श्रीनगर में लश्कर आतंकी का सहयोगी 10 लाख रुपये नकद और ड्रग्स के साथ गिरफ्तार

पैसे के अलावा आरोपी के पास से 450 ग्राम हेरोइन, लश्कर के लेटर पैड, मैट्रिक्स शीट और एक बाइक भी बरामद किए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
पुलिस ने करीब 10 लाख रुपये नकद के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
जम्मू और कश्मीर (श्रीनगर):

लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक आतंकवादी सहायक को श्रीनगर में 9 लाख 95 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने जानकारी दी कि फरहान फारूज नाम के आरोपी को मंगलवार को नाका चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया.

श्रीनगर पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी, "लश्कर के एक आतंकी सहयोगी फरजान फारूज, पुत्र फारूज मीर, निवासी पंपोर को एक नाके पर गिरफ्तार किया गया. 9,95,000 रुपये मूल्य की आतंक की आय, 450 ग्राम हेरोइन, लश्कर के लेटर पैड, मैट्रिक्स शीट और बाइक आदि बरामद किया गया. कोठीबाग थाने में यूएपीए व एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में एफआईआर दर्ज किया गया है."

कोटिबाग पुलिस स्टेशन में यूएपीए और एनडीपीएस अधिनियम की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.

Featured Video Of The Day
Chirag Paswan ने Bihar की कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल तो Tejashwi Yadav ने किया पलटवार
Topics mentioned in this article