Video: हिमाचल प्रदेश में फिर भूस्खलन, शिमला-किन्नौर नेशनल हाईवे हुआ जाम

Himachal Pradesh Landslide : ताजा घटना शिमला के जेओरी इलाके में हुई. पहाड़ों से बड़ी तादाद में मलबा नीचे आने के कारण नेशनल हाईवे जाम हो गया. हालांकि इस घटना में किसी के मारे जाने या नुकसान की कोी खबर नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में भूस्खलन की खबरें (फाइल फोटो)
शिमला:

Shimla Landslide : हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन ( Himachal Pradesh Landslide) की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा घटना शिमला के जेओरी इलाके में हुई. पहाड़ों से बड़ी तादाद में मलबा नीचे आने के कारण नेशनल हाईवे (Kinnaur Shimla National Highway) जाम हो गया. हालांकि इस घटना में किसी जानमाल के नुकसान की कोी खबर नहीं है. रामपुर के एसडीएम और पुलिस टीम को राहत एवं बचाव कार्य में लगाया गया है. इससे पहले हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई जिलों में भी भूस्खलन की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिसमें काफी संख्या में लोग मारे भी गए हैं. 

उत्तराखंड : कारें वापस जाने लगीं, भूस्खलन से बचने के लिए भागने लगे लोग; देखें- VIDEO

पहाड़ी इळाकों में बारिश के मौसम में भूस्खलन यानी लैंडस्लाइड की घटनाएं बढ़ जाती हैं. हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा घटना शिमला के जेओरी इलाके में हुई. पहाड़ों से बड़ी तादाद में मलबा नीचे आने के कारण नेशनल हाईवे जाम हो गया. हालांकि इस घटना में किसी जानमाल के नुकसान की कोी खबर नहीं है. रामपुर के एसडीएम और पुलिस टीम को राहत एवं बचाव कार्य में लगाया गया है. 

Advertisement

VIDEO : हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन ने रोकी नदी की धारा, बनी झील, आसपास के गांवों के लिए खतरे की घंटी

भूस्खलन के बाद शिमला-किन्नौर नेशनल हाईवे को बंद कर दिया गया है.  कुछ दिनों पहले ही शिमला के विकास नगर इलाके में भी ऐसा ही भूस्खलन हुआ था. जबकि लाहौल स्पीति जिले के नालदा गांव में भी चेनाब नदी के पास लैंडस्लाइड की घटना हुई थी. वहीं भूस्खलन की सबसे भयंकर घटना 11 अगस्त को हुई थी.

Advertisement
Advertisement

तब किन्नौर जिले में पहाड़ों से बड़े-बड़े पत्थर सड़क पर खड़े वाहनों को कुचलते चले गए थे. उस हादसे में 25 लोग मारे गए थे, जिनमें से ज्यादातर पर्यटक थे. दुर्घटना की चपेट में एक ट्रक और यात्रियों से भरी हिमाचल रोडवेज की बस आ गई थी. बर किन्नौर से शिमला की ओर जा रही थी.

Advertisement

हिमाचल के किन्नौर जिले की सांगला वैली में 25 जुलाई को भी लैंडस्लाइड हुआ था, जिसमें 9 पर्यटकों की जान चली गई थी. ये सभी टूरिस्ट दिल्ली-एनसीआर के थे. वहीं उत्तराखंड की तोता पहाड़ी में 10 अगस्त को पहाड़ से सड़क पर एक विशालकाय पत्थर गिरा था, लेकिन समय रहते वहां लोग वाहन छोड़कर भाग खड़े हुए. इससे तमाम लोगों की जानें बच गईं. 

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: आज PM ने 1750 Flats की चाभी झुग्गी में रहने वालों को सौंपी | NDTV India