लखीमपुर खीरी मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज फिर होगी सुनवाई

CJI एन वी रमना, जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस हिमा कोहली की पीठ सुबह 11 बजे सुनवाई करेगी. कोर्ट ने पिछली सुनवाई के दौरान इसे लेकर यूपी पुलिस पर सवाल उठाए.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
श्याम सुंदर की पत्नी के वकील ने मामले की जांच CBI से कराने की मांग की है
नई दिल्ली:

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में आज शुक्रवार को सुनवाई होगी. CJI एन वी रमना, जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस हिमा कोहली की पीठ सुबह 11 बजे सुनवाई करेगी. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने यूपी पुलिस को फटकार लगाते हुए कहा है कि वो मामले की जांच की निगरानी के लिए किसी दूसरे हाईकोर्ट के रिटायर जज को नियुक्त किया जाएगा. इस बारे में यूपी सरकार को जवाब देना है. अदालत ने साफ किया है कि किसानों को गाड़ी से कुचलने और हत्या के दूसरे मामले की अलग- अलग जांच होगी.

दरअसल, यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में नई स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की है. कोर्ट ने पिछली सुनवाई के दौरान इसे लेकर यूपी पुलिस पर सवाल उठाए. SC ने कहा, 'स्टेटस रिपोर्ट में कुछ भी नया नहीं है. हम जो उम्मीद कर रहे थे वैसा कुछ नहीं है.'सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम किसी दूसरे हाईकोर्ट के रिटायर जज को जांच की निगरानी के लिए नियुक्त करेंगे. 

लखीमपुर खीरी कांड: बैलिस्टिक रिपोर्ट के बाद बढ़ सकती हैं आशीष मिश्रा की मुश्किलें

सुप्रीम कोर्ट ने पूछा था कि 'केवल आरोपी आशीष मिश्रा का ही मोबाइल मिला? बाकी आरोपियों के मोबाइल का क्या हुआ? हमने 10 दिन का समय दिया, लैब की रिपोर्ट भी नहीं आई. यूपी सरकार के लिए पेश हुए वकील हरीश साल्वेने कहा कि हम लैब से संपर्क कर रहे हैं. CJI ने कहा कि सेल टावरों के माध्यम से आप पहचान सकते हैं कि क्षेत्र में कौन से मोबाइल एक्टिव थे, क्या अन्य आरोपी मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं कर रहे थे? जस्टिस सूर्यकांत ने कहा, 'हमें यह कहते हुए दुख हो रहा है कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि एक विशेष आरोपी को 2 एफआईआर को ओवरलैप करके लाभ दिया जा रहा है.' 

Advertisement

लखीमपुर खीरी कांड : जांच में आशीष मिश्रा की राइफल से गोली चलने की हुई पुष्टि

हरीश साल्वे ने कहा कि चश्मदीद गवाह हैं. इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि ये आरोपी घटना स्थल पर थे. सीसीटीवी फुटेज के जरिए साफ होता है, हमने बयान दर्ज करने के लिए गवाहों को बुलाया है. जस्टिस सूर्यकांत ने कहा 'अब कहा जा रहा है कि दो FIR हैं. एक FIR में जुटाए गए सबूत दूसरे में इस्तेमाल किए जाएंगे, एक आरोपी को बचाने के लिए. दूसरी FIR में एक तरह से सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं. दोनों FIR की अलग- अलग जांच हो. इस पर साल्वे ने कहा कि अलग जांच हो रही है. 

Advertisement

गौरतलब है कि श्याम सुंदर की पत्नी के वकील ने मामले की जांच CBI से कराने की मांग की है. इस पर SC ने मृतक श्याम सुंदर की पत्नी के वकील से कहा कि सीबीआई को मामला सौंपना कोई हल नहीं है.

Advertisement

लखीमपुर खीरी हिंसा मामला: जांच में आशीष मिश्रा की राइफल से गोली चलने की पुष्टि

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal Jama Masjid: हिदू पक्ष के दावे के बाद कोर्ट ने कराया सर्वे, पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
Topics mentioned in this article