातचीत के लिए महात्मा गांधी को रिहा किया गया.

1950 : स्वतंत्र भारत का संविधान लागू हुआ और भारत को एक संप्रभु लोकतांत्रिक गणराज्य घोषित किया गया. इसके बाद से इस दिन को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाने लगा.

1950 : सी. गोपालाचारी ने भारत के अंतिम गवर्नर जनरल का पद छोड़ा और डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने देश के प्रथम राष्ट्रपति का पद संभाला.

1950 : अशोक स्तंभ को राष्ट्रीय प्रतीक चिह्न के रूप में अपनाया गया.

1950 : फेडरल कोर्ट ऑफ इंडिया, जिसकी स्थापना 1937 में हुई थी, को भारत का उच्चतम न्यायालय बनाया गया.

1957 : जम्मू कश्मीर के भारत की तरफ के हिस्से को औपचारिक रूप से भारत का हिस्सा बनाया गया.

1963 : माथे पर मुकुट जैसी कलगी और खूबसूरत पंखों वाले मोर को राष्ट्रीय पक्षी घोषित किया गया.

1972 : दिल्ली के इंडिया गेट पर राष्ट्रीय स्मारक अमर जवान ज्योति का अनावरण किया गया.

1981 : वायुदूत विमान सेवा की शुरूआत हुई.

1982 : पर्यटकों को रेल के सफर के दौरान शाही और विलासितापूर्ण अनुभव का आनंद दिलाने के लिए भारतीय रेल ने पैलेस ऑन व्हील्स सेवा शुरू की.

2001 : गुजरात के भुज में 7.7 तीव्रता का भीषण भूकंप, हजारों लोग मारे गए.

2008 : गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश की पहली महिला राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने परेड की सलामी ली. एन.आर. नारायणमूर्ति को फ्रांस सरकार के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'द ऑफिसर ऑफ द लीजन ऑफ ऑवर' से सम्मानित किया गया.

पल-पल की LIVE UPDATES यहां जानिए...

Jan 26, 2025 12:49 (IST)

कमांडेंट सोनिया और साधना सिंह का सैल्यूट नारी शक्ति का बना पर्याय... कर्तव्य पथ पर छाईं बेटियां, देखें तस्वीरें

76वें गणतंत्र दिवस समारोह में कर्त्तव्य पथ पर महिलाओं का दमखम देखने को मिला. सहायक कमांडेंट ऐश्वर्या जॉय एम के नेतृत्व में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 148 सदस्यीय महिला मार्चिंग टुकड़ी ने 'नारी शक्ति' का प्रदर्शन किया.  सीआरपीएफ महिला टुकड़ी देश के विभिन्न हिस्सों में उग्रवाद विरोधी, नक्सल विरोधी और कानून व्यवस्था के लिए तैनात इकाइयों से ली गई महिलाओं से बनी है. इसमें देश के सभी हिस्सों से महिला कर्मी शामिल हैं.

Jan 26, 2025 12:38 (IST)

गणतंत्र दिवस समारोह का हुआ भव्य समापन

Jan 26, 2025 12:17 (IST)

संपन्न हुई गणतंत्र दिवस परेड

आज कर्तव्य पथ पर अद्भुत परेड देखने को मिली. कई राज्यों ने झांकियां निकाली. कुल 16 झांकियां निकाली गईंय

Jan 26, 2025 12:15 (IST)

कर्तव्य पथ दिखा 5000 लोक और आदिवासी कलाकारों का ग्रुप

Jan 26, 2025 12:02 (IST)

बिहार की झांकी में दिखाया गया बोधगया

Jan 26, 2025 11:51 (IST)

Republic Day 2025 LIVE: परेड में शामिल नवीनकरण ऊर्जा मंत्रालय की झांकी

Advertisement
Jan 26, 2025 11:41 (IST)

Republic Day 2025 LIVE: परेड में शामिल हुई गोवा की झांकी

Jan 26, 2025 11:40 (IST)

76th Republic Day 2025 LIVE: परेड में दिखी हरियाणा की झांकी

Advertisement
Jan 26, 2025 11:32 (IST)

गणतंत्र दिवस के मौके पर शौर्य और संस्कृति का दिखा अटूट संगम, देखें तस्वीरें

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रविवार को 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्तव्य पथ पर तिरंगा फहराया. ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान गाया गया. राष्ट्रपति मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सहित वहां मौजूद सभी गणमान्य लोगों ने झंडे को सलामी दी. इंडोनेशिया के राष्‍ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो इस साल के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्‍य अतिथि हैं. इसके साथ ही वह विश्व के उन चुनिंदा नेताओं की सूची में शुमार हो गए जिन्होंने पिछले सात दशकों में देश के सबसे बड़े समारोह की शोभा बढ़ाई है.

Jan 26, 2025 11:22 (IST)

Republic Day Parade LIVE: कर्तव्य पथ पर पहली अखिल भारतीय ऑल क्लास रेजिमेंट ब्रिगेड ऑफ़ द गार्ड्स

Advertisement
Jan 26, 2025 11:09 (IST)

Republic Day Parade LIVE Updates: परेड में सेना की टुकड़ी 61 कैवलरी, दुनिया की एकमात्र हॉर्स कैवेलरी रेजिमेंट

Jan 26, 2025 11:03 (IST)

Republic Day Parade LIVE Updates: कर्तव्य पथ पर 'बद्री विशाल की जय' उद्घोष के साथ गढ़वाल राइफल्स के जवा

Advertisement
Jan 26, 2025 11:02 (IST)

Jan 26, 2025 11:02 (IST)

Republic Day 2025 LIVE Updates: कर्तव्य पथ पर इंडोनेशिया राष्ट्रीय सशस्त्र बल का मार्चिंग दस्ता

Jan 26, 2025 11:01 (IST)

परेड सुबह राष्ट्रीय सलामी के साथ शुरू हुई और 90 मिनट तक जारी रहेगीय परेड भारत की विरासत और विकास यात्रा को दर्शाया जा रहा.

Jan 26, 2025 10:59 (IST)

Republic Day 2025 Parade LIVE: कर्तव्य पथ पर दिखा इंडोनेशियाई सेना का दस्ता

परेड कमांडर और दिल्ली क्षेत्र के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल भवनीश कुमार ने परेड का नेतृत्व किया, इसके बाद परेड सेकेंड-इन-कमांड और चीफ ऑफ स्टाफ, मुख्यालय दिल्ली क्षेत्र मेजर जनरल सुमित मेहता ने परेड का नेतृत्व किया.

Jan 26, 2025 10:50 (IST)

Republic Day Parade LIVE: कर्तव्य पथ पर दिखा टैंक T-20 भीष्म

Jan 26, 2025 10:49 (IST)

Republic Day Parade LIVE: संगीत वाद्ययंत्रों के साथ हेराल्डिंग 300 प्रतिभाशाली कलाकारों का समूह

Jan 26, 2025 10:48 (IST)

Republic Day 2025 LIVE: कर्तव्य पथ पर वायुसेना का शौर्य, आसमान से बरसे फूल

Jan 26, 2025 10:40 (IST)

Republic Day Wishes: अक्षय कुमार से अनुपम खेर तक, फिल्मी सितारों ने दी गणतंत्र दिवस की बधाई

देश भर में आज गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. फिल्म जगत के तमाम सितारों ने सोशल मीडिया के जरिए प्रशंसकों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी. सितारों को बधाई देने वाले कलाकारों की सूची में अनुपम खेर, अक्षय कुमार का नाम भी शामिल है. अनुपम खेर, अक्षय कुमार, सिद्धार्थ मल्होत्रा, सुनील शेट्टी, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी समेत फिल्म जगत के अन्य सितारों ने प्रशंसकों को गणतंत्र दिवस की बधाई देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया.

Jan 26, 2025 10:38 (IST)

Republic Day Parade LIVE: कर्तव्य पथ पर आसमान से बरसे फूल

कर्तव्य पथ पर आसमान से फूल बरसाए गए.

Jan 26, 2025 10:37 (IST)

Republic Day 2025 Parade LIVE: कर्तव्य पथ शुरू हुई गणतंत्र दिवस की परेड

कर्तव्य पथ गणतंत्र दिवस की परेड शुरू हो गई है.

Jan 26, 2025 10:33 (IST)

76th Republic Day India LIVE: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने फहराया तिरंगा

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कर्तव्य पथ पर फहराया तिरंगा

Jan 26, 2025 10:28 (IST)

Republic Day 2025 LIVE: कर्तव्य पथ पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कर्तव्य पथ पहुंच गईं है. थोड़ी ही दरे में वो तिरंगा फहराएंगी . साथ ही उन्हें 21 तोपों की सलामी दी जाएगी.

Jan 26, 2025 10:14 (IST)

Republic Day Parade LIVE: 10.30 बजे शुरू होगी परेड

गणतंत्र दिवस की परेड आज 10.30 बजे शुरू होगी. पीएम मोदी वॉर मेमोरियल में श्रद्धांजलि देने के बाद कर्तव्य पथ पर पहुंच गए हैं.

Jan 26, 2025 10:07 (IST)

LIVE Republic Day 2025: गृहमंत्री अमित शाह ने देशवासियों को दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

देशभर में आज 76वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है और इस मौके पर गृहमंत्री अमित शाह ने भी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. एक्स पर पोस्ट करते हुए अमित शाह ने लिखा, "समस्त देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ. गणतंत्र दिवस भारत के संवैधानिक मूल्यों के प्रति आस्था, सामाजिक समानता के प्रति दृढ़ता और लोकतंत्र के प्रति समर्पण का प्रतीक है. इस शुभ अवसर पर मैं सभी स्वतंत्रता सेनानियों और मजबूत गणतंत्र की नींव रखने वाले संविधान निर्माताओं को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. आइए, इस गणतंत्र दिवस पर मोदी जी के विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में बढ़-चढ़कर योगदान देने का संकल्प लें."

Jan 26, 2025 10:07 (IST)

PM Modi at Republic Day:मुख्य सलामी मंच पर पहुंचे पीएम मोदी

Jan 26, 2025 10:01 (IST)

Republic Day: आज कर्तव्य पथ पर दिखेगी देश की ताकत

Jan 26, 2025 09:54 (IST)

Republic Day 2025 : पीएम मोदी ने देशवासियों को दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गणतंत्र दिवस 2025 के मौके पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. पीएम मोदी ने अपनी पोस्ट में संविधान बनाने वालों के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि हमारी विकास यात्रा लोकतंत्र, गरिमा और एकता पर आधारित हो. 

Jan 26, 2025 09:53 (IST)

महाराष्ट्र: RSS प्रमुख मोहन भागवत ने 76वें गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को महाराष्ट्र के ठाणे के भिवंडी में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. आरएसएस के नागपुर महानगर संघचालक राजेश लोया ने भी नागपुर में आरएसएस मुख्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया.

Jan 26, 2025 09:52 (IST)

Republic Day 2025 LIVE Updates: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने गणतंत्र दिवस की दी शुभकामनाएं

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी है. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने एक्स पोस्ट पर लिखा, "हमारे 76वें गणतंत्र दिवस पर सभी देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं.जैसे-जैसे हम अपनी स्वतंत्रता शताब्दी की अंतिम तिमाही में प्रवेश कर रहे हैं, आइए हम राष्ट्र प्रथम के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता के साथ 2047 में विकसित भारत को साकार करने के लिए दृढ़ संकल्पित होकर काम करें. आइए हम सामाजिक सद्भाव, पारिवारिक मूल्यों, पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी भावना और नागरिक कर्तव्यों के अपने सभ्यतागत लोकाचार को पोषित करें। आइए हमारे युवा आशा और संभावना की प्रचलित भावना को अनुकूलित करते हुए इस परिवर्तनकारी यात्रा का नेतृत्व करें.

Jan 26, 2025 09:51 (IST)

76th Republic Day LIVE: ओडिशा के मुख्यमंत्री ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया

Jan 26, 2025 09:46 (IST)

76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया

76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस दौरान लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा, "देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई. आजादी के बाद हमारे लोगों ने ऐसा लोकतंत्र दिया जो दुनिया के लिए मार्गदर्शक है. ये संविधान हमारा जीवंत दस्तावेज है और जीने की राह भी दिखाता है. 

Jan 26, 2025 09:42 (IST)

'मैं भारत को आजादी दिलाने वाले महान सपूतों और शहीदों को नमन करता हूं...': गणतंत्र दिवस के मौके पर बोले CM योगी

देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज ही के दिन 1950 में भारत ने अपना संविधान लागू करते हुए एक संप्रभु, संपन्न, लोकतांत्रिक, गणतंत्र भारत के रूप में अपनी नई यात्रा को प्रारंभ करने का निर्णय लिया था.

Jan 26, 2025 09:25 (IST)

Republic Day 2025: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया

देहरादून में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया.

Jan 26, 2025 09:14 (IST)

भारत को दुनिया में अलग पहचान दिलाने वाले संविधान को कुछ यूं किया गया था तैयार... पढ़िए इसके बनने की पूरी कहानी

एक संप्रभु लोकतांत्रिक गणतंत्र के तौर पर भारत के 75 साल पूरे हो रहे हैं और ये 76वां गणतंत्र दिवस है.गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर होने वाली परेड में देश की पूरी आन बान और शान दिखती है.देश के इतिहास, वर्तमान और भविष्य की शानदार झलक दिखती है.हर क्षेत्र में देश की ताक़त और कामयाबियों का प्रदर्शन किया जाता है.

Jan 26, 2025 09:13 (IST)
Jan 26, 2025 08:59 (IST)

Republic Day 2025: हम सभी संविधान में निहित कर्तव्यों का पालन करने का संकल्प लें : योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को प्रदेशवासियों को 76वें गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए सभी से संविधान में निहित कर्तव्यों का पालन करने का संकल्प लेने का आह्रवान किया. मुख्यमंत्री योगी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “प्रदेशवासियों को 76वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.”

उन्होंने कहा, “यह गौरवशाली पर्व हमारे महान संविधान, लोकतांत्रिक परंपराओं और देश के अमर सपूतों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर है.”

Jan 26, 2025 08:52 (IST)

जब 'दुश्मन' देशों के नेता को भी भारत ने गणतंत्र दिवस पर बनाया था मुख्य अतिथि

गणतंत्र दिवस पर अलग-अलग देशों के राष्ट्राध्यक्षों को बतौर चीफ गेस्ट बुलाने की परंपरा लंबे समय से चली आ रही है. इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो इस बार भारत के 76वें राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे. गणतंत्र दिवस पर बुलाए गए चीफ गेस्ट की सूची काफी लंबी है और इस सूची में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का नाम भी शामिल है. इतना ही नहीं एक वक्त तो ऐसा था जब भारत ने अपने 'दुश्मन' देशों पाकिस्तान और चीन के नेताओं को बतौर चीफ गेस्ट गणतंत्र दिवस के लिए आमंत्रित किया था.

Jan 26, 2025 08:51 (IST)

गणतंत्र दिवस: परेड में होगा सैन्य ताकत और सांस्कृतिक विरासत का प्रदर्शन

भारत के एक संप्रभु लोकतांत्रिक गणराज्य के रूप में रविवार को 75 वर्ष पूरे करने के अवसर पर यहां कर्त्तव्य पथ पर होने वाली परंपरागत परेड के लिए सभी तैयारियों हो गयी हैं. परेड में देश अपनी सैन्य ताकत और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रदर्शन करेगा.

Jan 26, 2025 08:44 (IST)

गणतंत्र दिवस: दिल्ली में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, 70,000 पुलिसकर्मी तैनात

 गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी ‘हाई अलर्ट’ पर है और शहर भर में अर्धसैनिक बलों की 70 से अधिक कंपनियां एवं 70,000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.

Jan 26, 2025 08:43 (IST)

PM Modi Republic Day Greetings: प्रधानमंत्री ने देशवासियों को दी गणतंत्र दिवस की बधाई

भारत आज गणतंत्र दिवस मना रहा है. प्रधानमंत्री ने देशवासियों को राष्ट्रीय पर्व की बधाई देते हुए इसे संविधान के मूल्यों को संरक्षित करने का प्रतीक बताया. प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, "आज हम अपने गौरवशाली गणतंत्र की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं. इस अवसर पर हम उन सभी महान विभूतियों को नमन करते हैं, जिन्होंने हमारा संविधान बनाकर यह सुनिश्चित किया कि हमारी विकास यात्रा लोकतंत्र, गरिमा और एकता पर आधारित हो. यह राष्ट्रीय उत्सव हमारे संविधान के मूल्यों को संरक्षित करने के साथ ही एक सशक्त और समृद्ध भारत बनाने की दिशा में हमारे प्रयासों को और मजबूत करे, यही कामना है."

Jan 26, 2025 05:59 (IST)

Republic Day Celebration LIVE: 600 पंचायत सदस्य भी विशेष अतिथि

पंचायती राज मंत्रालय (एमओपीआर) ने गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए 600 से अधिक पंचायत सदस्यों को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है. इन विशेष अतिथियों को अपने-अपने पंचायतों में प्रमुख योजनाओं के तहत लाभार्थियों की परिपूर्णता पर उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए चुना गया है. इन योजनाओं में हर घर जल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), मिशन इंद्रधनुष, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत), प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री पोषण योजना, पीएम मुद्रा योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना और किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) योजना आदि शामिल हैं. इसमें राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर सम्मानित पंचायत सदस्य भी शामिल हैं, जिन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला और बाल विकास, जल तथा स्वच्छता, जलवायु कार्रवाई जैसे प्रमुख विकासात्मक क्षेत्रों में उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया है. गणतंत्र दिवस पर विशेष आमंत्रित पंचायत सदस्य अपने परिवार के सदस्यों के साथ परेड की भव्यता के साक्षी बनेंगे, जो उनके कर्मक्षेत्र से कर्तव्य पथ तक की यात्रा का प्रतीक है.

Jan 26, 2025 05:19 (IST)

Republic Day 2025 LIVE: आशा वर्कर्स हैं विशेष अतिथि

कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में आशा वर्कर्स को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है. राजस्थान, अलीगढ़, सोनीपत, गुरुग्राम, बहादुरगढ़, राजस्थान, छतरपुर, इटारसी से आशा वर्कर दिल्ली पहुंच गई हैं. कुछ आशा वर्कर राष्ट्रीय राजधानी से भी हैं. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर लगभग 500 आशा वर्कर और उनके परिवार के सदस्य दिल्ली आए हैं.

Jan 26, 2025 05:05 (IST)

Republic Day Traffic Advisory: इन रास्तों से बचें, मेट्रो चलती रहेगी

दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार, परेड मार्ग (जो विजय चौक से लाल किले तक फैला हुआ है) की ओर जाने वाली सड़कों पर डायवर्सन लागू है. विशेष रूप से सी-हेक्सागन क्षेत्र शनिवार रात 9:15 बजे के बाद से ही बंद कर दिया गया है. गणतंत्र दिवस परेड 26 जनवरी को सुबह 10:30 बजे शुरू होगी. परेड विजय चौक, कर्तव्य पथ, सी-हेक्सागन, तिलक रोड और बहादुर शाह जफर रोड से होकर गुजरेगी, जो लाल किले पर समाप्त होगी. सुरक्षा व्यवस्था के तहत, शनिवार को शाम पांच बजे से परेड समाप्त होने तक कर्तव्य पथ सभी वाहनों के लिए बंद रहेगा. इसके अतिरिक्त, रफी मार्ग (रोड), जनपथ और मान सिंह रोड जैसी प्रमुख सड़कों पर शनिवार रात 10 बजे से ट्रैफिक प्रतिबंधित है. सी-हेक्सागन क्षेत्र भी रविवार सुबह 9:15 बजे से लेकर तिलक मार्ग पर परेड की समाप्ति तक ट्रैफिक के लिए बंद रहेगा. इसके अलावा, सुबह 10:30 बजे के बाद से तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग और सुभाष मार्ग पर किसी भी प्रकार की आवाजाही की अनुमति नहीं होगी. सड़क पर यात्रा करने वाले लोगों को सलाह दी गई है कि वे अपनी यात्रा पहले से योजना बना लें. परेड के रास्ते के आस-पास के इलाकों से बचें, खासकर सुबह 9:30 बजे से 1:00 बजे तक, ताकि कोई परेशानी न हो. हालांकि, उत्तरी दिल्ली से नई दिल्ली या पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्रियों को विशेष प्रतिबंधों का सामना नहीं करना पड़ेगा, लेकिन पुलिस ने संभावित देरी के कारण यात्रा के लिए अतिरिक्त समय देने की सिफारिश की है. गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान सभी स्टेशनों पर मेट्रो सेवाएं सामान्य रूप से चलती रहेंगी.

Featured Video Of The Day
Waqf Bill: सभी पक्षों से राय ली गई है, Delhi Elections की वजह से जल्दबाजी नहीं: Jagdambika Pal