पुलिस ने करीब 10 लाख रुपये नकद के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
जम्मू और कश्मीर (श्रीनगर):
लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक आतंकवादी सहायक को श्रीनगर में 9 लाख 95 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने जानकारी दी कि फरहान फारूज नाम के आरोपी को मंगलवार को नाका चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया.
श्रीनगर पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी, "लश्कर के एक आतंकी सहयोगी फरजान फारूज, पुत्र फारूज मीर, निवासी पंपोर को एक नाके पर गिरफ्तार किया गया. 9,95,000 रुपये मूल्य की आतंक की आय, 450 ग्राम हेरोइन, लश्कर के लेटर पैड, मैट्रिक्स शीट और बाइक आदि बरामद किया गया. कोठीबाग थाने में यूएपीए व एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में एफआईआर दर्ज किया गया है."
कोटिबाग पुलिस स्टेशन में यूएपीए और एनडीपीएस अधिनियम की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.
Featured Video Of The Day
Top 10 Headlines: Rajya Sabha के Offer पर क्या Chhagan Bhujbal लेंगे बड़ा फैसला? | NCP | Ajit Pawar