भारतीय टेनिस के दिग्गज खिलाड़ी लिएंडर पेस (Leander Paes) ने तृणमूल कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली है. लिएंडर आज पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की मौजूदगी में गोवा में टीएमसी में शामिल हुए.तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) की ओर से ट्वटिर पर इस बारे में घोषणा करते हुए कहा गया है, 'हम सब एक साथ मिलकर यह सुनिश्चित करेंगे कि देश का हर शख्स लोकतंत्र के उस दिन को देखे जिसका हम 2014 से इंतजार कर रहे हैं. ' लिएंडर ओलिंपिक खेलों की टेनिस एकल स्पर्धा में देश के लिए कांस्य पदक भी जीत चुके हैं.टेनिस के डबल्स मुकाबलों में महेश भूपति के साथ लिएंडर की जोड़ी ने देश को कई बेहतरीन सफलताएं दिलाई हैं.
इससे पहले एक्टर नफीसा अली और मृणालिनी देशप्रभु भी ममता बनजी की मौजूदगी में भी तृणमूल से जुड़ीं.
अमित शाह ने नरेंद्र मोदी को आजादी के बाद सबसे कामयाब प्रधानमंत्री बताया
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: वक्फ पर तकरार भारी, अब फैसले की बारी! | Waqf Bill in Parliament | Muqabla