दिल्ली में न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस, अगले दो दिन हल्की बारिश की संभावना

आईएमडी के मुताबिक, सुबह आठ बजकर 30 मिनट पर सापेक्षिक आर्द्रता 76 प्रतिशत रही. आईएमडी के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

दिल्ली में शुक्रवार सुबह तेज धूप रही और न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से एक डिग्री अधिक है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. आईएमडी के मुताबिक, सुबह आठ बजकर 30 मिनट पर सापेक्षिक आर्द्रता 76 प्रतिशत रही. आईएमडी के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

दिल्ली में शनिवार और रविवार को बादल छाए रहने तथा हल्की बारिश होने की संभावना है. इन दो दिन में शहर में जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन होना है. विभाग ने प्रगति मैदान के समीप एक अतिरिक्त स्वचलित मौसम केंद्र स्थापित किया है, जो विशिष्ट और वास्तविक समय में मौसम पूर्वानुमान बताएगा.

ये भी पढ़ें : G-20 के दौरान 15 द्विपक्षीय बैठक करेंगे पीएम मोदी, जो बाइडेन और इमैनुएल मैक्रॉन हैं लिस्ट में शामिल

ये भी पढ़ें : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने रूस-यूक्रेन युद्ध पर केंद्र सरकार के रुख का किया समर्थन

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Comedian Asrani Dies At 84 | कॉमेडियन असरानी का 84 वर्ष की उम्र में निधन | BREAKING NEWS