तेज रफ्तार कार ने चंद सेकेंड में खत्म कर दी 3 जिंदगियां, रौंगटे खड़े कर देगा हादसे का VIDEO

कोल्‍हापुर के साइबर चौक पर भीषण सड़क हादसे का वीडियो सामने आया है, जिसमें एक तेज रफ्तार कार की टक्‍कर से दोपहिया वाहन और उसके चालक उछलते नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कार की टक्‍कर इतनी जबरदस्‍ती थी कि कुछ दोपहिया वाहन सवार उछलते नजर आए.
नई दिल्‍ली:

महाराष्‍ट्र (Maharashtra) के कोल्‍हापुर से सड़क दुर्घटना (Kolhapur Road Accident) का एक दर्दनाक और डराने वाला वीडियो सामने आया है. जहां पर एक बेहद तेज रफ्तार कार ने एक चौराहे से गुजर रहे कुछ वाहनों को टक्‍कर मार दी. यह टक्‍कर इतनी भीषण थी कि देखने वालों के रौंगटे खड़े हो गए. इस दुर्घटना में कुछ लोग कार से टकराने के बाद हवा में उछलते नजर आए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में कार चालक 72 साल का बुजुर्ग भी शामिल है. वहीं हादसे में दो अन्‍य लोगों की मौत हुई है और 6 लोग घायल भी हुए हैं. 

बिना ट्रैफिक लाइट वाले एक व्यस्त चौराहे पर तेज रफ्तार हुंडई सैंट्रो ने पहले चार दोपहिया वाहनों को टक्‍कर मारी और फिर एक खड़ी गाड़ी से टकरा गए. यह दुर्घटना कोल्हापुर के साइबर चौक पर आज सुबह हुई. यह भीषण दुर्घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. 

Advertisement
साइबर चौक पर सोमवार दोपहर को यातायात सामान्य था. सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है कि अचानक दोपहर 2:26 पर तेज रफ्तार सैंट्रो ने दोपहिया वाहनों को टक्कर मार दी, जिससे सवार और पीछे बैठे लोग कई फीट दूर जा गिरे. 

वहीं बाइक सवार एक पुरुष और महिला चमत्कारिक ढंग से महज कुछ इंचों की दूरी से दुर्घटना से बच गए, क्योंकि कार उनके वाहन से कुछ ही इंचों की दूरी से निकल गई. सड़क के दूसरे छोर पर खड़े एक वाहन से टकराने से पहले उसने अपने सामने चल रहे वाहनों को टक्‍कर मार दी.  

Advertisement

दुर्घटना के बाद के भयावह दृश्यों में एक आदमी बाइक पर बैठे एक बच्चे को उठा रहा था, जबकि पीछे बैठी महिला को उठने के लिए मदद की जरूरत थी. कम से कम तीन लोग कई फीट दूर जा गिरे और एक आदमी सड़क पर पड़ा हुआ देखा गया. 

Advertisement

इस बीच एक खड़े वाहन से टकराने से पहले कार फुटपाथ के बगल में एक खंभे से भी टकरा गई. दुर्घटना के बाद सैंट्रो कुछ सेकंड के भीतर दाहिनी ओर पलट गई. दृश्यों में लोग भीषण कार दुर्घटना के पीड़ितों की मदद के लिए दौड़ते दिख रहे हैं. 

Advertisement

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो 

दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और इस मामले की जांच की जा रही है. वहीं दुर्घटना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. 

ये भी पढ़ें :

* अभिनेत्री रवीना टंडन नशे में नहीं थीं, झूठी शिकायत की गई दर्ज: मुंबई पुलिस
* Pune Porsche Case : नाबालिग ने पुलिस को बताया वो नशे में था, दुर्घटना याद नहीं : सूत्र
* मध्य प्रदेश के राजगढ़ सड़क हादसे में 13 लोगों की मौत, राष्ट्रपति और सीएम मोहन यादव ने जताया दुख

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: 'BJP किसी को भी Ticket दे, Okhla में खिलेगा 'कमल'- Dheer Singh Bidhuri
Topics mentioned in this article