महाराष्ट्र (Maharashtra) के कोल्हापुर से सड़क दुर्घटना (Kolhapur Road Accident) का एक दर्दनाक और डराने वाला वीडियो सामने आया है. जहां पर एक बेहद तेज रफ्तार कार ने एक चौराहे से गुजर रहे कुछ वाहनों को टक्कर मार दी. यह टक्कर इतनी भीषण थी कि देखने वालों के रौंगटे खड़े हो गए. इस दुर्घटना में कुछ लोग कार से टकराने के बाद हवा में उछलते नजर आए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में कार चालक 72 साल का बुजुर्ग भी शामिल है. वहीं हादसे में दो अन्य लोगों की मौत हुई है और 6 लोग घायल भी हुए हैं.
बिना ट्रैफिक लाइट वाले एक व्यस्त चौराहे पर तेज रफ्तार हुंडई सैंट्रो ने पहले चार दोपहिया वाहनों को टक्कर मारी और फिर एक खड़ी गाड़ी से टकरा गए. यह दुर्घटना कोल्हापुर के साइबर चौक पर आज सुबह हुई. यह भीषण दुर्घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.
वहीं बाइक सवार एक पुरुष और महिला चमत्कारिक ढंग से महज कुछ इंचों की दूरी से दुर्घटना से बच गए, क्योंकि कार उनके वाहन से कुछ ही इंचों की दूरी से निकल गई. सड़क के दूसरे छोर पर खड़े एक वाहन से टकराने से पहले उसने अपने सामने चल रहे वाहनों को टक्कर मार दी.
दुर्घटना के बाद के भयावह दृश्यों में एक आदमी बाइक पर बैठे एक बच्चे को उठा रहा था, जबकि पीछे बैठी महिला को उठने के लिए मदद की जरूरत थी. कम से कम तीन लोग कई फीट दूर जा गिरे और एक आदमी सड़क पर पड़ा हुआ देखा गया.
इस बीच एक खड़े वाहन से टकराने से पहले कार फुटपाथ के बगल में एक खंभे से भी टकरा गई. दुर्घटना के बाद सैंट्रो कुछ सेकंड के भीतर दाहिनी ओर पलट गई. दृश्यों में लोग भीषण कार दुर्घटना के पीड़ितों की मदद के लिए दौड़ते दिख रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो
दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और इस मामले की जांच की जा रही है. वहीं दुर्घटना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
ये भी पढ़ें :
* अभिनेत्री रवीना टंडन नशे में नहीं थीं, झूठी शिकायत की गई दर्ज: मुंबई पुलिस
* Pune Porsche Case : नाबालिग ने पुलिस को बताया वो नशे में था, दुर्घटना याद नहीं : सूत्र
* मध्य प्रदेश के राजगढ़ सड़क हादसे में 13 लोगों की मौत, राष्ट्रपति और सीएम मोहन यादव ने जताया दुख