कुणाल कामरा फर्जी वीडियो क्लिप मामला: NCPCR ने ट्विटर के अधिकारी को समन भेजकर किया तलब

हास्य कलाकार कुणाल कामरा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इसी महीने जर्मनी यात्रा के दौरान उनके सामने देशभक्ति गीत गा रहे एक बच्चे के वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर उसे ट्वीटर पर पोस्ट किया था.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
NCPCR ने ट्विटर के अधिकारी को समन भेजकर तलब किया
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने कॉमेडियन कुणाल कामरा को लेकर कार्रवाई रिपोर्ट जमा नहीं करने पर ट्वीटर को समन जारी किया है. एनसीपीसीआर ने बुधवार को ट्विटर इंडिया के संचार निदेशक को समन भेजकर तलब किया है.

एनसीपीसीआर ने मंगलवार को भेजे गए पत्र में कहा है, ‘‘इस संबंध में एक पत्र आपके कार्यालय को पांच मई को भेजा गया था, जिसमें सात दिनों के भीतर या पत्र प्राप्त होने पर तत्काल शिकायत के संबंध में कार्रवाई की रिपोर्ट (एटीआर) देने को कहा गया. हालांकि, आयोग को अभी तक ऐसा कोई एटीआर नहीं मिला है.''

कॉमेडियन कुणाल कामरा की 'फजीहत', बच्चे का एडिटेड वीडियो शेयर करने पर हुई गर्मागर्म बहस; जानें पूरा मामला

एनसीपीसीआर ने पांच मई को ‘छेड़छाड़' कर तैयार वीडियो ट्वीट करने के लिए कामरा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. एनसीपीसीआर ने अब ट्विटर कम्युनिकेशंस इंडिया के निदेशक को की गई कार्रवाई रिपोर्ट के विवरण के साथ बुधवार को पेश होने के लिए कहा है.

बेंगलुरू में कॉमेडी शो कैंसल होने पर बोले कुणाल कामरा: लगता है मुझे कोरोना का वेरिएंट समझा जा रहा है

दरअसल हास्य कलाकार कुणाल कामरा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इसी महीने जर्मनी यात्रा के दौरान उनके सामने देशभक्ति गीत गा रहे एक बच्चे के वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर उसे ट्वीटर पर पोस्ट किया था.

कामरा ने बच्चे के साथ जर्मनी में पीएम मोदी की बातचीत का कथित वीडियो साझा किया था, लेकिन उन्होंने बच्चे द्वारा गाए गए गीत ‘जन्मभूमि भारत' को महंगाई पर कटाक्ष वाले गाने ‘महंगाई डायन खाए जात है'' से बदल दिया था.

Advertisement

'चुटकुले हकीकत नहीं होते': अवमानना केस में कॉमेडियन कुणाल कामरा का माफी मांगने से इनकार

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Supreme Court On Madrasa: Uttar Pradesh के 16 हजार मदरसे चलते रहेंगे, SC ने दी बड़ी राहत