CBI करे लखीमपुर खीरी हिंसा की जांच, वकीलों ने CJI को लिखी चिट्ठी

लखीमपुर खीरी मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. SC ने इस मामले मामले को लेकर प्रधान न्‍यायाधीश (CJI) को चिट्ठी लिखी है. वकील शिवकुमार त्रिपाठी और सीएस पांडा ने चीफ जस्टिस एनवी रमना को पत्र लिखा है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
लखीमपुर घटना की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में सीबीआई से कराने की मांग की गई है
नई दिल्‍ली:

Lakhimpur Kheri violence: लखीमपुर खीरी मामला (Lakhimpur Kheri violence) सुप्रीम कोर्ट  (Supreme Court) पहुंच गया है. SC ने इस मामले मामले को लेकर प्रधान न्‍यायाधीश (CJI) को चिट्ठी लिखी है. वकील शिवकुमार त्रिपाठी और सीएस पांडा ने चीफ जस्टिस एनवी रमना को पत्र लिखा है, इसमें  इन दोनों वकीलों ने इस घटना की न्यायिक जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में सीबीआई से कराने की अपील की है. चिट्ठी में लिखा है कि मीडिया रिपोर्ट्स में भी कहा गया है कि अपनी मांगों को लेकर किसानों का प्रदर्शन शांतिपूर्ण था लेकिन प्रदर्शन पर ऐसी कार्रवाई करना मानवाधिकारों का भी हनन है जो लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर भी आघात है.

लेटर में अपील की गई है कि पूरी घटना की FIR  दर्ज हो और आरोपी मंत्री पुत्र को भी सजा मिले . साथ ही इस मामले में दोषी अधिकारियों और घटना में शामिल मंत्री और उनके रिश्तेदारों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए.याचिका में कहा गया है कम कोर्ट समयबद्ध जांच का आदेश दे, सीबीआई जैसी एजेंसी को भी जांच में शामिल किया जाए और मामले की अपनी निगरानी में उच्च स्तरीय जांच कराए. इसके अलावा केंद्रीय गृहमंत्रालय को FIR दर्ज करने के आदेश जारी किए जाएं. साथ ही इस बर्बर घटना में शामिल मंत्री पर कार्यवाही हो.

- - ये भी पढ़ें - -
* 'किसी की भी आत्मा को झकझोर देगा'- लखीमपुर खीरी का वायरल वीडियो शेयर कर बोले BJP सांसद वरुण गांधी
* रेप पीड़िता की पहचान उजागर का मामला : दिल्ली हाईकोर्ट ने राहुल गांधी को नोटिस जारी करने से किया इनकार
* 'शाहरुख के दर्द में मजे लेने वालों से घृणा...' : आर्यन खान की गिरफ्तारी पर शशि थरूर की नसीहत

Advertisement
Featured Video Of The Day
US Elections 2024: Donald Trump या Kamala Harris, अगले 4 साल White House में किसका राज?
Topics mentioned in this article