कोल्हापुर में लिव-इन पार्टनर ने की युवती की चाकू मारकर हत्या, जानिए विवाद का क्या था कारण

समीक्षा और सतीश, जो शिवाजी पेठ के रहने वाले थे, एक ही ही जगह  काम करते थे और सरनोबतवाड़ी में साथ रह रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुंबई:

महाराष्ट्र के कोल्हापुर शहर के सरनोबतवाड़ी इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही 23 वर्षीय युवती समीक्षा भरत नरसिंहे की उसके ही पार्टनर सतीश यादव ने चाकू मारकर हत्या कर दी. यह घटना कसबा बावड़ा क्षेत्र में हुई, जहां दोनों पिछले कुछ महीनों से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे. पुलिस ने आरोपी सतीश यादव के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. 

समीक्षा और सतीश, जो शिवाजी पेठ के रहने वाले थे, एक ही ही जगह  काम करते थे और सरनोबतवाड़ी में साथ रह रहे थे. सूत्रों के अनुसार, पिछले आठ दिनों से दोनों के बीच शादी को लेकर विवाद चल रहा था. सतीश समीक्षा पर शादी के लिए दबाव बना रहा था, लेकिन समीक्षा ने इससे इनकार कर दिया. इस बात से गुस्साए सतीश ने समीक्षा पर उस समय चाकू से हमला कर दिया, जब वह अपनी सहेली के साथ सरनोबतवाड़ी के कमरे में थी.  हमले में चाकू समीक्षा की पसलियों में जा धंसा, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई.

समीक्षा की सहेली और अन्य लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज शुरू होने से पहले ही उसकी मौत हो गई. गांधी नगर पुलिस ने इस मामले में सतीश यादव के खिलाफ केस दर्ज किया है और उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है.  पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

ये भी पढ़ें- : लाहौर में साथ-साथ, मरियम नवाज से गपशप.. गिरफ्तार हुआ जासूस ज्योति का ये दोस्त जसबीर कौन है

Featured Video Of The Day
Paracetamol Medicine पर Donald Trump के दावे में कितना दम?
Topics mentioned in this article