गंगा-यमुना संगम की तरह अनंत संभावनाओं और सामर्थ्य को समेटे है 'काशी-तमिल संगमम': PM मोदी

उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु के बीच 'काशी-कांची' का संबंध जोड़ते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, "दोनों क्षेत्र, संस्कृत और तमिल जैसी विश्व की सबसे प्राचीन भाषाओं के केंद्र हैं. काशी में बाबा विश्वनाथ हैं तो तमिलनाडु में भगवान रामेश्वरम का आशीर्वाद है."

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
पीएम मोदी ने कहा कि काशी का तमिल से बहुत पुराना रिश्ता है.
वाराणसी:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी में 'काशी-तमिल संगमम्' कार्यक्रम में हिस्सा लिया. यहां वो लगभग तीन घंटे रहे और इस दौरान संगीत का भी कार्यक्रम हुआ. इसके अलावा पीएम मोदी ने एक पुस्तक का भी विमोचन किया और फिर अपने भाषण में कहा कि काशी का तमिल से बहुत पुराना रिश्ता है. काशी में अगर बाबा विश्वनाथ हैं तो तमिलनाडु में रामेश्वरम हैं. उन्होंने कहा कि तमिल भाषा सबसे प्राचीन भाषा है, इसे सिर्फ मंदिरों तक ही सीमित रखने की जरूरत नहीं है. अब इसे बड़े फलक तक ले जाने की जरूरत है, जिसके लिए 'काशी-तमिल संगमम्' अब एक बड़ा जरिया बनेगा.

पीएम ने 'काशी-तमिल संगमम्' को गंगा-यमुना के संगम की भांति पवित्र और सामर्थ्यवान बताया. उन्होंने कहा, "विश्व के सबसे प्राचीन जीवंत शहर काशी की पावन धरती पर आप सभी को देखकर आज मन बहुत प्रसन्न हो गया है."

महादेव की नगरी काशी में प्रधानमंत्री ने कहा, "हमारे देश में संगमों की बड़ी महिमा, बड़ा महत्व रहा है. नदियों और धाराओं के संगम से लेकर विचारों-विचाराधाराओं, ज्ञान-विज्ञान और समाजों संस्कृतियों के हर संगम को हमने सेलिब्रेट किया है. यह उत्सव वास्तव में भारत की विविधताओं और विशेषताओं का उत्सव है और इसीलिए 'काशी-तमिल संगमम्' अपने आप में विशेष है, अद्वितीय है."

Advertisement

'काशी-तमिल संगमम्' को अनंत संभावनाओं और सामर्थ्य से युक्त बताते हुए उन्होंने कहा, "आज हमारे सामने एक ओर पूरे भारत को अपने आप में समेटे हमारी सांस्कृतिक राजधानी काशी है, तो दूसरी ओर, भारत की प्राचीनता और गौरव का केंद्र, हमारा तमिलनाडु और तमिल संस्कृति है. गंगा-यमुना के संगम जैसा पवित्र यह संगमम अनंत संभावनाओं और सामर्थ्य को समेटे हुए है."

उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु के बीच 'काशी-कांची' का संबंध जोड़ते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, "दोनों क्षेत्र, संस्कृत और तमिल जैसी विश्व की सबसे प्राचीन भाषाओं के केंद्र हैं. काशी में बाबा विश्वनाथ हैं तो तमिलनाडु में भगवान रामेश्वरम का आशीर्वाद है. काशी और तमिलनाडु दोनों शिवमय हैं. एक स्वयं में काशी है, तो तमिलनाडु में दक्षिण काशी है. 'काशी-कांची' के रूप में दोनों की सप्तपुरियों में अपनी महत्ता है."

Advertisement

इस एक महीने लंबे आयोजन के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने काशी और तमिलनाडु के सभी लोगों के साथ-साथ काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) और आईआईटी, मद्रास की प्रशंसा की.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Lucknow Breaking: बैंक से 30 लॉकरों को उड़ाने वाले गैंग के साथ एनकाउंटर | UP News
Topics mentioned in this article